scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

20 को बनेगा नया इतिहास, सबसे युवा और सबसे बुजुर्ग एकसाथ Blue Origin में भरेंगे उड़ान

Oliver Daemen Blue Origin
  • 1/8

20 जुलाई 2021 को अंतरिक्ष उड़ान की दुनिया में एक नया इतिहास बनने वाला है. एक ही यान में दो ऐसे व्यक्ति जाएंगे जो वर्तमान समय का रिकॉर्ड बनाएंगे. पहला रिकॉर्ड होगा- अंतरिक्ष में जाने वाला सबसे युवा व्यक्ति. दूसरा रिकॉर्ड होगा- अंतरिक्ष में जाने वाली सबसे बुजुर्ग व्यक्ति. इन दोनों लोगों को अंतरिक्ष की यात्रा पर ले जा रहे हैं अमेजन के पूर्व सीईओ और ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) स्पेस कंपनी के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos). जो इस उड़ान में अपने भाई मार्क बेजोस के साथ शामिल होंगे. (फोटोःएपी)

Oliver Daemen Blue Origin
  • 2/8

15 जुलाई यानी गुरुवार को जेफ बेजोस ने घोषणा की कि 28 मिलियन डॉलर्स यानी 208 करोड़ रुपए के नीलामी के विजेता को वो अपने साथ नहीं ले जा रहे हैं. उन्होंने रनर अप ओलिवर डैमेन (Oliver Daemen) को अंतरिक्ष यात्रा के लिए चुना. 18 वर्षीय ओलिवर दुनिया के सबसे युवा व्यक्ति होंगे जो अंतरिक्ष की यात्रा पर जाएंगे. कंपनी ने कहा कि ओलिवर ने ब्लू ओरिजिन कंपनी को उड़ान के लिए पैसे दिए हैं. वो पहले कस्टमर है लेकिन कंपनी ने ये नहीं बताया कि ओलिवर ने कितने पैसे में टिकट खरीदा है. (फोटोःएपी)
 

Oliver Daemen Blue Origin
  • 3/8

दूसरे तरफ, इस उड़ान में वेटेरन एस्ट्रोनॉट 82 वर्षीय वैली फंक भी जा रही हैं. जो अंतरिक्ष में जाने वाली सबसे बुजुर्ग व्यक्ति होंगी. वैली उन 13 पायलटों में से हैं, जिन्होंने 1960 के दशक में नासा में स्टडी की थी. साथ ही मर्करी-7 एस्ट्रोनॉट को तौर पर अंतरिक्ष की यात्रा की तैयारी में थी, लेकिन महिला होने के नाते उन्हें अंतरिक्ष यात्रा पर जाने नहीं दिया गया था. ओलिवर डैमेन ने कहा कि मैं जीरो ग्रैविटी महसूस करने और दुनिया को ऊपर से देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Oliver Daemen Blue Origin
  • 4/8

वैली फंक, जेफ बेजोस, मार्क बेजोस और ओलिवर डैमेन पश्चिमी टेक्सास स्थित ब्लू ओरिजिन लॉन्चपैड से न्यू शेफर्ड रॉकेट में 20 जुलाई को उड़ान भरेंगे. यह उड़ान करीब 10 मिनट की होगी. ओलिवर पिछले साल अपना निजी पायलट लाइसेंस हासिल किया है. वह हाईस्कूल पास है. इसके बाद उसने पायलट ट्रेनिंग के लिए एक साल पढ़ाई छोड़ दी थी.वह नीदरलैंड्स स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ यूट्रेच से ग्रैजुएट करना चाहता हैं. (फोटोः एपी)

Oliver Daemen Blue Origin
  • 5/8

ओलिवर के पिता जोस डैमैन सोमरसेट कैपिटन पार्टनर्स के संस्थापक है. यह कंपनी नीदरलैंड्स में इक्विटी फर्म चलाती है. दोनों पिता-बेटे इस समय अमेरिका में हैं, और लॉन्च की तैयारी में लगे हैं. ब्लू ओरिजिन के सीईओ बॉब स्मिथ ने कहा कि ओलिवर डैमेन के साथ न्यू शेफर्ड (New Shephard) की कॉमर्शियल उड़ान शुरु हो रही है. यह लोगों को अंतरिक्ष की यात्रा पर ले जाने की नई शुरुआत है. (फोटोः गेटी)

Oliver Daemen Blue Origin
  • 6/8

बॉब स्मिथ ने कहा कि ब्लू ओरिजिन की टिकट बिक्री या उनकी कीमतों का खुलासा जेफ बेजोस की उड़ान के बाद किया जाएगा. जेफ बेजोस दुनिया के दूसरे व्यक्ति होंगे जो अपने रॉकेट से अंतरिक्ष की यात्रा पर जाएंगे. इससे पहले वर्जिन गैलेक्टिक के रिचर्ड ब्रैन्सन स्पेस ट्रिप पर जा चुके हैं. (फोटोः गेटी)

Oliver Daemen Blue Origin
  • 7/8

अंतरिक्ष में जाने वाले सबसे युवा एस्ट्रोनॉट रूस के घेरमॉन तितोव (Ghermon Titov) हैं. उन्होंने 25 साल की उम्र में अंतरिक्ष की यात्रा की थी. घेरमॉन ने यूरी गैगरीन के चार महीने बाद अंतरिक्ष की यात्रा की थी. 37 साल बाद 1998 में 77 वर्षीय जॉन ग्लेन (John Glenn) ने स्पेस शटल डिस्कवरी से पूरी धरती का चक्कर लगाया था. ऐसा करने वाले वो पहले अमेरिकी नागरिक थे. (फोटोः गेटी)

Oliver Daemen Blue Origin
  • 8/8

ब्लू ओरिजिन का न्यू शेफर्ड रॉकेट धरती से करीब 100 किलोमीटर ऊपर कैप्सूल को छोड़ देगा. उसके बाद वह वापस आकर लैंड हो जाएगा. जबकि, कैप्सूल अंतरिक्ष में यात्रा करता रहेगा. थोड़ी देर बाद यह कैप्सूल यात्रियों के साथ ही रेगिस्तान या समुद्र में लैंड करेगा. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Advertisement