24 घंटे पहले अपनी धरती सूरज से सबसे ज्यादा अधिक दूरी पर थी. यानी 5 जुलाई को यह पृथ्वी और सूरज के बीच की दूरी करीब 152,100,527 किलोमीटर थी. यानी 15.21 करोड़ किलोमीटर. यह दूरी धरती के केंद्र से सूरज के केंद्र तक की अनुमानित दूरी है. पर क्या धरती से सूरज की दूरी बढ़ने की वजह से गर्मी लग रही थी. क्या पृथ्वी के उत्तरी गोलार्द्ध में तापमान नीचे गिरा था. शायद अमेरिका और कनाडा में तो नहीं. (फोटोःगेटी)
अमेरिका के छह राज्यों में पारा 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था. वॉशिंगटन में 38, बॉयस, इडाहो, मेडफोर्ड, ओरेगॉन में 39, लासवेगस में 42, नेवादा में 43, कैलिफोर्निया के पाल्म स्प्रिंग्स में 44 तक पहुंच गया था. तो धरती की सूरज से दूरी बढ़ने का क्या फायदा हुआ? असल में धरती की सूरज से दूरी बढ़ने और पृथ्वी के मौसम का सीधा लेना-देना नहीं है. धरती का तापमान कई वजहों से बढ़ता-घटता है. पहले यह जानते हैं कि आखिरी धरती सूरज से दूर कैसे हुई? (फोटोःगेटी)
2 जनवरी 2021 की तुलना में 5 जुलाई 2021 को धरती की दूरी सूरज से 50 लाख किलोमीटर ज्यादा थी. 2 जनवरी को धरती सूरज से 7 फीसदी ज्यादा रेडिएंट हीट मिल रही थी. जबकि, 5 जुलाई को 3.3 फीसदी. इस हिसाब से तो गर्मी कम होनी चाहिए थी. लेकिन धरती के नॉर्दन हेमिस्फेयर पर कई स्थानों पर पारा सिर चढ़कर बोल रहा था. (फोटोःगेटी)
Earth is farthest from the sun today https://t.co/uqYz6E1AOi
— Live Science (@LiveScience) July 5, 2021
अगर आप आम इंसान से पूछेंगे कि धरती सूरज के सबसे नजदीक कब जाती है, तब वो कहेगा कि जून, जुलाई या अगस्त के महीने में. क्योंकि इस समय गर्मी बहुत ज्यादा होती है. लेकिन वैज्ञानिक तौर पर धरती के गर्म मौसम का सूरज की दूरी से कोई लेना-देना नहीं है. इसकी वजह है धरती का 23.5 डिग्री कोण पर झुका हुआ होना. इस झुकाव की वजह से यह तय होता है कि सूरज की किरणें धरती को निचले कोण से हिट करेंगी या सीधे. (फोटोःगेटी)
न्यूयॉर्क में समर सोल्सटाइस (Summer Solstice) यानी 20 जून को सूरज से सीधी किरणें आती हैं. लेकिन 21 दिसंबर को होने वाले विंटल सोल्सटाइस (Winter Solstice) पर तीन गुना ज्यादा गर्मी होती है. किसी भी इलाके में पड़ने वाली गर्मी दिन की रोशनी और क्षितिज पर सूरज के कोण पर निर्भर करती है. क्योंकि दिन में भी धरती के आधे हिस्से में अलग-अलग देशों में अलग-अलग तापमान होता है. इसका मतलब ये है कि धरती से सूरज की दूरी का तापमान से कोई संबंध नहीं है.(फोटोःगेटी)
साधारण विज्ञान की भाषा में जब सूरज जुलाई के महीने में धरती से बहुत दूर होता है तब वह गर्मी को कम कर रहा होता है. जबकि, सर्दियों के मौसम यानी दिसंबर में जब वह धरती के नजदीक होता है, तब वह धरती को ज्यादा गर्मी दे रहा होता है. कम से कम यह प्रक्रिया पृथ्वी के उत्तरी गोलार्ध पर देखने को तो मिलता ही है. लेकिन किसी भी देश की गर्मी उसके जमीन के गर्म होने, समुद्री इलाकों के तापमान, प्रदूषण आदि पर भी निर्भर करता है. (फोटोःगेटी)