scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

फिलिपींस में फटा ज्वालामुखी, 24 घंटे में 77 बार कांपी धरती, पूरे शहर में राख ही राख

Mount Bulusan
  • 1/8

मध्य फिलीपींस (Philippines) में एक अशांत ज्वालामुखी रविवार फट गया. इस ज्वालामुखी से इतनी राख निकली कि आसमान में कम से कम 1 किमी तक राख के बादल दिखाई दिए. (Photo: Reuters) 

Mount Bulusan
  • 2/8

अधिकारियों ने माउंट बुलुसन (Mount Bulusan) पर अलर्ट बढ़ा दिया है. साथ ही, नागरिकों को खतरे वाले इलाके में प्रवेश न करने की हिदायत दी है. (Photo: Getty)

Mount Bulusan
  • 3/8

फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी (Philippine Institute of Volcanology and Seismology) ने माउंट बुलुसन पर पांच लेवल वाले पैमाने पर, अलर्ट को 0 से 1 पर बढ़ा दिया है. इसका मतलब यह है कि मौजूदा समय में यह ज्वालामुखी 'असामान्य स्थिति' (Abnormal condition) में है. (Photo: AFP)

Advertisement
Mount Bulusan
  • 4/8

संस्थान कहना है कि ज्वालामुखी विस्फोट से पहले, 24 घंटे में 77 ज्वालामुखीय भूकंप दर्ज भी किए गए थे. संस्थान के प्रमुख रेनाटो सॉलिडम (Renato Solidum) ने बुलुसन के विस्फोट को 'फ्रीऐटिक' (Phreatic) या भाप से भड़कने वाला बताया है, जो कि बुलुसन ज्वालामुखी की विशेषता है. (Photo: Reuters)

Mount Bulusan
  • 5/8

रेनाटो सॉलिडम का कहना है कि इसके लिए जरूरी कदम उठाए  जा रहे हैं. 4 किमी का दायरा जो स्थायी खतरे वाला इलाका है, वहां किसे के भी जाने की अनुमति नहीं है. अगर इस इलाके में राख गिरती (Ashfall) है, हर किसी को राख से बचने के लिए मास्क पहनकर रहना होगा या बेहतर है कि लोग घर के अंदर ही रहें. (Photo: Getty)

Mount Bulusan
  • 6/8

बुलुसन से निकली राख के विशालकाय बादल ने आसमान का रंग नीले से ग्रे में बदल दिया. राख के बादल को इस वीडियो में देखा जा सकता है. (Photo: Reuters)

Mount Bulusan
  • 7/8

संस्थान का कहना है कि फिलीपींस में 24 सक्रिय ज्वालामुखी हैं, जिनमें बुलुसन भी एक है. बुलुसन आखिरी बार जून 2017 में फटा था. फिलीपींस प्रशांत क्षेत्र 'रिंग ऑफ फायर' (Ring of Fire) में है, जहां ज्वालामुखी गतिविधियां और भूकंप आना बहुत आम हैं. (Photo: Getty)

Mount Bulusan
  • 8/8

उत्तरी फिलीपींस में लुज़ोन आईलैंड (Luzon island) पर माउंट पिनाटुबो (Mount Pinatubo), में 600 सालों तक निष्क्रिय रहने के बाद 1991 में फटा था. उस विस्फोट की वजह से दर्जनों गांव कई टन मिट्टी के नीचे दब गए थे. इस घटना में 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. (Photo: Getty)

 

Advertisement
Advertisement