scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

लाल सागर में दिखा रहस्यमयी शैतान, न आंखें, न कान, न ही मुंह

Mystery Beast in Red Sea
  • 1/8

मिस्र के तट से थोड़ी दूर स्थित लाल सागर में सताया रीफ के नीचे कुछ गोताखोर समुद्री दुनिया का आनंद ले रहे थे कि तभी उन्हें एक रहस्यमयी जीव दिखाई दिया. जिसकी न आंखें थीं, न मुंह था और न ही कान. लेकिन यह तैर रहा था. जर्मनी के गोताखोर लुकास ओस्टरटैग ने इसकी तस्वीरे लीं और जमीन पर आने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर डाला. (फोटोः ट्विटर/लुकास ओस्टरटैग)

Mystery Beast in Red Sea
  • 2/8

23 वर्षीय लुकास ने बताया कि हमने देखा कि एक चौकोर पाइप जैसी आकृति लाल सागर में तैर रही है. जिसकी न आंखें, न मुंह न ही कान. लेकिन उसके एक तरफ नुकला सफेद रंग का अंग है. यह छूने में रबर जैसा था. यह तैर रहा था. मैंने समुद्र में इससे पहले कभी ऐसा कोई जीव नहीं देखा था. मेरे साथी भी पूरी तरह से हैरान थे इस जीव को देखकर. (फोटोः ट्विटर/लुकास ओस्टरटैग)

Mystery Beast in Red Sea
  • 3/8

लुकास और उनके साथ के गोताखोरों को पहले लगा कि ये कोई पॉलिप (Polyp) है. यह एक नाजुक और नरम बदन वाला समुद्री जीव होता है. या फिर जेलीफिश की कोई नई प्रजाति है. दूसरे लोगों ने अंदाजा लगाया कि यह किसी प्रकार का समुद्री पौधा हो सकता है. लेकिन बार-बार कई साथियों के मन में यह आ रहा था कि यह जेलीफिश हो सकती है. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Mystery Beast in Red Sea
  • 4/8

ये कौन सा जीव है? यह जानने के लिए उन्होंने यह तस्वीर एक ऑनलाइन ग्रुप पर डाली. जिसमें समुद्री जीवों की जानकारी रखने वाले लोग हैं. किसी ने कहा कि यह साइफोनोफोर है. किसी ने कहा कि ये सॉफ्ट कोरल है. अंत में जब किसी ने कहा कि यह जेलीफिश की सूंड है, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. असल में यह एक जेलीफिश की सूंड थी. (फोटोः गेटी)

Mystery Beast in Red Sea
  • 5/8

जवाब तब पूरी तरह से स्पष्ट हो गया जब गोताखोरों के एक दूसरे समूह ने उस ऑनलाइन ग्रुप पर उसी सूंड जैसे सूंडों वाली जेलीफिश को तैरते देखा. जिसमें उसका एक सूंड गायब था. दूसरे समूह ने कहा कि यह जेलीफिश सताया रीफ के पास से गुजरी थी. हो सकता है कि इसके ऊपर किसी समुद्री कछुए ने हमला किया होगा, या किसी अन्य जीव ने. तब इसने अपने सूंड को अलग कर दिया होगा. (फोटोः गेटी)

Mystery Beast in Red Sea
  • 6/8

आमतौर पर जेलीफिश ऐसा करती हैं कि अगर उनके शरीर के किसी अंग को चोट लगती है, या उन्हें लगता है कि इस अंग को अलग कर देने उनका जीवन बच जाएगा तो वे उसे अलग कर देते हैं. जेलीफिश द्वारा सूंड अलग करने के बाद वह जिस समय जीवित रहा होगा, उसी समय लुकास और उनके साथी गोताखोरी करने रीफ के आसपास पहुंचे होंगे. उन्हें वह सूंड हिलता-डुलता और तैरता हुआ दिखाई दिया होगा. उन्हें लगा ये कोई विचित्र जीव है. (फोटोः गेटी)

Mystery Beast in Red Sea
  • 7/8

लुकास ने कहा कि इस जेलीफिश के टूटे हुए अंग की तस्वीरें लेना और उसके साथ तैरते रहना एक हैरान करने वाला मौका था. क्योंकि हमें यह नहीं पता था कि यह कौन सा जीव है. यह पूरी तरह से अनजान था. इसलिए हमारी उत्सुकता बनी हुई थी. लेकिन बाहर आने के बाद भी हम यह पता करने की कोशिश करते रहे कि आखिर ये जीव क्या है? (फोटोः गेटी)

Mystery Beast in Red Sea
  • 8/8

लुकास ने बताया कि जब यह बात पुख्ता हो गई कि यह एक जेलीफिश का सूड़ है. तब हमें और खुशी हुई, क्योंकि हमारे रीफ के पास पहुंचने से कुछ मिनट पहले ही वहां एक शानदार घटना घटी थी. जिसके आखिरी हिस्से का आनंद हमने लिया. क्योंकि आमतौर पर गोताखोरी के समय जेलीफिश नजदीक नहीं आतीं. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Advertisement