scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

San Diego में आफत की बारिश, कई जगहों पर Flash Flood ... जनवरी में ऐसा मौसम देख दुनिया हैरान

San Diego Flash Flood Weather
  • 1/9

100 साल के इतिहास में पहली बार कैलिफोर्निया प्रांत के सैन डिएगा काउंटी में इतनी भयानक बारिश हुई कि लगभग सारा शहर डूब चुका है. इस राज्य का उत्तरी इलाका बर्फ की चपेट में है. जबकि दक्षिण का इलाका बाढ़ और फ्लैश फ्लड की चपेट में. (फोटोः रॉयटर्स)

San Diego Flash Flood Weather
  • 2/9

सैन डिएगो में इमरजेंसी घोषित हो चुकी है. जो बारिश यहां पूरे महीने में गिरती थी, वो सोमवार को सिर्फ तीन घंटे में हो गई. जिसकी वजह से फ्लैश फ्लड आया. सड़कों पर नदियां बहने लगीं. गाड़ियां और कारें उनमें बहती देखी गईं. (फोटोः एपी)

San Diego Flash Flood Weather
  • 3/9

कई गाड़ियां ब्रिजों के नीचे जाकर फंस गईं तो कुछ पेड़ों पर जा कर लटक गईं. सोमवार को तीन घंटे में 2.73 इंच बारिश हुई है, जबकि यह इलाका जनवरी में आमतौर पर पूरे महीने में 1.98 इंच बारिश ही देखता है. (फोटोः एपी)

Advertisement
San Diego Flash Flood Weather
  • 4/9

सैन डिएगो काउंटी में हजारों लोगों को बचाया जा रहा है. उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. सिर्फ बारिश का दर्द ही नहीं झेल रहे लोग. समंदर का पानी भी कैलिफोर्निया के इस शहर में घुसा है. (फोटोः एपी)

San Diego Flash Flood Weather
  • 5/9

पिछले तीन दिनों में कैलिफोर्निया का उत्तरी और दक्षिणी इलाका 5 से 9 इंच बारिश बर्दाश्त कर चुका है. ऐसे प्रशांत महासागर में उठने वाले तूफानों की वजह से हो रहा है. ये रेनस्ट्रॉर्म (Rain Storm) हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

San Diego Flash Flood Weather
  • 6/9

अगले 24 घंटे में इन इलाकों में तूफानों से आराम मिलने की उम्मीद है लेकिन अभी और बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई जा रही है. पश्चिम की तरफ से आने वाले तूफान मेक्सिको की खाड़ी की नमी से मिलकर भारी बारिश करवा रहे हैं. (फोटोः एपी)

San Diego Flash Flood Weather
  • 7/9

मिसौरी और जॉर्जिया में अधिक बारिश और थंडरस्टॉर्म आने की आशंका है. बाढ़ की आशंका ह्यूस्टन, लिटिल रॉक, अरकंसास, हंट्सविले, अलाबामा में है. यहां 6 इंच तक बारिश हो सकती है. इसके अलावा बर्फीले तूफानों की आशंका भी लगातार बनी हुई है. (फोटोः एपी)
 

San Diego Flash Flood Weather
  • 8/9

ओक्लाहोमा से इलिनॉय तक बर्फीले तूफान का दर्द झेल रहा है. यहां पर सोमवार को एक से डेढ़ इंच बर्फबारी हुई है. कंसास से मैसाच्युसेट्स में 2 इंच तक बर्फबारी हुई है. फिलहाल इन शहरों और राज्यों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. (फोटोः एपी)

San Diego Flash Flood Weather
  • 9/9

आगे पेंसिलवेनिया, न्यूयॉर्क, हडसन घाटी, उत्तरी न्यू जर्सी, कनेक्टीकट, मैसाच्युसेट्स में भयानक बर्फबारी होने की आशंका है. लोगों को बेवजह घर से निकलने को मना किया गया है. बर्फबारी और बारिश वाले इलाकों में लोगों को यातायात से परहेज करने को कहा गया है. (फोटोः रॉयटर्स) 

Advertisement
Advertisement
Advertisement