scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

वैज्ञानिकों का दावा- भविष्य में रहस्यमयी Alien बौने ग्रह सेरेस पर रह पाएंगे इंसान

Human can live on Ceres
  • 1/7

वैज्ञानिकों का मानना है कि वो ये बात जानते हैं कि रहस्यमयी एलियन ड्वार्फ प्लैनेट सेरेस (Ceres) पर जीवन संभव है. वह एलियन जीवन को सपोर्ट कर रहा है या भविष्य में कर सकता है. यह सेरेस नाम का बौना ग्रह मंगल और बृहस्पति ग्रह के बीच की एस्टेरॉयड बेल्ट में स्थित है. (फोटोः विकिपीडिया)

Human can live on Ceres
  • 2/7

वैज्ञानिकों को हैरानी इस बात से है कि यह रहस्यमयी एलियन ड्वार्फ प्लैनेट सेरेस (Ceres) इस एस्टेरॉयड बेल्ट के बीच में कैसे पहुंच गया. पुरानी स्टडीज कहती हैं कि इस ग्रह पर नमक भरपूर मात्रा में है. जिसकी वजह से यहां पर भविष्य में किसी समय जीवन संभव जरूर होगा. (फोटोः विकिपीडिया)
 

Human can live on Ceres
  • 3/7

न्यूयॉर्क पोस्ट में प्रकाशित खबर के अनुसार ड्वार्फ प्लैनेट सेरेस (Ceres) अपने आसपास के अन्य ग्रहों से इसलिए भी अलग है क्योंकि यहां पर अमोनिया की मात्रा काफी ज्यादा है. वह भी सतह के ऊपर. आमतौर पर एस्टेरॉयड्स की सतह पर ऐसा कुछ नहीं होता. सौर मंडल से बाहर कुछ ऐसे ग्रह मिले हैं, जिसकी सतह पर अमोनिया मिलता है. लेकिन वह भी उसके निर्माण के शुरुआती समय में. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Human can live on Ceres
  • 4/7

वैज्ञानिकों का मानना है कि ड्वार्फ प्लैनेट सेरेस (Ceres) का निर्माण सौर मंडल के ठंडे इलाके में हुआ होगा. जब सौर मंडल के ग्रह अपनी-अपनी स्थितियों को अंतरिक्ष में सुधार रहे होंगे तब यह घूमते-घूमते एस्टेरॉयड बेल्ट में आ फंसा होगा. यह एस्टेरॉयड बेल्ट में मौजूद काफी बड़ा पत्थर है. इसकी रेडियस 476 किलोमीटर है. (फोटोः विकिपीडिया)

Human can live on Ceres
  • 5/7

ड्वार्फ प्लैनेट सेरेस (Ceres) किसी भी एस्टेरॉयड जैसा नहीं लगता. इसका व्यवहार, मौसम, सतह सबकुछ प्लूटो (Pluto) जैसा लगता है. इसलिए वैज्ञानिक इस पर और अध्ययन करना चाहते हैं. NASA खुद इस समय ड्वार्फ प्लैनेट्स में काफी ज्यादा रुचि दिखा रहा है. (फोटोः गेटी)

Human can live on Ceres
  • 6/7

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने Dawn स्पेसक्राफ्ट को सेरेस की स्टडी के लिए भेजा था. उसने देखा कि वहां पर काफी ज्यादा पत्थर, पानी और बर्फ है. कुछ वैज्ञानिकों का यह भी दावा है कि ड्वार्फ प्लैनेट सेरेस (Ceres) एस्टेरॉयड बेल्ट में ही बना होगा. इसलिए वहीं पर टिका हुआ है. वहां से ये बाहर नहीं निकल पाया. (फोटोः गेटी)

Human can live on Ceres
  • 7/7

नई स्टडी को प्री-प्रिंट डेटाबेस arXiv में प्रकाशित किया गया है. इस स्टडी में यह बताया गया है कि हमारा सौर मंडल कितना ज्यादा असंभावित चीजें करता है. ऐसे काम जो कभी किसी ने न सोचे हों, न देखे हों. क्योंकि किस ग्रह का निर्माण कैसे हुआ. कब हुआ कहां हुआ...इन सवालों का जवाब खोजने में कई बार वैज्ञानिक भी परेशान हो जाते हैं. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Advertisement