scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

Konkurs M Anti-Tank Missile: दुश्मन के टैंक बन जाएंगे 'कंकाल' जब सीमा पर तैनात होगी ये एंटी-टैंक मिसाइल

Konkurs M Anti tank missile
  • 1/7

भारतीय सेना (Indian Army) को बहुत जल्द एक ऐसा एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (Anti-Tank Guided Missile) मिलने वाला है, जिससे दुश्मन के टैंकों की हालत पस्त हो जाएगी. इसके लिए भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) ने रूस की ओइएम (Original Equipment Manufacturer) के साथ समझौता किया है. इसके आने से पाकिस्तान और चीन की सीमाओं पर भारतीय सेना की ताकत और बढ़ जाएगी. 

Konkurs M Anti tank missile
  • 2/7

इस एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (Anti-Tank Guided Missile) का नाम है कॉनकर्स एम एंटी टैंक मिसाइल (Konkurs M Anti-Tank Missile). इसके लिए बीडीएल ने भारतीय सेना के साथ 3131.82 करोड़ रुपये का समझौता किया है. भारतीय सेना को तीन साल में ये एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल मिलेंगी. जबकि बीडीएल ने रूसी संस्था के साथ 11,400 करोड़ रुपये का समझौता किया है. (फोटोः विकिपीडिया)

Konkurs M Anti tank missile
  • 3/7

बीडीएल के सीएमडी रिटायर्ड कोमोडोर सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि कॉनकर्स-एम (Konkurs-M) को बीडीएल पूरी तरह से भारतीय सेना के लिए स्वदेशी हालातों के हिसाब से बनाएगा. इसका ज्यादातर हिस्सा स्वदेशी होगा. बीडीएल ने भारत के कुछ मित्र देशों के साथ इस एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का समझौता करने का भी प्लान बनाया है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत में निर्मित एंटी-टैंक मिसाइल का एक्सपोर्ट हो. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Konkurs M Anti tank missile
  • 4/7

बीडीएल कॉनकर्स एम एंटी टैंक मिसाइल (Konkurs M Anti-Tank Missile) के अलावा मैन-पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, नाग मिसाइल, मिलन-2टी और अमोघा का निर्माण कर रहा है. ये हथियार भी एक्सपोर्ट के लिए तैयार हैं. अभी जो कॉनकर्स एम एंटी टैंक मिसाइल (Konkurs M Anti-Tank Missile) भारतीय सेना को मिलेगी, वह दूसरे जेनरेशन की मिसाइल होगी. यह किसी भी बख्तरबंद वाहन को उड़ा सकती है.

Konkurs M Anti tank missile
  • 5/7

कॉनकर्स एम एंटी टैंक मिसाइल (Konkurs M Anti-Tank Missile) में एक्सप्लोसिव रिएक्टिव ऑर्मर तकनीक लगी है, जो किसी भी मजबूत टैंक को सेकेंड्स में ध्वस्त करने की क्षमता रखती है. यह मिसाइल जमीन पर स्टैंड लगाकर या बीएमपी-2 टैंक से भी लॉन्च की जा सकती है. इसकी रेंज 75 से 4000 मीटर है. यह चार किलोमीटर की दूरी मात्र 19 सेकेंड में पूरी कर लेती हैं. यानी दुश्मन के टैंक के पास बचने के लिए ज्यादा समय नहीं होगा. (फोटोः गेटी)

Konkurs M Anti tank missile
  • 6/7

कॉनकर्स एम एंटी टैंक मिसाइल (Konkurs M Anti-Tank Missile) के पांच वर्जन दुनिया भर में हैं. दो का उपयोग कई सालों से दो दर्जन से ज्यादा देशों में किया जा रहा है. इसका वजन करीब 14.6 किलोग्राम है. लॉन्च पोस्ट के साथ वजन 22.5 किलोग्राम हो जाता है. लंबाई 45 इंच और व्यास 5.3 इंच है. इसका वॉरहेड यानी हथियार जिसे 9N131 Heat कहते हैं वह 2.7 किलोग्राम का होता है. यह हथियार टैंक से छूते ही फट जाता है.

Konkurs M Anti tank missile
  • 7/7

कॉनकर्स एम एंटी टैंक मिसाइल (Konkurs M Anti-Tank Missile) की अधिकतम गति 680 फीट प्रति सेकेंड है. इसका इंजन सॉलिड फ्यूल रॉकेट होता है. आमतौर पर इसकी रेंज 75 मीटर से लेकर 4 किलोमीटर होती है. यानी भारत की पश्चिमी और पूर्वी सीमा पर इसे तैनात करते ही दुश्मन देशों के टैंकों की हालत खराब हो जाएगी. क्योंकि यह फायर करते ही सीधे टैंक को कंकाल में बदल देगा. (फोटोः विकिपीडिया)

Advertisement
Advertisement