scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

England: 18 करोड़ साल पुराने विशालकाय 'समुद्री ड्रैगन' का जीवाश्म मिला

Giant Sea Dragon Ichthyosaur
  • 1/9

इंग्लैंड के पूर्वी मिडलैंड्स में जुरासिक काल का ऐसे समुद्री ड्रैगन का जीवाश्म मिला है, जो असल में 18 करोड़ साल पहले धरती पर मौजूद था. इससे पहले यह माना जाता था कि यह कहानियों का एक रहस्यमयी किरदार है. इस जीव का नाम है इच्थियोसॉर (Ichthyosaur). पहली बार ब्रिटेन में इसका काफी हद तक सही सलामत जीवाश्म मिला है. (फोटोः रॉयटर्स)

Giant Sea Dragon Ichthyosaur
  • 2/9

इस जीवाश्म को सबसे पहले पिछले साल फरवरी में लीसेस्टशायर स्थित रुटलैंड वाइल्डलाइफ ट्रस्ट के कंजरवेशन टीम लीडर जो डेविस ने खोजा था. वो उस समय रूटलैंड वाटर बैक के लगून आइलैंड से पानी साफ करवा रहे थे. तभी उन्हें कुछ अजीबो-गरीब शार्क जैसी आकृति दिखाई दी. उसके बाद उसके खनन का काम शुरु किया गया. (फोटोः रॉयटर्स)

Giant Sea Dragon Ichthyosaur
  • 3/9

पिछले साल अगस्त-सितंबर तक बारीकी से खनन कार्य करने के बाद पैलियोटोंबॉयोलॉजिस्ट से इसकी जांच कराई गई. इसकी सार्वजनिक घोषणा इसी हफ्ते की गई है. यह जीवाश्म करीब 33 फीट लंबा है. यानी उसकी नाक से लेकर उसकी पूंछ तक. सिर्फ इसके सिर का हिस्सा ही 6.5 फीट लंबा है. इस जीवाश्म का वजन करीब एक टन है. यानी इस जीव का वजन इससे करीब तीन गुना ज्यादा रहा होगा. (फोटोः एंजलियन वॉटर्स)
 

Advertisement
Giant Sea Dragon Ichthyosaur
  • 4/9

पैलियोंटोलॉजिस्ट और दुनिया के प्रसिद्ध इच्थियोसॉर एक्सपर्ट डॉ. डीन लोमैक्स ने अपने बयान में कहा कि यह सच में एक बड़ी खोज है. ब्रिटेन में ऐसे प्राचीन जीव का जीवाश्म मिलना बेहद दुर्लभ बात है. इससे पता चलता है कि किसी जमाने में यहां पर समुद्र था, जहां पर यह जीव राज करता था. यह ठीक उसी तरह की खोज है जैसे अमेरिका के बैडलैंड्स में टाइरैनोसॉरस रेक्स (Tyrannosaurus rex) की खोज हुई थी. (फोटोःगेटी)

Giant Sea Dragon Ichthyosaur
  • 5/9

इस जीवाश्म को खोजना और उसके बाद इसे बिना नुकसान पहुंचाए इसका खनन करना कोई आसान काम नहीं था. इसके लिए अद्भुत स्तर की विशेषज्ञता की जरूरत होती है. इसके खनन में करीब 14 दिन का समय लगा है. दिन-रात इसकी सुरक्षा के लिए लोग तैनात किए गए. मौसम से बचाया गया. इसके बाद फोटोग्रामेट्री तकनीक की बदौलत इसका थ्रीडी मॉडल बनाया गया. (फोटोःगेटी)

Giant Sea Dragon Ichthyosaur
  • 6/9

डॉ. डीन लोमैक्स और उनकी टीम ने इसे सही तरीके से बाहर निकाला. जल्द ही इसे लेकर किसी साइंटिफिक जर्नल में रिपोर्ट प्रकाशित की जाएगी. इच्थियोसॉर (Ichthyosaur) को पहली बार 19वीं सदी में अंग्रेज पैलियोंटोलॉजिस्ट मैरी एनिंग ने खोजा था. ऐसा माना जाता है कि यह जीव 25 करोड़ से लेकर 9 करोड़ साल पहले समुद्र का शैतान हुआ करता था. यह समुद्र में राज करता था. (फोटोःगेटी)

Giant Sea Dragon Ichthyosaur
  • 7/9

ब्रिटेन में मिले इच्थियोसॉर (Ichthyosaur) का जीवाश्म 18.15 करोड़ साल से लेकर 18.2 करोड़ साल पुराना है. आप अगर इसे डायनासोर बुलाएंगे तो कई पैलियोंटोलॉजिस्ट नाराज हो सकते हैं. क्योंकि वो इसे समुद्री ड्रैगन बुलाते हैं. यह ट्राइएसिक, जुरासिक और क्रिटेशियस काल में रहा है. यह डायनासोरों से अलग समुद्र में पाया जाने वाली छिपकलियों की अलग प्रजाति थी. (फोटोःगेटी)

Giant Sea Dragon Ichthyosaur
  • 8/9

हालांकि इनकी शक्ल थोड़ी से डॉल्फिन और व्हेल जैसी है, लेकिन इनका इवोल्यूशन धीरे-धीरे होता रहा. ये बेहतरीन शिकारी बनते रहे. ये डॉल्फिन जितने समझदार नहीं थे. समुद्री छिपकलियों के एक्सपर्ट डॉ. मार्क इवांस कहते हैं कि इस जीवाश्म का मिलना ब्रिटेन और पूरी दुनिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इससे रुटलैंड और उसके आसपास के इलाकों के लोगों का सम्मान बढ़ेंगा. (फोटोःगेटी)

Giant Sea Dragon Ichthyosaur
  • 9/9

डॉ. मार्क इवांस कहते हैं कि अगर हमारी गणना और जानकारी सही है तो यह टेमनोडोंटोसॉरस ट्राइगोनोडॉन (Temnodontosaurus trigonodon) प्रजाति से जुड़ा इच्थियोसॉर है. क्योंकि इससे पहले इस प्रजाति का कोई जीव इंग्लैंड या उसके आसपास नहीं मिला था. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Advertisement
Advertisement