scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

NASA से पहले मंगल पर पहुंचेगा एलन मस्क का स्पेसक्राफ्ट, दशक के अंत तक इंसान भेजने की तैयारी

SpaceX to Mars in this decade
  • 1/8

स्पेसएक्स (SpaceX) एलन मस्क की कंपनी है और पिछले काफी समय से यह कंपनी अंतरिक्ष की दुनिया से जुड़े मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम दे रही है. हाल ही में SpaceX की अध्यक्ष और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ग्वेने शॉटवेल (Gwynne Shotwell) ने कहा कि SpaceX शायद नासा के आर्टेमिस मिशन (Artemis mission) से पहले ही मंगल ग्रह पर पहुंच जाएगा. (Photo: AP)

SpaceX to Mars in this decade
  • 2/8

ग्वेने शॉटवेल ने सीएनबीसी के दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि इस दशक के खत्म होने से पहले अंतरिक्ष यात्री मंगल ग्रह पर कदम रखेंगे. इसके लिए वे स्पेसएक्स के आने वाले रीयूज़ेबल रॉकेटों (Reusable Rockets) में से एक स्टारशिप (Starship) का इस्तेमाल करेंगे. ये रॉकेट लोगों और पेलोड को ले जा सकते हैं. पांच साल या उससे भी कम समय में पेलोड मंगल ग्रह पर पहुंच जाएंगे, इसके बाद वहां मनुष्य पहुंचेंगे.  (Photo: Pixabay)

SpaceX to Mars in this decade
  • 3/8

हालांकि स्पेसएक्स (SpaceX) अभी तक इंसानों को लेकर चंद्रमा (Moon) पर नहीं पहुंचा है. लेकिन वह लोगों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की सफल पर्यटन यात्राएं ज़रूर करवा रहा है. इसलिए हो न हो मंगल मिशन भी स्पेसएक्स के लिए असंभव नहीं है. इसपर शॉटवेल ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह इसी दशक में हो जाएगा, लोग जल्द ही चांद पर पहुंचेंगे.' (Photo: Getty)

Advertisement
SpaceX to Mars in this decade
  • 4/8

ग्वेने शॉटवेल ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि हमें मंगल ग्रह की सतह पर एक बड़ी डिलीवरी भेजने की ज़रूरत है, इसके बाद लोग इस बारे में और ज़्यादा सोचना शुरू करेंगे. और फिर, मुझे लगता है कि पांच या छह साल के अंदर, लोग यह जान लेंगे कि यह जाने के लिए सबसे अच्छी जगह होगी.' (Photo: Getty)

SpaceX to Mars in this decade
  • 5/8

आपको बता दें कि स्टारशिप के पास पहले से ही कई मून मिशन हैं. उदाहरण के लिए, 2018 में जापान के एक अरबपति युसाकु मेज़ावा (Japanese billionaire Yusaku Maezawa) ने राउंड-द-मून ट्रिप के लिए फ्लाइट बुक की थी, जिसकी लॉन्च डेट 2023 में है. (Photo: Getty)

SpaceX to Mars in this decade
  • 6/8

नासा (NASA) ने अपने आर्टेमिस प्रोग्राम (Artemis program) के लिए स्टारशिप (Starship) को चुना है, जो क्रू को साथ लेकर जाने वाला पहला लैंडर होगा. इसकी योजना है कि यह 2025 में चांद के साउथ पोल के पास अंतरिक्ष यात्रियों को उतारेगा. (Photo: SpaceX)

SpaceX to Mars in this decade
  • 7/8

स्पेसएक्स (SpaceX) स्टारशिप (Starship) बना रहा है. इसपर जोर-शोर से काम चल रहा है. इसकी पहली ऑर्बिटल टेस्ट फ्लाइट को कंपनी आने वाले समय में अपनी South Texas facility- स्टारबेस (Starbase) से लॉन्च करना चाहती है. (Photo: SpaceX)

SpaceX to Mars in this decade
  • 8/8

हालांकि, यह लॉन्च तब तक नहीं हो सकता, जब तक कि यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) स्टारबेस में गतिविधियों का पर्यावरणीय मूल्यांकन (Environmental Assessment) नहीं कर लेता. यह समीक्षा 2021 के अंत तक की जानी थी, लेकिन FAA ने इसे थोड़ा आगे बढ़ा दिया है, कहा जा रहा है कि यह काम 31 मई तक पूरा हो जाएगा. (Photo: Getty)

 

Advertisement
Advertisement