एक धूमकेतु है, जिसका नाम है 12P/Pons-Brooks. यह हरे रंग का शैतान धूमकेतु (Green Devil Comet) है. फिलहाल तो यह सूरज की तरफ जा रहा है लेकिन जल्द ही धरती की तरफ आएगा. हैरानी की बात ये है कि इसके बर्फीले दिल के चारों तरफ रोशनी का घुमावदार घेरा है. जिसे फोटो ट्रिक से देखा गया. (सभी फोटोः जान एरिक वालेस्टड)
इस हरे शैतानी धूमकेतु का आकार एक शहर के बराबर है. यह इस साल धरती के नजदीक से गुजरेगा. इसे हरा शैतान इसलिए कहा जा रहा क्योंकि इसके चारों तरफ हरे रंग की रोशनी निकल रही है. इसकी चौड़ाई करीब 17 किलोमीटर है. इसके अंदर बर्फ और पत्थर हैं. यह सूरज के चारों तरफ 71 साल में एक चक्कर लगाता है.
इसके केंद्र के चारों तरफ बर्फ, गैस और धूल है. जिसे कोमा कहते हैं. यहां से धूमकेतु के केंद्र में मौजूद पदार्थ धीरे-धीरे बाहर निकलता रहता है. यह धूमकेतु क्रायोवॉल्कैनिक है. यानी जैसे ही सूरज की रोशनी इससे टकराती है, यह बर्फ के फव्वारे उगलता है. जिसे क्रायोमैग्मा कहते हैं. ये फव्वारा ही इसकी लंबी पूंछ बन जाता है.
इस समय यह हरा शैतान धूमकेतु सूरज की रोशनी में कुछ ज्यादा ही चमक रहा है. इसके बारे में पिछले साल चर्चा शुरू हुई, जब जुलाई महीने में यह 69 साल बाद अंतरिक्ष में दिखाई पड़ा. यह हमारे सूरज की तरफ आ रहा है. लगातार विस्फोट कर रहा है. इसमें से बर्फ के ज्वालामुखी फूट रहे हैं.
इसे शैतान इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इसका कोमा लगातार अपना आकार बदल रहा है. इससे पहले इसके सिर पर सींग निकली हुई थी. इसलिए इसे हरा शैतान धूमकेतु बुलाया जा रहा था. लेकिन अब सींग गायब हो चुकी है. कोमा का आकार फिर से बदल चुका है. लेकिन विस्फोट लगातार हो रहा है.
जैसे-जैसे 12पी धूमकेतु सूरज के नजदीक जा रहा है. उसका हरा रंग ज्यादा चमकदार होता जा रहा है. क्योंकि इसके अंदर डाईकार्बन है. यानी दो कार्बन एटम एकदूसरे से चिपके हुए हैं. यह धूमकेतु लगातार अपना आकार बढ़ाता जा रहा है. यानी इसकी पूंछ लंबी होती जा रही है.
9 मार्च 2024 को एस्ट्रोफोटोग्राफर जान एरिक वालेस्टड ने इसकी नई तस्वीरें लीं. जो आप यहां पर देख रहे हैं. तस्वीरें यूरोप के उत्तरी देश नॉर्वे से ली गई थीं. इसके लिए उन्होंने खास तरह के कैमरे और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया. ताकि वो कोमा की स्टडी कर सकें. तभी उन्हें घुमावदार यानी स्पाइरल कोमा दिखाई दिया.