ये जो पक्षी आप तस्वीर में देख रहे हैं इसे साल 2004 में सबसे बुरी शक्ल वाले पक्षी का खिताब मिला था. लेकिन आज यह इंस्टाग्राम पर सबसे चहेता पक्षी है. इसकी तस्वीरों पर सबसे ज्यादा लाइक्स आते हैं. उल्लू जैसी शक्ल वाले इस पक्षी की तस्वीरों को 35 लाख इंस्टाग्राम यूजर्स ने देखा है. इसे कहते हैं मपेट फेस्ड फ्रॉगमाउथ (Muppet Faced Frogmouth). (फोटोःगेटी)
मपेट फेस्ड फ्रॉगमाउथ (Muppet Faced Frogmouth) को अक्सर लोग उल्लू की प्रजाति समझ लेते हैं. ये उल्लू का हमशक्ल पक्षी है. ये रात में शिकार करता है. नेचर ऑस्ट्रेलिया जर्नल में एक रिपोर्ट साल 2004 में छपी थी, जिसमें इसे दुनिया का सबसे खराब दिखने वाले पक्षी के खिताब से नवाजा गया था. आज यह इंस्टाग्राम पर दुनिया का सबसे चहेता पक्षी बना हुआ है. (फोटोःगेटी)
This Muppet-faced frogmouth is the 'most Instagrammable bird' on Earth https://t.co/TQ27HjuSpn pic.twitter.com/zLq722He5q
— Live Science (@LiveScience) May 4, 2021
मपेट फेस्ड फ्रॉगमाउथ (Muppet Faced Frogmouth) को धरती के मोस्ट इंस्टाग्रामेबल बर्ड (Most Instagrammable Bird) का खिताब मिल चुका है. ये रिपोर्ट i-perception नाम के जर्नल में प्रकाशित हुई है. यानी इंस्टाग्राम पर लोग इसे सबसे ज्यादा चाहते हैं. आखिरकार मोस्ट इंस्टाग्रामेबल बर्ड का मतलब क्या हुआ? क्या इसकी फोटो सबसे ज्यादा शेयर होती हैं? (फोटोःगेटी)
शोधकर्ताओं ने इंस्टाग्राम पर 27 हजार से ज्यादा अलग-अलग प्रजातियों के पक्षियों की तस्वीरें देखीं. इसमें मपेट फेस्ड फ्रॉगमाउथ (Muppet Faced Frogmouth) की सिर्फ 65 तस्वीरें ही मिली. भाई इतनी तस्वीरों में कोई इंस्टाग्राम पर सबसे चहेता कैसे हो सकता है. लेकिन इस पक्षी को अन्य सभी पक्षियों से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. किसी भी अन्य पक्षियों की प्रजाति से कई गुना ज्यादा. (फोटोःगेटी)
मपेट फेस्ड फ्रॉगमाउथ (Muppet Faced Frogmouth) की 65 तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर 35 लाख से ज्यादा यूजर्स ने देखा और पसंद किया है. हम आपको इंस्टाग्राम के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले एकाउंट्स बता रहे हैं, जहां पर ये पक्षी सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. ये एकाउंट हैं - @best_birds_planet, @best_birds_of_world, @nuts_about_birds, @birdfreaks, @birdsonearth, @bestbirdshots, @audubonsociety, @bird_brilliance, @your_best_birds. (फोटोःगेटी)
इंस्टाग्राम पर सबसे चहेता पक्षी बनने के लिए शोधकर्ताओं ने हर फोटो पर संभावित लाइक्स और ऑडिएंस की संख्या की तुलना की. जिन तस्वीरों पर ज्यादा लाइक्स आए थे, उन्हें पॉजिटिव स्कोर मिला, जिन पर कम थे उन्हें निगेटिव. इसके अलावा तस्वीरों पर लाइक्स आने का एक फायदा उसके ऊपर लिखे कैप्शन से भी हुआ. इसलिए मपेट फेस्ड फ्रॉगमाउथ (Muppet Faced Frogmouth) को सबसे ज्यादा लाइक्स मिले. (फोटोःगेटी)
मपेट फेस्ड फ्रॉगमाउथ (Muppet Faced Frogmouth) के अलावा जिन पक्षियों को ज्यादा लाइक्स मिले वो हैं विभिन्न रंगों वाला कबूतर, ताज जैसे सिर वाला एमराल्ड टुराको और पंख जैसे ताज वाला हूपो पक्षी. इसके पर अलग-अलग रंगों के होते हैं. (फोटोःगेटी)