scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

Mauna Loa Erupts: 38 साल बाद फटा दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी, सबसे लंबे समय तक शांत रहने का रिकॉर्ड टूटा

Mauna Loa Volcano Erupts
  • 1/8

अमेरिका के हवाई द्वीप पर दुनिया का सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी मौउना लोआ (World's Largest Active Volcano Mauna Loa) है. 1984 से लेकर अब तक यह शांत था लेकिन न जाने क्यों 28 नवंबर 2022 की रात गुस्से से फट पड़ा. अब वह लावा उगल रहा है. चारों तरफ लाल गर्म लावा की नदी फैली हुई है. (फोटोः एपी)

Mauna Loa Volcano Erupts
  • 2/8

यूएस जियोलॉजिकल सर्विस के मुताबिक फिलहाल लावा सिर्फ मौउना लोआ पहाड़ के ऊपरी हिस्से में ही है. वह बहकर नीचे नहीं आया है. चारों राख और धुएं का गुबार फैल रहा है. लेकिन इससे नीचे रहने वाले लोगों को फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है. (फोटोः एपी)

Mauna Loa Volcano Erupts
  • 3/8

वैज्ञानिकों ने बताया कि किसी ज्वालामुखी का यह सबसे लंबा शांत (Longest Quiet Period) रहने का लिखित रिकॉर्ड है. हालांकि यूएसजीएस ने ज्वालामुखी के नीचे रहने वाले हवाईयन लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है. उनसे कहा गया है कि धुआं, राख, लावा और जहरीली गैसें कभी भी नीचे आ सकती हैं, इसलिए सावधानी बरतें. (फोटोः एपी)

Advertisement
Mauna Loa Volcano Erupts
  • 4/8

मौउना लोआ (Mauna Loa) 13,679 फीट ऊंचा पहाड़ है. यहां पर ज्वालामुखियों की एक पूरी चेन है. मौउना लोआ आखिरी बार 1984 के मार्च और अप्रैल महीने में फटा था. तब इसका लावा बहकर 8.05 किलोमीटर दूर स्थित हिलो शहर तक पहुंच गया था. (फोटोः एपी)

Mauna Loa Volcano Erupts
  • 5/8

हवाई इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी ने कहा कि उन्होंने दो शेल्टर खोल लिए है. अगर इमरजेंसी की नौबत आती है तो ज्वालामुखी के नीचे रहने वाले लोगों को सुरक्षित तरीके से यहां पहुंचा दिया जाएगा. फिलहाल ऐसी कोई आशंका नहीं है कि लावा नीचे बहकर आएगा. इसलिए इलाका खाली करने का आदेश नहीं दिया गया है. (फोटोः रॉयटर्स)

Mauna Loa Volcano Erupts
  • 6/8

मौउना लोआ के इतिहास में एक बात बड़ी रोचक रही है. इसके आधे से ज्यादा विस्फोट उसके ऊपरी हिस्से में ही खत्म हो जाते हैं. उनसे नीचे की तरफ किसी को कोई दिक्कत नहीं होती. फोटो में दिख रहा है ज्वालामुखी का सबसे ऊपरी हिस्सा, जिसमें क्रेटर में बर्फ जमी है. यह तस्वीर पुरानी है. (फोटोः रॉयटर्स)

Mauna Loa Volcano Erupts
  • 7/8

मौउना लोआ ज्वालामुखी का विस्फोट अंतरिक्ष से भी देखा गया. नेशनल ओशियानोग्राफिक एंड एटमॉस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के सैटेलाइट ने इसके विस्फोट की तस्वीर ली. GOES West सैटेलाइट लगातार इसके ऊपर नजर बनाए हुए है. ताकि किसी तरह की गड़बड़ हो तो लोगों को पहले ही सूचना मिल जाए. (फोटोः एपी)

Mauna Loa Volcano Erupts
  • 8/8

होनोलुलू के नेशनल वेदर सर्विस ने भी ज्वालामुखी विस्फोट और लावा के बहाव की तस्वीरें जारी की हैं. जिसमें आग से भरा एक बड़ा क्रेटर दिख रहा है. इस बीच लोगों ने विस्फोट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. (फोटोः एएफपी)

Advertisement
Advertisement