scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

संबंध बनाते समय मरने का नाटक करती हैं मकड़ियां, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे

Female spiders play dead
  • 1/10

मकड़ियों द्वारा बनाए गए जाले जितने जटिल होते हैं, उतनी ही जटिल होती है मकड़ियों की दुनिया. मकड़ियों की कुछ प्रजातियों में, सेक्स के बाद नर मादा का शिकार हो जाते हैं. वह उन्हें मारकर खा जाती है. खुद को बचाने की जद्दोजहद में मकड़े भी समय-समय पर आत्मरक्षा का रास्ता खोजते रहते हैं. लेकिन मकड़ियां मकड़ों से ज़्यादा स्मार्ट हैं. खबर ये है कि मकड़ियां संबंध बनाते समय मरने का नाटक करती हैं. (Photo: pexels/egor kamelev)

Female spiders play dead
  • 2/10

एक नए शोध के मुताबिक, फ़नल मकड़ियां (Funnel weaving spiders) सेक्स के दौरान बेहद अजीब व्यवहार करती हैं. संबंध बनाते हुए वे इस तरह दिखाती हैं जैसे वे मर गई हों, ताकि नर को इस बात का डर न रहे कि उसे मकड़ी से कोई खतरा है. क्योंकि सेक्स की प्रक्रिया के तुरंत बाद ही मकड़ी, मकड़े को खा जाती है. (Photo: ed-van-duijn/unsplash)

Female spiders play dead
  • 3/10

इन मकड़ियों को फ़नल वीवर्स (Funnel weavers) और फ़नल वेब स्पाइडर (Funnel web spiders) भी कहा जाता है. ये मकड़ियां पतली होती हैं और तेज़-गति से चलती हैं. ये अपने जाले फ़नल के आकार में बनाती हैं, जिससे सेक्सुअल कानिबलिज़्म (Sexual cannibalism) में आसानी हो, यानी सेक्स के बाद नर को मारकर खाना आसान हो. ऐसे में, सेक्स करना नर के लिए आनंददायक कम, खतरनाक ज़्यादा होता है. (Photo: Getty)

Advertisement
Female spiders play dead
  • 4/10

कुछ प्रजातियों की मकड़ियों ने एक असामान्य व्यवहार विकसित किया है, जिसे सेक्सुअल कैटालेप्सी (Sexual catalepsy) कहा जाता है. इसमें मादा अपने पैरों को मोड़ लेती है और एकदम स्थिर हो जाती है, जैसे कि वह मर गई हो. इससे नर निश्चिंत हो जाते हैं कि अब मादा उनपर अटैक नहीं करेगी और वे संबंध बनाते रहते हैं. (Photo: Getty)

Female spiders play dead
  • 5/10

शोधकर्ताओं के मुताबिक, अब तक यह साफ नहीं हुआ था कि मादा मकड़ियां जानबूझकर खुद को स्थिर कर रही हैं या फिर व्यवहारिक ट्रिगर या कैमिकल क्यू की वजह से नर का इस व्यवहार पर कोई कंट्रोल है. लेकिन अब नतीजे सामने हैं. (Photo: Getty)

Female spiders play dead
  • 6/10

इसे समझने के लिए शोधकर्ताओं ने शोध किया, जिसमें फनल मकड़ियों की सेक्सुअल कैटालेप्सी की तुलना एट्रीजीना एक्यूलेटा (Aterigena aculeata) प्रजाति की मकड़ियों से की गई, ताकि यह पता लग सके कि यह व्यवहार नर द्वारा कंट्रोल किया जा रहा था या फिर मादा द्वारा. इस शोध के नतीजों को हाल ही में करंट जूलॉजी (Current Zoology) जर्नल में प्रकाशित किया गया है. (Photo: Getty)

Female spiders play dead
  • 7/10

शोधकर्ताओं ने ए. एक्यूलेटा मादाओं पर शोध किया और तीन चरणों में ये प्रयोग किया गया. मकड़ियों द्वारा खुद को मृत दिखाने की क्रिया को थानाटोसिस (Thanatosis) भी कहा जाता है. शोधकर्ताओं का मानना है कि अगर सेक्सुअल कैटालेप्सी, थैनाटोसिस से बहुत ज़्यादा मिलती-जुलती होगी, तो हो सकता है कि मादा इसे कंट्रोल कर रही हो. लेकिन अगर यह एनेस्थीसिया की तरह है, तो माना जा सकता है कि इसे नर कंट्रोल कर रहा हो. (Photo: Getty)
 

Female spiders play dead
  • 8/10

नतीजों से पता चला कि सेक्सुअल कैटालेप्सी थैनाटोसिस की तरह ही थी. शोध के सह-लेखक मार्क एल्गर का कहना है कि इस शोध से साफ पता चलता है कि सेक्सुअल कैटालेप्सी मादा कंट्रोल करती हैं और इस तरीके से वे अपने साथी को चुनती हैं. संबंध तभी बनाए जाते हैं जब मादा सेक्सुअल कैटालेप्सी को अंजाम देती है, इसलिए अगर वह ऐसा व्यवहार नहीं करेंगी, तो संबंध बनाने की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ती है. (Photo: Getty)
 

Female spiders play dead
  • 9/10

हालांकि सेक्स के दौरान मादाएं मृत दिखाई दे सकती हैं, लेकिन नर अच्छी तरह से समझते हैं कि वो नाटक कर रही हैं. प्रक्रिया खत्म होने के तुरंत बाद जब नर पीछे हटता है, तो मादा उठ जाती है. एल्गर का कहना है कि फनल मकड़ियों की कई अन्य प्रजातियों में भी सेक्सुअल कैटालेप्सी होती है, लेकिन यह बताना जल्दबाजी होगी कि यह तकनीक बाकी समूह में उसी तरह काम करती है या नहीं. (Photo: Elameleve/Unsplash)

Advertisement
Female spiders play dead
  • 10/10

अप्रैल 2022 में, शोधकर्ताओं ने खुलासा किया था कि फिलोपोनेला प्रोमिनेंस (Philoponella prominens) प्रजाति के मकड़े सेक्स के बाद, तेजी से बाहर आ जाते हैं और मकड़ी का खाना बनने से बच जाते हैं. तेजी से बाहर आने की इस घटना को वैज्ञानिक Post-coital catapult कहते हैं. (Photo: Shichang Zhang)

Advertisement
Advertisement