भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले ICC World Cup फाइनल मैच से ठीक पहले आसमान में गूजेंगी भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की धमक. करीब डेढ़ बजे इंडियन एयरफोर्स की सूर्यकिरण टीम स्टेडियम के ऊपर दिखाएगी करतब. इसका साथ देंगे बीएई हॉक एमके 132 एयरक्राफ्ट. (सभी फोटोः IAF Suryakiran Team)
सूर्यकिरण टीम ने ट्वीट करके कहा है कि इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है. उसने नरेंद्र मोदी स्टेडियम का एक वीडियो अपने एरोबेटिक जेट से बनाकर ट्विटर पर पोस्ट किया है. आइए जानते हैं कि इस विमान की क्या खासियत है.
Guess What ...!!#suryakiran #aerobatic #team #india #iaf #indianairforce #gujarat
— Suryakiran Aerobatic Team (@Suryakiran_IAF) November 16, 2023
#ahmedabad #riverfront #fighterjets #fighteraircraft #hawk #fighterpilot #aviation #aviationlovers #airtoairphotography #aviationphotography #cwc23 #icc #teamindia #blueskies #happylandings pic.twitter.com/asVo8Voqqm
सूर्यकिरण मतलब सूर्य की किरण. यह भारतीय वायुसेना की एरोबेटिक यानी कलाबाजी करने वाली टीम है. इसकी स्थापना 1996 में की गई थी. यह 52वें स्क्वाड्रन का हिस्सा है. इनकी पोस्टिंग कर्नाटक के बिदर एयरफोर्स स्टेशन पर है. 2011 तक इस टीम के पास HAL HJT-16 Kiran MK2 विमान था. अब वह Hawk Mk-132 हो गया है.
जानते हैं कि Hawk Mk-132 प्लेन में क्या खास बात है. इस प्लेन को इंग्लैंड की बीएई सिस्टम्स ने बनाया है. अब तक 1000 से ज्यादा प्लेन बनाए जा चुके हैं. दुनिया भर में 18 जगहों पर इन विमानों का इस्तेमाल हो रहा है. इसे ट्रेनिंग के लिए और जरूरत पड़ने पर युद्ध के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
इसे उड़ाने के लिए 2 लोगों की जरूरत पड़ती है. 40.9 फीट लंबे विमान का विंगस्पैन 832.7 फीट होता है. इसकी ऊंचाई 13.1 फीट होती है. टेकऑफ के समय अधिकतम वजन 9100 किलोग्राम रहता है. इसमें रोल्स रॉयस के टर्बोमेका एडोर इंजन लगा है. जो इसे 29 किलोन्यूटन की ताकत देता है.
यह अधिकतम 1028 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ता है. इसकी अधिकतम रेंज 2520 किलोमीटर है. यह आसमान में 44,500 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. यह 47 मीटर प्रति सेकेंड की गति से उड़ान भरता है.
इसमें हथियार लगाए नहीं जाते. पर जरूरत पड़ने पर इसमें 30 मिलिमीटर की एडेन कैनन लगाई जा सकती है. यह तोप 1200 से 1700 राउंड प्रति मिनट की दर से फायरिंग की जा सकती है. इसके अलावा इसमें पांच हार्डप्वाइंट्स हैं.