पुरातत्वविदों को ऑस्ट्रिया में कांस्य युग का एक सोने का 'सूर्य कटोरा' मिला है. ये कटोरा करीब 3000 साल पुराना बताया जा रहा है. इस कटोरे के अंदर की तरफ सूर्य की आकृति बनी है, जबकि बाहर की तरफ खूबसूरत नक्काशी की गई है. जर्मनी की खोजी कंपनी नोवेटस के पुरातत्वविद मिशैल सिप ने बताया कि कटोरे ने निचले हिस्से में सूर्य बना है, जिसके 11 किरणें दिखाई गई हैं. (फोटोः Andreas Rausch/Novetus)
मिशैल सिप ने बताया कि जिस भी कलाकार ने इस कटोरे को बनाया होगा उसने काफी बारीकी से काम किया था. उसने गोल घेरे और बिंदुओं को मिलाकर काम किया है. बाहरी हिस्सा काफी नक्काशीदार है. यह कटोरा बेहद नाजुक है. पूरी तरह से सोने की परत से बना है. ऐसा लगता है कि इसका उपयोग किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में किया जाता रहा होगा. (फोटोः Andreas Rausch/Novetus)
पुरातत्वविदों ने बताया कि प्राचीन यूरोप के समय के ऐसे 30 कटोरे और मिले हैं. लेकिन ऑस्ट्रिया में मिलने वाला यह 'सूर्य कटोरा' बाकी सबसे अलग है. यह अल्पाइन रेंज में मिला दूसरा कटोरा है. यह कटोरा प्राचीन समय में जिन इलाकों में उपयोग किया जाता था, वह जर्मनी, स्कैन्डिनेविया और डेनमार्क कहलाता है. (फोटोः Andreas Rausch/Novetus)
यह सूर्य कटोरा 8 इंच व्यास का है. यह किसी इंसान की हथेली से थोड़ा ही बड़ा है. यह काफी छिछला है. इसकी गहराई सिर्फ 2 इंच है. इस कटोरे को बनाने में 90 फीसदी सोना, 5 फीसदी चांदी और 5 फीसदी तांबे का उपयोग किया गया है. अब वैज्ञानिक यह पता करने में लगे हैं कि उस समय इन धातुओं की खोज इंसानों ने कैसे की, कहां से इन्हें निकाला, उन्हें रिफाइन कैसे किया? (फोटोः Andreas Rausch/Novetus)
मिशैल सिप ने जारी बयान में कहा कि जहां से सूर्य कटोरा मिला, वहीं से सोने के घुमावदार तारों से बने दो ब्रेसलेट भी मिले हैं. कुछ ऑर्गेनिक अवशेष, संभवतः कपड़े और चमड़े के वस्तु भी हैं. इस समय इस कटोरे और अन्य वस्तुओं को खोजने वाली टीम इनकी डीएनए टेस्टिंग कर रही है. ताकि ऑर्गेनिक अवशेषों की सही उम्र और उपयोग आदि पता किया जा सके. (फोटोः Andreas Rausch/Novetus)
सोने का 'सूर्य कटोरा' कांस्य युग के समय में बने एक घर की दीवार के पास मिला. यह कटोरा सोने के तारों में लिपटा हुआ था. मिशैल सिप ने बताया कि ऐसा लगता है कि इसे जानबूझकर इस स्थिति में रखा गया था. ताकि सूर्य से संबंधित किसी पूजा, धार्मिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम में बार-बार इस कटोरे का उपयोग किया जा सके. (फोटोः Andreas Rausch/ Novetus)
सूर्य कटोरे और अन्य अवशेषों को देखकर लगता है कि इस इलाके में तब लिखने की परंपरा की शुरुआत नहीं हुई थी. क्योंकि किसी अवशेष पर किसी भी तरह की भाषा, बोली या शब्दों को नहीं बनाया गया है. ऑस्ट्रिया के Ebreichsdorf कस्बे में हुए खनन में यह प्राचीन अवशेष मिले हैं. खनन के समय करीब इस जगह से 500 कांस्य वस्तुएं मिली हैं. (फोटोःगेटी)
खोजी गई वस्तुओं में चाकू, खंजर, पिन आदि भी शामिल है. यह इलाका किसी जमाने में बड़ दलदल हुआ करता था. लेकिन अभी यह सूखा हुआ है. इसका मतलब ये है कि प्राचीन समय में इस स्थान का उपयोग कबाड़ वस्तुओं को फेंकने के लिए नहीं किया जाता रहा होगा. उस समय यहां पर पानी का स्रोत रहा होगा. जहां पर धार्मिक कार्यक्रमों के बाद वस्तुओं को भेंट स्वरूप फेंका जाता रहा होगा. (फोटोःगेटी)