scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

कराची में दिखी PAK नौसेना की सीक्रेट मिनी पनडुब्बी, भारत के लिए चुनौती!

Pakistan New Mini Submarine
  • 1/10

पाकिस्तान, कराची में अपनी नई पनडुब्बी बना रहा है. जिसका खुलासा अब हुआ है. रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार पाकिस्तान इस पनडुब्बी से अरब सागर में भारत के लिए चुनौती खड़ी कर सकता है. सैटेलाइट तस्वीरों में कराची बंदरगाह के अंदर एक पनडुब्बी दिख रही है, जिस पर कोई कवर नहीं है. आइए जानते हैं इस पनडुब्बी का खुलासा कैसे हुआ? (फोटोः ट्विटर/d-atis☠️@detresfa_)

Pakistan New Mini Submarine
  • 2/10

यह जानकारी एक ओपन सोर्स इंटेलिजेंस (OSINT) के ट्विटर हैंडल से मिली है. जिसमें सैटेलाइट तस्वीर के जरिए पाकिस्तान की पनडुब्बी को दिखाया गया है. इस ट्वीट में कहा गया है कि यह एक मिनी सबमरीन है. यानी छोटे साइज की पनडुब्बी. साथ ही इस ट्वीट में एक लिंक दिया गया है. जिसमें इस पनडुब्बी की खासियत को बताया गया है. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)

Pakistan New Mini Submarine
  • 3/10

ट्विटर हैंडल d-atis☠️@detresfa_से इस पनुडब्बी की सैटेलाइट तस्वीर जारी की गई है. जिसमें http://www.hisutton.com/Pakistani-SEALs-X-Craft-Midget-Submarine.html की लिंक को एंबेड किया गया है. इस लिंक को खोलने पर इस पनडुब्बी की खासियतों के बारे में पता चलता है. हालांकि यह लिंक 14 जुलाई 2020 का है. लेकिन ट्विटर हैंडल d-atis☠️@detresfa_ने इसे अपने ट्वीट में मेंशन किया है. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)

Advertisement
Pakistan New Mini Submarine
  • 4/10

www.hisuttom.com की लिंक में बताया गया है कि कराची के PNS इकबाल पर पाकिस्तानी नेवी सील का कोर्स पूरा करने वाले सैनिकों की पासिंग आउट परेड के समय भी यह पनडुब्बी दिखाई दे रही थी. यह तस्वीरें 3 जुलाई 2020 की है. जिसमें पनडुब्बी को ढंका गया था. आपको बता दें कि कराची का पीएनएस इकबाल पाकिस्तानी नौसेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) का सैन्य अड्डा है. इस परेड में चीफ गेस्ट वाइस एडमिरल फैसल रसूल लोधी थे. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)

Pakistan New Mini Submarine
  • 5/10

पाकिस्तान की यह सीक्रेट पनडुब्बी करीब 55 फीट लंबी और 7 से 8 फीट चौड़ी है. इसके अलावा द डिप्लोमैट नाम की न्यूज वेबसाइट ने पिछले साल 29 अप्रैल को एक खबर प्रकाशित की थी, जिसमें कहा था पाकिस्तान की यह नई मिनी सबमरीन भारत के लिए अरब सागर में चुनौती खड़ी कर सकती है. पाकिस्तान ने पिछले पांच सालों में चीन और तुर्की के साथ दो बड़ी पनडुब्बी डील की है. इस डील में वो अपनी पनडुब्बियों को इन देशों की मदद से अपग्रेड करना चाहती है. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)

Pakistan New Mini Submarine
  • 6/10

साल 2015 में पाकिस्तान ने चीन के साथ 8 हैंगोर (Hangor) टाइप 042 यूआन क्लास सबमरीन को बनाने का समझौता किया था. इसमें से चार पनडुब्बियों को कराची शिपयार्ड पर बनाया जाना था. जिसमें चीन से टेक्नोलॉजी ट्रांसफर का संभावित समझौता भी शामिल था. साल 2016 में पाकिस्तान ने तुर्की की हथियार निर्माता कंपनी STM को 350 मिलियन डॉलर्स यानी 26,039 करोड़ की डील की थी, जिसमें इस कंपनी को पाकिस्तान की अगोस्ता (Agosta) 90बी पनडुब्बियों को आधुनिक बनाना था. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)

Pakistan New Mini Submarine
  • 7/10

ऐसा माना जा रहा है कि तुर्की और चीन मिलकर पाकिस्तान की नौसेना को अपग्रेड करने में महत्वपूर्ण योगदान करेंगे. इसके अलावा पाकिस्तान खुद स्वदेशी मिनी सबमरीन बनाने की तैयारी कर रही है. इसके पहले पाकिस्तान की स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG Navy) खुफिया ऑपरेशंस के लिए Cosmos MG110 पनडुब्बियों का उपयोग कर रही है. ये पनडुब्बियां 1990 के दशक में बनाई गई थीं. जिनकी उम्र अब पूरी हो रही है. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)

Pakistan New Mini Submarine
  • 8/10

इन पनडुब्बियों की जगह पाकिस्तान ने नई मिनी सबमरीन बनाने की योजना बनाई थी, जिसका जिक्र मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस प्रोडक्शन ईयर बुक 2015-1016 में किया गया है. इसमें साल 2017-18 तक ऐसी मिनी सबमरीन बनाने का टारगेट तय किया गया था. इस बुक में यह बात भी बताई गई थी कि ये मिनी सबमरीन स्वदेशी होंगी. इसलिए अब जो सैटेलाइट तस्वीर आई है, उससे लगता है कि पाकिस्तान ने यह मिनी सबमरीन बना ली है. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)

Pakistan New Mini Submarine
  • 9/10

साल 2016 से साल 2019 तक यह मिनी सबमरीन एक टेंट के अंदर ढंकी हुई थी. लेकिन साल 2019 के बाद से यह पनडुब्बी खुले में रखी गई है. क्योंकि इसका निर्माण लगभग पूरा हो चुका था और इसके समुद्री ट्रायल्स की जरूरत आ चुकी थी. ऐसा माना जा रहा था कि इस पनडुब्बी का उपयोग पाकिस्तान अरब सागर में युद्ध या संघर्ष के लिए कर सकता है. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)

Advertisement
Pakistan New Mini Submarine
  • 10/10

रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान ने यह पनडुब्बी खुद ही बनाई है. क्योंकि ऐसा डिजाइन अभी तक कहीं और नहीं देखा गया है. इसके निर्माण को देख कर लगता है कि इसका ऑपरेशन बेहद आसान होगा. जरूरत पड़ने पर इसे जमीन के रास्ते कहीं भी ले जाया जा सकता है, क्योंकि ये छोटी है. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)
 

Advertisement
Advertisement