scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

International Tiger Day: मिलिए बाघ के रिश्तेदारों से जो हैं दुनिया की सबसे खतरनाक बिल्लियां

International Tiger Day
  • 1/10

बाघ के रिश्तेदारों में कौन-कौन सी बिल्लियां आती हैं. क्या पता है आपको. बब्बर शेर, चीता, तेंदुआ आदि. इन जीवों की कई प्रजातियां पूरी दुनिया में पाई जाती हैं. ये बेहद खतरनाक हैं. तेज हैं. और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग मौसम में रहती हैं. बर्फ में रहने वाला स्नो लेपर्ड (Snow Leopards) जो अफगानिस्तान के पहाड़ों पर बकरियों और भेड़ों का शिकार करता है. वहीं, बब्बर शेर (Lion) जो अफ्रीका और भारत में हिरणों और जंगली भैसों का शिकार करता है. हर प्रजाति अलग है. लेकिन हर प्रजाति बिल्ली ही कही जाती है. पढ़िए इन बिल्लियों के बारे में...सबसे ताकतवर बिल्ली सबसे अंत में (फोटोः गेटी)

Dangerous Cats of The World
  • 2/10

क्लाउडेड लेपर्ड (Clouded Leopards): क्लाउडेड लेपर्ड (Clouded Leopards) को वैज्ञानिक भाषा में नियोफेलिस नेबुलोसा (Neofelis nebulosa) कहते हैं. स्मिथसोनियन नेशनल जू के मुताबिक यह लेपर्ड की प्रजाति से नहीं है. लेकिन इसे लेपर्ड नाम दिया गया है. ये लेपर्ड से छोटी होती है. ये 3.4 फीट लंबी और करीब 25 किलोग्राम वजन तक की हो सकती है. ये बिल्ली नेपाल और चीन से लेकर पूरे दक्षिण-पूर्व एशिया में पाई जाती है. इनकी संख्या शिकार की वजह से लगातार घट रही है. ये कई तरह के जीवों को खाती हैं. चाहे वो छोटे बंदर हों या फिर छोटे हिरण. (फोटोःगेटी)

International Tiger Day
  • 3/10

लिंक्स (Lynx): लिंक्स (Lynx) एक जंगली बिल्ली है. जिसे वैज्ञानिक भाषा में कई नाम हैं. ये इलाकों के ऊपर निर्भर करता है कि उनका नाम क्या होगा. जैसे बॉबकैट (Lynx Rufus) इस प्रजाति की सबसे छोटी बिल्ली होती है. यह घरेलू बिल्ली से थोड़ी ही बड़ी होती है. जबकि, यूरेशियन लिंक्स (Lynx Lynx) आकार में 4.3 फीट लंबी होती है. इनका वजन अधिकतम 36 किलोग्राम हो सकता है. इनकी खास पहचान होती है इनके कान पर उगे फर और छोटी पूंछ. ये चूहों, चिड़ियों और हिरणों को खाती है. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Dangerous Cats of The World
  • 4/10

स्नो लेपर्ड (Snow Leopards): स्नो लेपर्ड (Snow Leopards) को वैज्ञानिक भाषा में पैंथेरा अनसिया (Panthera Uncia) कहते हैं. ये मध्य एशिया, अफगानिस्तान और चीन के पहाड़ों पर रहती है. इनकी संख्या काफी कम है, इसलिए इन्हें बचाने के प्रयास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे हैं. स्नो लेपर्ड (Snow Leopards) 4.3 फीट लंबा हो सकता है, इसमें पूंछ शामिल नहीं है. इसकी पूंछ 3.3 फीट तक लंबी होती है. यानी कुल लंबाई हो जाती है करीब 7.6 फीट. इनका वजन करीब 54 किलोग्राम तक होता है. ये आमतौर पर जंगली भेड़ों, भराल, बकरियों आदि का शिकार करता है. कई बार ये इंसानी बस्ती में घुसकर भी शिकार कर लेता है. क्योंकि जंगलों में इंसानों की दखल बढ़ रही है. (फोटोःगेटी)

International Tiger Day
  • 5/10

चीता (Cheetahs): चीता दुनिया का सबसे तेज भागने वाला जीव है. जिसे वैज्ञानिक भाषा में एसिनोनिक्स जुबाटस (Acinonyx jubatus) कहते हैं. यह 112 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से भाग सकता है. इसकी लंबाई 7.5 फीट तक हो सकती है. जिसमें पूंछ भी शामिल हैं. इसका वजन 75 से 125 किलोग्राम तक होता है. यह निर्भर करता है उसकी उम्र और खानपान पर. यह आमतौर पर उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी अफ्रीका में पाया जाता है. एशियाई देशों में यह सिर्फ ईरान में मिलता है. लेकिन इनकी आबादी बेहद कम है. ये मध्यम आकार के किसी भी जीव को खा सकता है. ऐसा माना जाता है कि किसी समय धरती पर जायंट चीता घूमा करते थे. 2011 में वैज्ञानिकों ने जॉर्जिया में एक 18 लाख साल पुराना जायंट चीता का जीवाश्म खोजा था. जिसका वजन करीब 110 किलोग्राम था. (फोटोःगेटी)

International Tiger Day
  • 6/10

प्यूमा (Puma): प्यूमा को वैज्ञानिक भाषा में प्यूमा कॉनकलर (Puma Concolor) कहते हैं. यह आमतौर पर अमेरिका, अलास्का, कनाडा और दक्षिणी चिली में पाया जाता है. इसे कई नामों से बुलाया जाता है जैसे- कूगर (Cougar), माउंटेन लायन (Mountain Lion) और पैंथर (Panther). प्यूमा उत्तरी अमेरिका में सिर्फ फ्लोरिडा में पाए जाते हैं लेकिन बेहद कम संख्या में. शिकार की वजह से अमेरिका में इनकी आबादी लगातार कम हो रही है. ये 8 फीट तक लंबे हो सकते हैं. इनका वजन 59 से 68 किलोग्राम तक होता है. ये आमतौर पर हिरण खाते हैं. लेकिन जरूरत पड़ने पर छोटे से लेकर बड़े आकार के जानवरों का शिकार करने में परहेज नहीं करते. (फोटोःगेटी)

Dangerous Cats of The World
  • 7/10

लेपर्ड (Leopards): लेपर्ड बेहद घातक और ताकतवर जानवर होते हैं. ये अफ्रीका और एशिया में पाए जाते हैं. इनकी लंबाई 6.2 फीट तक जा सकती है. जिसमें पूंछ शामिल नहीं है. पूंछ की लंबाई 3.3 फीट तक हो सकती है. यानी कुल लंबाई 9.5 फीट तक जा सकती है. इनका वजन करीब 75 किलोग्राम होता है. लेपर्ड पर कई बार बड़ी बिल्लियां हमला कर देती हैं, जैसे शेर और बाघ. इसलिए लेपर्ड इनसे बचने के लिए अलग समय में शिकार करता है. ये किसी भी तरह के मध्यम आकार के जीवों का शिकार करता है, जैसे - हिरण, एंटीलोप या गजेला. (फोटोःगेटी)

International Tiger Day
  • 8/10

जगुआर (Jaguars): जगुआर का वैज्ञानिक नाम पैंथेरा ओन्का (Panthera Onca) है. यह अमेरिका में पाई जाने वाली सबसे बड़ी बिल्ली है. यह उत्तरी, मध्य और दक्षिणी अमेरिका में रहता है. खासतौर इसका ठिकाना अमेजन के जंगल हैं. जगुआर कभी-कभी अमेरिका और मेक्सिको की सीमा पर भी देखे जाते हैं. इनकी आबादी एरिजोना और न्यू मेक्सिको से खत्म हो चुकी है. इनकी लंबाई 5 से 6 फीट होती है. जबकि पूंछ मिलाकर ये 9 फीट तक हो जाती है. इनका वजन करीब 158 किलोग्राम होता है. ये हिरण, बंदर या मछली भी पकड़ कर खा लेते हैं. (फोटोः गेटी)

Dangerous Cats of The World
  • 9/10

बब्बर शेर (Lion): बब्बर शेर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी बिल्ली है. इसे शिकारियों का राजा या जंगल का राजा भी बुलाया जाता है. ये सबसे ज्यादा सामाजिक बिल्ली होते हैं. ये आमतौर पर अपने समूह के साथ रहते हैं. नर शेर हमेशा मादा शेर से बड़ा और ताकतवर होता है. उसके सिर के चारों तरफ झबरीले बाल होते हैं. इनकी लंबाई 10 फीट तक जा सकती है. इनका वजन 250 किलोग्राम तक पहुंच सकता है. शेर आमतौर पर अफ्रीका के बोत्सवाना, तंजानिया, मध्य अफ्रीका गणराज्यों और भारत के गुजरात स्थित गिर में पाया जाता है. ये हिरण, एंटीलोप से लेकर जेब्रा या फिर भैंसे तक का शिकार कर लेते हैं. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Dangerous Cats of The World
  • 10/10

बाघ (Tigers): बाघ को वैज्ञानिक भाषा में पैंथेरा टिगरिस (Panthera Tigris) कहते हैं. यह बिल्लियों की प्रजाति की सबसे बड़ी बिल्ली होती है. इनके गोल्डेन और काले रंग की पट्टियां इन्हें जंगल की सबसे पसंदीदा जानवरों में से एक बनाती है. पूर्ण विकसित बाघ 10 फीट लंबा हो सकता है. इसका वजन शेर से ज्यादा होता है. यह करीब 300 किलोग्राम का होता है. यह प्यूमा से तीन गुना ज्यादा भारी होता है. यह आमतौर पर उष्णकटिबंधीय एशिया जिसमें भारत, इंडोनेशिया, पूर्वी रूस और भूटान के पहाड़ों पर पाया जाता है. ये फूड चेन में सबसे ऊपर बैठने वाला जीव है. ये हिरण, जंगली सुअर समेत कई प्रजातियों के जीवों का शिकार कर लेता है. इस समय दुनिया में करीब 3900 बाघ बचे हैं. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Advertisement