scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

PAK को मिला दुनिया का पहला ऐसा ड्रोन जो हवा से क्रूज मिसाइल दाग सकता है, तुर्की से लिया हथियार

Pakistan Bayraktar Akinci Drone
  • 1/9

पाकिस्तान को तुर्की की तरफ से खतरनाक हमलावर ड्रोन्स का पहला बैच मिला है. इस ड्रोन का नाम है बेरक्तार अकिंसी हेल (Bayraktar Akinci HALE). यह एक हाई एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस ड्रोन है. यानी ज्यादा ऊंचाई पर लंबे समय तक उड़ान भरने वाला ड्रोन. यह निगरानी के साथ-साथ हमला कर सकता है. बम या मिसाइल से.

Pakistan Bayraktar Akinci Drone
  • 2/9

HALE का मतलब ही हाई एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस होता है. पाकिस्तान को पहले बैच में कितने ड्रोन्स मिले हैं, इसका खुलासा तो नहीं हुआ है. लेकिन माना जा रहा है कि कम से कम छह या सात हो सकते हैं. यह एक अनमैन्ड कॉम्बैट एरियल व्हीकल (UCAV) है. यानी यह युद्ध लड़ने में सक्षम मानवरहित ड्रोन. (फोटोः गेटी)

Pakistan Bayraktar Akinci Drone
  • 3/9

बेरक्तार अकिंसी हेल ड्रोन को तुर्की की बेकार (Baykar) कंपनी ने बनाया है. इसकी पहली उड़ान साल 6 दिसंबर 2019 में हुई थी. तब से लेकर अब तक इसके 23 ड्रोन्स बनाए जा चुके हैं. इस ड्रोन के पास 5.5 टन से ज्यादा का टेकऑफ वेट है. यह दो टर्बोपॉप इंजन से लैस है, जो इसे 750 एचपी तक की ताकत देते हैं. 

Advertisement
Pakistan Bayraktar Akinci Drone
  • 4/9

बेरक्तार अकिंसी में इलेक्ट्रॉनिक सपोर्ट एंड काउंटरमेजर सिस्टम्स से लैस है. ड्यूल सैटेलाइट कम्यूनिकेशन, एयर-टू-एयर रडार, कोलिजन एवियोनिक्स रडार और नेशनल एडवांस्ड सिंथेटिक अपर्चर रडार से लैस है. इस ड्रोन के अंदर 400 किलोग्राम और बाहर 950 किलोग्राम वजन के हथियार लगा सकते हैं. (फोटोः गेटी)

Pakistan Bayraktar Akinci Drone
  • 5/9

इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह दुनिया का पहला ड्रोन है, जो हवा से ही क्रूज मिसाइल लॉन्च कर सकता है. साल 2021 में बेरक्तार अकिंसी ने अपने पहले फायरिंग टेस्ट दिए थे. इसमें तीन तरह के हथियार लगाए जा सकते हैं. MAM-L, MAM-C और MAM-T बम. 

Pakistan Bayraktar Akinci Drone
  • 6/9

बेरक्तार अकिंसी अधिकतम 25 घंटे 45 मिनट तक उड़ान भर सकता है. अधिकतम रेंज साढ़े सात हजार किलोमीटर है. अधिक से अधिक 38 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ सकता है. फिलहाल इस ड्रोन को पाकिस्तानी एयरफोर्स उड़ाएगी. इसका विंगस्पैन 66 फीट है. यह अधिकतम 463 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ सकता है. (फोटोः गेटी)

Pakistan Bayraktar Akinci Drone
  • 7/9

इससे पहले पाकिस्तान ने तुर्की से इसी कंपनी के अलग ड्रोन्स लिए थे. उनका नाम है बेरक्तार टीबी 2 (Bayraktar TB2). इसका विंगस्पैन 39.4 फीट है. इसका वजन 700 किलोग्राम है. 150 KG पेलोड ले जाने में सक्षम है. 220 KM प्रतिघंटा की स्पीड से उड़ सकता है. रेंज 4 हजार KM है. 

Pakistan Bayraktar Akinci Drone
  • 8/9

बेरक्तार टीबी 2 ड्रोन अधिकतम 25 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है. लेकिन आमतौर पर ऑपरेशन 18 हजार किलोमीटर तक ही जाता है. लगातार 27 घंटे की उड़ान भर सकता है. MAM गाइडेड बम लगाए जा सकते हैं. लॉन्ग रेंज एंटी टैंक मिसाइल और 70 मिमी का Roketsan Cirit रॉकेट लगाए जा सकते हैं. 

Pakistan Bayraktar Akinci Drone
  • 9/9

बेरक्तार टीबी 2 ड्रोन में इंटरचेंडेबेल EO/IR/LD इमेजिंग और टारगेटिंग सेंसर सिस्टम लगे हैं. इसके अलावा मल्टी-मोड AESA रडार लगे हैं. जैसे- Aselsan, WESCAM और GARMIN. फिलहाल इस ड्रोन का उपयोग 11 देश कर रहे हैं. जिसमें तुर्की, पाकिस्तान और यूक्रेन भी शामिल हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement