scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

क्या है 2 अक्टूबर को दिखने वाला Ring Of Fire सूर्यग्रहण? जानिए इसकी खासियत

Ring of Fire Solar Eclipse
  • 1/7

2 अक्टूबर को जब पूरी दुनिया आंशिक सूर्यग्रहण देख रहे होंगे, तब दक्षिणी अमेरिका के 11 राज्यों को वो नजारा दिखेगा, जो जल्दी नहीं दिखता. ये है रिंग ऑफ फायर सूर्यग्रहण (Ring Of Fire Solar Eclipse). 

Ring of Fire Solar Eclipse
  • 2/7

नासा के मुताबिक जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूरज के बीच आता है, सूरज की पूरी रोशनी ढंक जाती है, सिवाय एक अंगूठी के आकार का रिंग दिखता है, तब इसे रिंग ऑफ फायर सूर्यग्रहण कहते हैं.  आमतौर पर साल में सूर्यग्रहण 2 से 5 बार होते है. (फोटोः गेटी)
 

Ring of Fire Solar Eclipse
  • 3/7

पूर्ण सूर्यग्रहण एक या दो साल में एक बार होता है. अगला पूर्ण सूर्यग्रहण 2026 से पहले नहीं आएगा. वो भी ग्रीनलैंड, आइसलैंड और स्पेन में दिखेगा. रिंग ऑफ फायर सूर्य ग्रहण को अमेरिका के 11 राज्यों में रहने वाले 1.75 लाख लोग सीधे तौर पर देख पाएंगे. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Ring of Fire Solar Eclipse
  • 4/7

चिली और अर्जेंटीना में रिंग ऑफ फायर 3 से 6 मिनट दिखेगा. रापा नूई ईस्टर आइलैंड पर इसका नजारा सबसे बेहतरीन होगा. इसके अलावा पेरितो मोरेनो नेशनल पार्क, प्यूर्टो डेसिडो, प्यूर्टो सैन जूलियन और कोचरेन से भी नजारा अच्छा दिखेगा. (फोटो- गेटी)

Ring of Fire Solar Eclipse
  • 5/7

रिंग ऑफ फायर से करीब 85 मिनट पहले आंशिक सूर्यग्रहण दिखाई देगा. ये दक्षिणी अमेरिका, अंटार्कटिका, उत्तरी अमेरिका, अटलांटिक महासागर, प्रशांत महासागर, हवाई में दिखेगा. (फोटोः गेटी)

Ring of Fire Solar Eclipse
  • 6/7

इसके अलावा ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना, साओ पाउलो, ब्राजील, असनसियान और पराग्वे में भी आंशिक सूर्यग्रहण दिखाई देगा. सूर्यग्रहण को सुरक्षित तरीके से देखने के लिए सही चश्मों का इंतजाम करें. अन्यथा आंखों की रोशनी पर असर पड़ सकता है. (फोटोः गेटी)

Ring of Fire Solar Eclipse
  • 7/7

पूर्ण सूर्यग्रहण के समय सामान्य सनग्लासेस काम नहीं आएंगे. ये सुरक्षित नहीं रहते. सोलर व्यूवर्स और फिल्टर्स की जरूरत होती है. अगर ऐसे चश्मे नहीं हैं तो सीधे सूरज की तरफ न देखें. बल्कि पानी में, परछाई में देख कर काम चलाएं. (फोटोः एपी)

Advertisement
Advertisement