स्कॉटलैंड (Scotland) के पोर्टोबेलो तट पर 33 वर्षीय माइक अरनॉट 21 नवंबर को टहल रहे थे. तट के किनारे उन्हें एक हरे रंग का विचित्र सा जीव दिखा. एकदम हरे एलियन जैसा. उन्होंने उसकी फोटो ली. वीडियो बनाया. इसके बाद उसे स्कॉटिश वाइल्डलाइफ ट्रस्ट को भेजा. ताकि पता चल सके कि यह कौन सा जीव है. (फोटोः Twitter/rspbminsmere)
स्कॉटिश वाइल्डलाइफ ट्रस्ट के एक्सपर्ट पीच हस्केल ने बताया कि यह एक 'समुद्री चूहा' (Sea Mouse) है. आम तौर पर भूमध्यसागर और अटलांटिक महासागर में मिलता है. इसके बड़े-बड़े रेशे होते हैं. छूने में बेहद नरम होता है.
समुद्री चूहा असल में एक समुद्री कीड़ा है. जो एफ्रोडिटा जीनस (Aphrodita Genus) से संबंध रखता है. इस जीनस का नाम प्राचीन ग्रीस में प्यार की देवी एफ्रोडाइट के नाम पर रखा गया है. क्योंकि इसका आकार महिलाओं के जननांग की तरह दिखता है. (फोटोः Twitter/sarsifa)
समुद्री चूहे की लंबाई 3 से 6 इंच तक हो सकती है. कुछ समुद्री चूहे 12 इंच तक बढ़ जाते हैं. इनकी आंखें नहीं होती. उनकी जगह पर दो फीलर्स (Feelers) होते हैं. जिनसे से चीजों को फील करते हैं. जब ये चलते हैं तो ऐसे लगता है जैसे कोई पानी में पैडल बोट चला रहा हो.
समुद्री चूहा हर्माफ्रोडिटिक (Hermaphroditic) होता है. यानी नर और मादा जननांग एक साथ होते हैं. लेकिन एक समुद्री चूहे से निकले स्पर्म दूसरे चूहे के अंडे को निषेचित करते हैं. इस तरह ये अपनी प्रजनन प्रक्रिया को पूरा करते हैं. (फोटोः Twitter/stevetrewhella)
इनके शरीर पर कांटे जैसे स्ट्रक्चर निकले होते हैं. जो दुश्मन को चेतावनी देने के लिए होते हैं. वैसे तो ये लाल दिखते हैं. लेकिन जब रोशनी पड़ती है या दुश्मन को चेतावनी देते हैं. तब इनका रंग हरा या नीला हो जाता है. यह रंगों का उपयोग करके खुद को बचाने का एक मैकेनिज्म है. (फोटोः Twitter/sussexwildlife)