scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

कचरे के पहाड़ से बढ़ रहा शहरों का पारा, हवा में ट्रैप हो रही सूरज की गर्मी

Garbage Dump Rising Temperature
  • 1/9

आप किसी भी शहर में जाएं, आपको वहां एक चीज कॉमन दिखेगी. ये है कचरे का ऊंचा पहाड़. या कचरे से पटा पड़ा बहुत बड़ा इलाका. एक नई स्टडी में खुलासा हुआ है कि ये कचरा डंप बड़ी मात्रा में मीथेन निकालते हैं. (फोटोः एएफपी)

Garbage Dump Rising Temperature
  • 2/9

मीथेन की वजह से ग्लोबल वॉर्मिंग और शहरों के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. कार्बन मैपर नाम की संस्था के संस्थापक राइली डुरेन ने कहा कि यह स्टडी अमेरिका के 1200 कचरा डंप पर की गई. (फोटोः एएफपी)

Garbage Dump Rising Temperature
  • 3/9

इससे पता चलता है कि कैसे कचरे के पहाड़ हमारे शहर, राज्य, देश और दुनिया का जलवायु परिवर्तन कर रहे हैं. अभी तक कचरा डंप को लेकर इस तरह की स्टडी नहीं की गई थी. ये आंख खोलने वाला खुलासा है. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Garbage Dump Rising Temperature
  • 4/9

मीथेन उत्सर्जन आमतौर पर तेल और गैस प्रोडक्शन से निकलता है. या फिर मवेशियों से. इन पर तो नजर रखी जा रही थी. कार्बन डॉईऑक्साइड की तरह ही मीथेन भी एक प्रमुख ग्रीनहाउस गैस है. इसकी वजह से दुनिया गर्म हो रही है. (फोटोः गेटी)

Garbage Dump Rising Temperature
  • 5/9

मीथेन आसमान में एक अदृश्य लेयर बना देता है, जिससे सूरज की गर्मी वायुमंडल से बाहर नहीं निकलती. इसकी वजह से गर्मी बढ़ जाती है. मीथेन वायुमंडल में कम समय के लिए ही रुकता है, लेकिन कार्बन डाईऑक्साइड से 80 गुना ज्यादा गर्मी रोकता है. इतनी गर्मी रोकने CO2 को 20 साल लग जाते. (फोटोः एएफपी)

Garbage Dump, Rising Temperature
  • 6/9

एनवायरमेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी का अनुमान है कि अमेरिका में इंसानों की वजह से मीथेन उत्सर्जन बहुत ज्यादा हो रहा है. ये उत्सर्जन अमेरिका में 2.30 करोड़ कारों द्वारा एक साल में होने वाले उत्सर्जन से ज्यादा है. यानी जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वॉर्मिंग की तीव्रता बढ़ जाती है. ज्यादा सूखा देखने को मिल रहा है. (फोटोः पीटीआई)

Garbage Dump, Rising Temperature
  • 7/9

एक दिक्कत ये भी है कि इन कचरा डंप पर काम करने वाले लोगों को मीथेन की वजह से शारीरिक दिक्कतें हो रही हैं. इसके अलावा कचरे के पहाड़ के आसपास का इलाका प्रदूषित रहता है. हवा में जहर घुलता रहता है. (फोटोः एएफपी)

Garbage Dump, Rising Temperature
  • 8/9

कचरा डंप में पड़े जैविक पदार्थ जैसे खाने का कचरा. ये भारी मात्रा में मीथेन निकालते हैं. इसकी वजह से कचरा डंप के चारों तरफ ऑक्सीजन की मात्रा में कमी हो जाती है. इस स्टडी के लिए अमेरिका के 20 फीसदी खुले कचरा डंप की स्टडी की गई है. (फोटोः गेटी)

Garbage Dump, Rising Temperature
  • 9/9

कचरा डंप के अंदर भी भारी मात्रा में मीथेन जमा रहती है, जिसकी वजह से आग लगने का खतरा बढ़ा रहता है. ये आग जल्दी बुझती नहीं है. कई बार तो कई-कई दिनों तक जलती रहती है. कचरा डंप में आग का नजारा अक्सर आपको देखने को मिल जाता है.  (फोटोः पीटीआई)

Advertisement
Advertisement
Advertisement