scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

Black Hairy Tongue Syndrome: इस इंसान की जीभ पर उगे बाल... जानिए कैसे जुबान हो गई काली

black hairy tongue syndrome
  • 1/7

अमेरिका में हाल ही में एक इंसान को पता चला कि उसकी जीभ में अलग तरह का बदलाव हो रहा है. जीभ पर बाल उग आए हैं. वह काली होती जा रही है. बीच में पीले रंग का असर है. लेकिन उसे किसी तरह का दर्द नहीं हो रहा है. इस हैरान करने वाली स्थिति से उस 50 वर्षीय इंसान के परिजन और डॉक्टर सभी हैरान थे. जीभ के ऊपर कालो रंग की मोटी परत दिख रही थी. पीले रंग का असर जीभ के बीच में और पीछे की तरफ था. (प्रतीकात्मक फोटोः विकिपीडिया)

black hairy tongue syndrome
  • 2/7

यह स्टडी JAMA Dermatology जर्नल में प्रकाशित हुई है. डॉक्टरों ने इस जीभ की स्टडी करके उसके बारे में सारी रिपोर्ट इस जर्नल में प्रकाशित की है. क्योंकि जीभ के ऊपर काली परत है, जिसमें बाल उगे हुए हैं. डॉक्टरों ने बताया कि यह व्यक्ति ब्लैक हेयरी टंग सिंड्रोम (Black Hairy Tongue Syndrome) से जूझ रहा है. यह नाम बेहद क्रिएटिव हो सकता है, लेकिन यह बीमारी दिखने और बर्दाश्त करने में बेहद दुखद है. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)

black hairy tongue syndrome
  • 3/7

ब्लैक हेयरी टंग सिंड्रोम (Black Hairy Tongue Syndrome) होने से तीन महीने पहले इस इंसान को दिल का दौरा पड़ा था. वह शारीरिक रूप से काफी ज्यादा कमजोर हो गया था. वह दौरा पड़ने के बाद से साफ-सुथरे भोजन और लिक्विड डाइट पर था. डॉक्टर लोग दिल के दौरे, कमजोरी और उसके बाद उसके खान-पान की वजह से ऐसा हो सकता है. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)

Advertisement
black hairy tongue syndrome
  • 4/7

ब्लैक हेयरी टंग सिंड्रोम (Black Hairy Tongue Syndrome) एक नुकसान न पहुंचाने वाली सामान्य स्थिति है, लेकिन यह दुर्लभ होती है. सबको नहीं होती. जब जीभ के ऊपर त्वचा की मृत कोशिकाएं (Dead Skin Cells) उभर कर बाहर जमने लगती है इसकी वजह से जीभ मोटी होने लगती है. (फोटोः गेटी)

black hairy tongue syndrome
  • 5/7

त्वचा की मृत कोशिकाएं (Dead Skin Cells) की वजह से जीभ के पैपिले (Papillae) जो पूरे जीभ पर होती है वह फैलने लगती है. इसे ही जीभ का टेस्टबड कहते हैं. अब त्वचा की मृत कोशिकाएं (Dead Skin Cells) की मोटी परत के बीच पैपिले खाने-पीने के कणों को जमा करने लगती है. जिससे जीभ के ऊपर बैक्टीरिया और यीस्ट जमने लगता है, जो बाल की तरह दिखने लगते हैं. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)

black hairy tongue syndrome
  • 6/7

इस इंसान के ब्लैक हेयरी टंग सिंड्रोम (Black Hairy Tongue Syndrome) में दिखने वाला पीला रंग संभवतः उसके खाने-पीने की वजह से जमा हो. क्योंकि अक्सर खाने में पीले रंग या हल्दी का उपयोग किया जाता है. यह बीमारी एंटीबॉयोटिक्स के साइड-इफेक्ट से हो सकती है. या फिर मुंह में गंदगी होने से, सूखे मुंह की वजह से, धूम्रपान करने से या फिर नरम खाना खाने से हो सकता है. (फोटोः एंड्रेस साइमन/अन्स्प्लैश)

black hairy tongue syndrome
  • 7/7

खैर... इस इंसान को और उनके परिजनों को समझाया गया कि कैसे वह अपनी जीभ को सुरक्षित रख सकते हैं. सबसे पहला काम उन्हें अपने मुंह की सफाई तरीके से करनी है. खाने-पीने के बाद मुंह सही से साफ करना है. साथ में कुछ मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया. जिसके 20 दिन बाद इस इंसान की जीभ फिर से सामान्य हो गई, जैसे आम इंसानों की जीभ होती है. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Advertisement