अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने मंगल ग्रह के नीले रंग के बर्फीले टीलों की बेहतरीन फोटो जारी की है. यहां पर पीले रंग की धूल की लहरें और बर्फीले इलाके दिख रहे हैं. इस तस्वीर को नासा अपने मार्स ऑर्बिटर ओडिसी के अंतरिक्ष में 20 साल पूरा होने के मौके पर जारी किया है. यह तस्वीर मार्स ऑर्बिटर ओडिसी (Mars Odyssey Orbiter) ने ही ली है. (फोटोःNASA/Mars Odyssey)
इस तस्वीर से एक बात तो स्पष्ट होती है कि मंगल ग्रह पूरा लाल नहीं है. इस ग्रह पर हर वो रंग है जो किसी ग्रह को खूबसूरत बनाते हैं. नासा की इस तस्वीर में एक तरफ ढेर सारे पीले रंग के रेतीले टीले दिख रहे हैं, जबकि एक तरफ बर्फ से ढंका हुआ एक बड़ा सा गड्ढा. वहीं दूसरी तरफ बर्फीला मैदान जो नीले रंग का दिखाई दे रहा है. यानी मंगल ग्रह पर बर्फ काफी मात्रा में है. (फोटोःNASA/Mars Odyssey)
NASA ने यह तस्वीर मंगल ग्रह के उत्तरी ध्रुव के पास ली है. जो तस्वीर नासा ने जारी की है, उसमें करीब 30 किलोमीटर चौड़ाई वाला हिस्सा दिख रहा है. इस तस्वीर को बनाने के लिए साल 2002 से लेकर 2004 तक की कई तस्वीरों को जोड़ा गया है. आपको बता दें कि मार्स ऑर्बिटर ओडिसी (Mars Odyssey Orbiter) मंगल ग्रह पर सबसे लंबे समय से काम कर रहा है. (फोटोःNASA/Mars Odyssey)
Feeling the blues takes on a different meaning on Mars 🌀
— NASA_SLS (@NASA_SLS) April 9, 2021
The blue dunes captured in this false-colored image surround Mars' northern polar cap and cover an area as large as the stage of Texas. MORE >> https://t.co/IDMEsri1br pic.twitter.com/s57ZZiwYSu
मार्स ऑर्बिटर ओडिसी (Mars Odyssey Orbiter) को 7 अप्रैल 2001 को मंगल ग्रह पर रवाना किया गया था. फ्लोरिडा के केप केनवरल एयरफोर्स स्टेशन से लॉन्च होने के बाद यह 24 अक्टूबर 2001 को मंगल ग्रह के ऑर्बिट में पहुंचा. तब से लगातार यह काम कर रहा है. हजारों तस्वीरें भेज चुका है. जिसकी मदद से वैज्ञानिक मंगल ग्रह का अध्ययन कर रहे हैं. (फोटोःNASA/Mars Odyssey)
मंगल ग्रह की जो तस्वीर जारी हुई है उसमें नीले रंग वाले इलाके सर्द और बर्फ से ढंके हुए हैं. जबकि पीले रेत की जो लहरें दिख रही हैं वो सूरज की रोशनी में चमकते हुए गर्म इलाके हैं. इस तस्वीर मार्स ऑर्बिटर ओडिसी (Mars Odyssey Orbiter) के थर्मल इमिशन इमेजिंग सिस्टम इंस्ट्रूमेंट लिया था. उसके बाद इसे फाल्स कलर इमेज में बदला गया है. (फोटोःNASA/ Mars Odyssey)
ऐसी तस्वीरों को देखकर लगता है कि मंगल ग्रह पर सिर्फ लाल रंग का ही बोलबाला नहीं है. क्योंकि मंगल ग्रह से कई ऐसी तस्वीरे मौके-मौके पर आती रहती हैं जिनसे वहां के अलग-अलग रंगों का नजारा देखने को मिलता रहता है. हाल ही में नासा के मार्स पर्सिवरेंस रोवर ने मंगल ग्रह पर एक हरे रंग का पत्थर देखा था. (फोटोःNASA/Mars Odyssey)
🛰 The photo captures a sea of dunes and wind-sculpted lines surrounding the red planet's frosty northern polar cap.
— Science Insider (@SciInsider) April 11, 2021
The shot represents an area that is 19 miles wide, NASA said. But the sea of dunes actually covers an area as large as Texas. https://t.co/H2MIAmf1xx
कुछ दिन पहले ही NASA पर्सिवरेंस रोवर ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा था कि इंजीन्यूटी हेलिकॉप्टर को मंगल की सतह पर उतारने के बाद हमारी टीम ने इस हरे पत्थर (Martian Green Rock) को देखा. इसी तस्वीरें रोवर पर लगे अलग-अलग कैमरों से ली गई. फिलहाल हमारे पास इसे लेकर सिर्फ हाइपोथीसिस है. जब तक रोवर की जांच नहीं करते, कुछ पुख्ता नहीं कह सकते. (फोटो:NASA)