scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

Nepal Flood: बहते मकान, तबाह कस्बे और गिरते ब्रिज... नेपाल की बाढ़ से भयावह तबाही, 241 लोगों की मौत

Nepal Flood 2024
  • 1/12

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा है कि बाढ़ की वजह से 241 लोग मारे गए हैं. 4000 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है. लेकिन भयानक तबाही हुई है. सरकार ने माना है कि सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में उनसे देरी हुई है. (फोटोः रॉयटर्स)

Nepal Flood 2024
  • 2/12

ओली ने कहा कि अब तेजी से राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है. सरकार सारा सपोर्ट देने को तैयार है. दे रही है. लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है. अब तक देश में करीब 4331 लोगों को बचाया जा चुका है. (फोटोः रॉयटर्स)

Nepal Flood 2024
  • 3/12

पिछले शनिवार यानी 28 अगस्त को लगातार 48 घंटे बारिश हुई. इसकी वजह से नेपाल में 1700 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. 241 लोगों की जान गई है. 29 लोग लापता बताए जा रहे हैं. साथ ही 126 लोग जख्मी हुए हैं. (फोटोः एपी)

Advertisement
Nepal Flood 2024
  • 4/12

पिछले दो दिनों में बाढ़ग्रस्त इलाकों से ट्रेकिंग करने आए 900 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. इनमें विदेशी नागरिक भी मौजूद हैं. नेपाली सेना के हेलिकॉप्टर्स ने 683 लोगों को बचाया है. रेस्क्यू मिशन अब भी जारी है. (फोटोः रॉयटर्स)

Nepal Flood 2024
  • 5/12

नेपाली सेना के अलावा निजी कंपनियों के हेलिकॉप्टर्स भी लोगों को बचाने का काम कर रहे हैं. हालांकि इनसे बचाए गए लोगों की सटीक जानकारी नहीं है. लेकिन करीब 200 विदेशी ट्रेकर्स और कुछ नेपाली लोगों को बचाया गया है. (फोटोः रॉयटर्स)

Nepal Flood 2024
  • 6/12

इस प्राकृतिक आपदा की शुरूआत असल में पिछले हफ्ते 26 अगस्त से हुई. जिसकी वजह से तीन दिन तक बारिश होती रही. 29 अगस्त तक लाखों लोग विस्थापित हो चुके थे. घर टूट चुके थे. नदिया उफान पर थीं. भूस्खलन हुए. (फोटोः एपी)

Nepal Flood 2024
  • 7/12

फ्लैश फ्लड आया. पूर्वी और मध्य नेपाल की हालत बहुत ही खराब चल रही है. रविवार को काठमांडू में मौसम सुधरा. लेकिन जो आपदा आ चुकी थी, उसकी तबाही ज्यादा थी. पूरे नेपाल में स्थिति बहुत बुरी चल रही है. (फोटोः एपी)

Nepal Flood 2024
  • 8/12

काठमांडू घाटी में सबसे ज्यादा तबाही मची. यहीं पर है कावरे जिले की पनौती नगरपालिका, जिसके अंदर आने वाले गांवों की हालत बहुत खराब है. नेपाल आर्मी, आर्म्ड पुलिस फोर्स और नेपाल पुलिस के 20 हजार जवान रेस्क्यू में लगे हैं. (फोटोः एपी)

Nepal Flood 2024
  • 9/12

जख्मी लोगों का अलग-अलग स्थानों पर इलाज चल रहा है. जिन लोगों के घर बह गए. टूट गए. उन्हें तत्काल राहत सामग्री, टेंट, कंबल आदि दिलाया जा रहा है. फिलहाल लैंडस्लाइड से ब्लॉक हुई सड़कों को खोला जा रहा है. ताकि ज्यादा तेजी से बचाव कार्य पूरा हो सके. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Nepal Flood 2024
  • 10/12

वैज्ञानिकों का मानना है कि नेपाल में जलवायु परिवर्तन की वजह से बहुत आपदाएं आ रही हैं. इसका असर भारत और अन्य देशों में भी हो रहा है. पहाड़ों पर सबसे बड़ी आपदा तो फ्लैश फ्लड से ही आती है. नुकसान ज्यादा होता है. (फोटोः रॉयटर्स)

Nepal Flood 2024
  • 11/12

फ्लैश फ्लड की वजह से जो बाढ़ आती है वो पहाड़ों के नीचे मौजूद मैदानी इलाकों और घाटियों में ज्यादा तबाही मचाती है. इसमें घर दब जाते हैं. ब्रिज टूट जाते हैं. ऊपर से आने वाले मलबे में दब जाते हैं. या बह जाते हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

Nepal Flood 2024
  • 12/12

इस समय नेपाल में हजारों की संख्या में लोग फंसे हुए हैं. क्योंकि कई जगहों पर सड़कों की स्थिति सही नहीं है. सड़कें पूरी तरह से गायब हो गई हैं. आना-जाना संभव ही नहीं हो पा रहा है. (फोटोः एपी)
 

Advertisement
Advertisement