scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

Lunar Eclipse: चंद्र ग्रहण की ऐसी तस्वीर आपने नहीं देखी होगी, धरती की पूरी परछाई दिखी

Lunar Eclipse Best Photograph
  • 1/7

हमने पिछले हफ्ते चंद्र ग्रहण की कई शानदार तस्वीरें देखी होंगी. लेकिन इतनी स्पष्ट और खूबसूरत फोटो आपने कभी नहीं देखी होगी. यह चंद्र ग्रहण की एक कंपोजिट इमेज है. जिसमें उसके अलग-अलग स्टेज को एकसाथ जोड़कर एक फोटो बनाई गई है. यह तस्वीर सभी फोटो से बेहतरीन है. (फोटोः एंड्र्यू मैक्कार्थी)

Lunar Eclipse Best Photograph
  • 2/7

एस्ट्रोफोटोग्राफर एंड्र्यू मैक्कार्थी ने इस अद्भुत कंपोजिट तस्वीर को तैयार किया है. जिसमें चंद्रग्रहण के अलग-अलग स्टेज को एकसाथ दिखाया गया है. मैक्कार्थी ने बताया कि जब यह तस्वीर तैयार हुई तो वो हैरान रह गए. क्योंकि इस तस्वीर में धरती की परछाई का गोला स्पष्ट तौर पर दिख रहा है. (फोटोः एंड्र्यू मैक्कार्थी)

Lunar Eclipse Best Photograph
  • 3/7

एंड्र्यू मैक्कार्थी ने यह फोटो एक टेलिस्कोप में लगे कैमरे से ली. तस्वीरें उन्होंने एरिजोना स्थित अपने घर के पिछले हिस्से से खींची थीं. चंद्रमा की यह कंपोजिट तस्वीर किसी बैंड-एड की तरह लगती है. अगर आप नजदीक से उस फोटो को देखोगे तो आपको पता चल जाएगा कि चंद्रमा का मूवमेंट कैसा था. (फोटोः एंड्र्यू मैक्कार्थी)

Advertisement
Lunar Eclipse Best Photograph
  • 4/7

चंद्रमा की ग्रहण के समय इतनी स्पष्ट तस्वीर इससे पहले कभी नहीं आई है. एंड्र्यू ने बताया कि उन्होंने ग्रहण के समय करीब 15 हजार तस्वीरें लीं. उन्होंने यह तस्वीरें सी11, 2800 मिमीx174 एएसआई मिमी वाला छोटा सेंसर लगा है. इसने हर सेगमेंट में हजारों फ्रेम्स को कैप्चर किया. (फोटोः एपी)

Lunar Eclipse Best Photograph
  • 5/7

एंड्र्यू के पास 8 इंच का सेलेस्ट्रॉन एज एचडी800 टेलिस्कोप है. जिसके ऊपर सोनी का ए7आईआई कैमरा लगा है. 2000 मिमी पर चांद की तस्वीर बेहद स्पष्ट आ रही थी. उन्होंने 500 फोटो की एनालिसिस करके उनकी मदद से कंपोजिट तस्वीर बनाई. ये सारी फोटो हाई रेजोल्यूशन की थीं.  (फोटोः एपी)

Lunar Eclipse Best Photograph
  • 6/7

मैक्कार्थी ने इस कंपोजिट तस्वीर को Shadows and Sunsets नाम दिया है. क्योंकि चंद्रमा सूरज के उगने और डूबने की वजह से अलग-अलग रंगों का दिख रहा था. उसपर अलग-अलग तरह की परछाई पड़ रही थी. इस ग्रहण की तस्वीरें मैक्कार्थी की वेबसाइट पर सीमित मात्रा में पड़ी हैं.  (फोटोः एपी)

Lunar Eclipse Best Photograph
  • 7/7

हर तस्वीर करीब 190 मेगापिक्सेल की है. यानी इसकी डिटेल क्वालिटी बहुत अच्छी है. एंड्र्यू कहते हैं कि आप इससे एक बड़ा पोस्टर अपने घर पर लगवा सकते हैं. एंड्र्यू ने अपनी एस्ट्रोफोटोग्राफी की शुरुआत साल 2017 में शौकिया तौर पर की थी. तभी उन्होंने अपने लिए एक टेलिस्कोप खरीदा था.  (फोटोः एपी)

Advertisement
Advertisement