scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

Cocaine in Penis: पेनिस में लगाई कोकीन की सुई... फिर जो हुआ वो हैरान करने वाला था

Cocaine in Penis
  • 1/8

अमेरिका में एक व्यक्ति ने अपने पेनिस में कोकीन का इंजेक्शन लगाया. क्यों लगाया इसकी जानकारी तो सामने नहीं आई, लेकिन उसके बाद जो हुआ. उससे मरीज के होश उड़ गए. इस मरीज का इलाज करने वाले डॉक्टर ने इस विचित्र मामले की रिपोर्ट अमेरिकन जर्नल ऑफ केस रिपोर्ट्स में प्रकाशित कराई है. आइए जानते हैं कि इस रोचक और भयावह मामले में क्या हुआ? (फोटोः गेटी)

Cocaine in Penis
  • 2/8

35 वर्ष का एक व्यक्ति तीन दिन से अपने पेनिस और उसके आसपास के अंगों में असहनीय पीड़ा से जूझ रहा था. यह दर्द इतना ज्यादा था कि उसका दाहिना अंडकोश और दाहिना पैर भी सूज गए थे. डॉक्टरों ने जब इस मरीज की जांच की तो वो हैरान रह गए. मरीज के पेनिस में सूजन थी. उसके पेनिस के ऊतक सड़ रहे थे. यानी मांसपेशियां खत्म हो रही थीं. पेशाब और वीर्य की नली के आसपास छाले हो गए थे. साथ ही गंदी बद्बू भी आ रही थी. (फोटोः गेटी)

Cocaine in Penis
  • 3/8

डॉक्टरों को पहले लगा कि यह गैंगरीन (Gangrene) है. लेकिन जांच में वह नहीं निकला. फिर डॉक्टरों को लगा कि यह सेक्सुअली ट्रांसमिटेड संक्रमण (Sexually Transmitted Infections) है. पर वह भी नहीं निकला. डॉक्टरों की एक टीम इस केस में लगाई गई. मरीज को एंटीबायोटिक्स दिए गए. ताकि उसके पेनिस में बने घाव भर सकें. आमतौर पर ऐसे मामलों में अंग को काटना पड़ता है. लेकिन डॉक्टरों ने उसे हैरतअंगेज तरीके से बचा लिया. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Cocaine in Penis
  • 4/8

दो-तीन इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने मरीज को कहा कि तुम्हारे पेनिस की हालत अत्यधिक खराब है. हमें उसे काटना होगा. मरीज ने मना कर दिया. डॉक्टरों ने कहा कि जो हिस्सा ज्यादा खराब है, उसे काट देते हैं. नहीं तो संक्रमण फैलेगा. मरीज इसपर भी नहीं माना. तब डॉक्टरों ने उसे लंबे इलाज की प्रक्रिया बताई. 15 दिन मरीज अस्पताल में इलाज कराता रहा. (फोटोः गेटी)

Cocaine in Penis
  • 5/8

खैर, अच्छी बात ये रही कि मरीज के घाव भर गए. संक्रमण को रोक दिया गया. इलाज के दौरान पता चला कि वह मरीज कई सालों से सुई के जरिए नशा कर रहा है. उसके शरीर पर इंजेक्शन लगाने की वजह से कई जगहों पर निशान बन गया था. अब उसे अपने शरीर पर किसी नई जगह पर इंजेक्शन लगाना था. क्योंकि पुरानी जगहों पर वह ऐसा नहीं कर सकता था. जब उसे कोई जगह नहीं मिली तो उसने अपने लिंग के डॉर्सल नस में नशीली सुई लगाई. (फोटोः गेटी)

Cocaine in Penis
  • 6/8

मरीज ने 2 हफ्तों में दो बार यह काम किया. लेकिन जैसे ही तीसरी बार उसने सुई लगाई. उसे तेज दर्द शुरु हो गया. डॉक्टरों ने बताया कि मरीज ने पेनिस के जिस नस को कोकीन डालने के लिए चुना था, वह संक्रमित होने पर पेनिस काटना पड़ता है. नेक्रोसिस और गैंगरीन होने की आंशका बढ़ जाती है. इसलिए अब सरकार को चाहिए कि वो ड्रग्स लेने वालों के लिए एक नोटिस जारी करें कि शरीर के ऐसे अंगों पर नशीली सुई न लगाए. (फोटोः गेटी)

Cocaine in Penis
  • 7/8

अमेरिका में हर साल जितना भी ड्रग्स पकड़ा जाता है, उसमें से 80 फीसदी कोकीन होता है. इसे एक पैरासाइट वॉर्म मारने वाली दवा लेवामिसोल (Levamisole) के साथ स्मगल किया जाता है. लोग कोकीन और यह दवा एकसाथ लेते हैं, ताकि उन्हें ज्यादा नशा हो. लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि इन दोनों के मिश्रण से शरीर में कहीं भी नेक्रोसिस हो सकती है. नेक्रोसिस यानी ऊतकों का सड़कर खत्म हो जाना. (फोटोः गेटी)

Cocaine in Penis
  • 8/8

डॉक्टरों ने इस मरीज के पेशाब की जांच नहीं की, क्योंकि वह ड्रग्स लेने के 48 घंटे बाद अस्पताल में भर्ती हुआ था. अगर वह पहले आता तो यह पता चल जाता कि मरीज ने कितनी मात्रा में ड्रग्स को सुई के जरिए शरीर में डाला था. डॉक्टरों ने चेतावनी जारी की है कि शरीर में कहीं भी नशीली सुई लगाना सेहत के लिए सही नहीं है. लेकिन शरीर के ऐसे अंगों पर तो कतई नहीं लगाना चाहिए...क्योंकि इससे भारी नुकसान हो सकता है. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Advertisement