scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

फ्लोरिडा में अचानक आई जानलेवा बाढ़... कई इलाकों में इमरजेंसी घोषित, देखिए Photos

Florida, Flash Flood, Hollywood
  • 1/9

अमेरिका के फ्लोरिडा के ऊपर ट्रॉपिकल डिस्टर्बेंस ने अचानक से बाढ़ ला दी. फ्लैश फ्लड आया. फ्लोरिडा पूरा डूबा है. दक्षिणी इलाका तो सबसे ज्यादा. यहां पर फ्लैश फ्लड इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. (सभी फोटोः एपी)

Florida, Flash Flood, Hollywood
  • 2/9

फ्लोरिडा के ऊपर आया ट्रॉपिकल डिस्टर्बेंस भारत में आने वाले पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) जैसी ही प्राकृतिक प्रक्रिया है. लेकिन यह कम होती है. इसकी वजह से इतनी भयानक बाढ़ के आने की आशंका कम रहती है. 

Florida, Flash Flood, Hollywood
  • 3/9

बुधवार को इतनी बारिश हुई कि फ्लोरिडा और आसपास के इलाकों में भयानक बाढ़ हो गई. कनाडा में स्टेनले कप गेम्स को रद्द कर दिया गया. मेक्सिको की खाड़ी से उठे इस तूफान का असर फ्लोरिडा तक आया. 
 

Advertisement
Florida, Flash Flood, Hollywood
  • 4/9

इस तरह के मौसम की शुरूआत को हरिकेन सीजन (Hurricane Season) कहा जाता है. इसकी शुरूआत जून में हुई है. लेकिन इस तरह का फ्लैश फ्लड जलवायु परिवर्तन का नतीजा है. ऐसी बाढ़ फ्लोरिडा में कभी नहीं आई. 

Florida, Flash Flood, Hollywood
  • 5/9

दो दिन से हो रही लगातार बारिश के बाद अब भी राहत की कोई उम्मीद नहीं है. अमेरिकी मौसम विभाग का मानना है कि अभी फ्लोरिडा और उसके आसपास और बारिश हो सकती है. 

Florida, Flash Flood, Hollywood
  • 6/9

नेशनल हरिकेन सेंटर ने कहा कि लोगों को सुरक्षित रहने को कहा गया है. अभी ऐसे मौसम की उम्मीद आगे भी है. इतना ही नहीं मियामी वेदर सर्विस ने भी चेतावनी जारी की है. खतरनाक स्थितियों से लोगों को दूर रहने को कहा है. 

Florida, Flash Flood, Hollywood
  • 7/9

मियामी वेदर सर्विस ने एक्स यानी ट्विटर पर कहा कि ये बाढ़ जानलेवा हो सकती है. इसलिए लोग सड़कों से दूर रहें और ऊंचाई वाले स्थानों पर जाने का प्रयास करें. हॉलीवुड और फोर्ट लॉडरडेल में में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. 

Florida, Flash Flood, Hollywood
  • 8/9

इसके बाद इस इमरजेंसी को बढ़ाकर पांच काउंटी में लगा दिया गया. फोर्ट लॉडरडेल में दर्जनों उड़ानें या तो रद्द कर दी गई. या फिर देरी से उड़ीं. सड़कों पर यातायात बंद है. 

Florida, Flash Flood, Hollywood
  • 9/9

मियामी में 6 से 9 इंच और हॉलीवुड में 5 से 7 इंच बारिश हुई है. यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी रोसेस्टील स्कूल के शोधकर्ताओं ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की वजह से हुए इस मौसमी बदलाव की वजह से हम मुसीबत में हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement