scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

अपनी पृथ्वी पर भी है Avatar के पैंडोरा जैसी दुनिया... देखिए Photos

Avatar's Pandora Like Places on Earth
  • 1/9

Avatar फिल्म की दुनिया जिसे पैंडोरा (Pandora) बुलाया गया है. वह एक चांद है. जो जीवों के रहने लायक है. उसकी खूबसूरती देखते बनती है. ऐसे नजारे हमारी धरती पर भी है. हम आपको दिखाते हैं ऐसी ही जगहों के बारे में, जिनसे प्रेरित होकर पैंडोरा की रचना की गई है. पहली फोटो है चीन के झांगजियाजी नेशनल पार्क (Zhangjiajie National Park). यहीं पर फिल्म के उड़ते हुए पहाड़ दिखाए गए हैं. जिन्हें हैलेलुइया माउंटेंस बुलाया गया है. (फोटोः गेटी)

Avatar's Pandora Like Places on Earth
  • 2/9

इसके बाद आता है, चीन का ही हुआंगशान माउंटेन. ये भी हवा में तैरने वाले पहाड़ों के लिए प्रेरणा बना. इन पहाड़ों को यलो माउंटेंस भी कहते हैं. यहां के नजारों से ही प्रेरित होकर जेम्स कैमरॉन के पैंडोरा के मुख्य विजुअल की रचना की थी. (फोटोः गेटी)

Avatar's Pandora Like Places on Earth
  • 3/9

वो जगह याद है क्या जहां पर जैक सली और नीटिरी मिलकर ड्रैगन को अपने कब्जे में करने की कोशिश करते हैं. इस जगह का इंस्पीरेशन वेनेजुएला का एंजेल फॉल्स (Angel Falls) है. यह बोलिवार प्रांत के ग्रान सबाना इलाके में स्थित है. यह दुनिया का सबसे ऊंचा झरना है. करीब 979 मीटर यानी लगभग एक किलोमीटर ऊंचा. इसमें पानी 807 मीटर की ऊंचाई तक गिरता है. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Avatar's Pandora Like Places on Earth
  • 4/9

वेनेजुएला की एक और लोकेशन है, जिसे अक्सर फिल्मों में इस्तेमाल किया जाता है. इसका नाम है माउंट रोराइमा (Mount Roraima). यह टेबल टॉप माउंटेन है, यानी बेहद ऊंचा लेकिन ऊपर का हिस्सा किसी मेज की तरह है. इसके चारों तरफ हमेशा बादल छाए रहते हैं. ऐसे लगता है कि यह हवा में तैर रहा है. इसे डिज्नी की अप मूवी में दिखाया गया था. इससे प्रेरित होकर अवतार में भी कई पहाड़ों को उड़ाया गया था. (फोटोः गेटी)

Avatar's Pandora Like Places on Earth
  • 5/9

अवतार में जिस पेड़ को आत्माओं का पेड़ (Tree of Souls) यानी एवा मां बुलाया गया है, उसकी प्रेरणा जापान के आशिकागा फ्लावर पार्क में मौजूद विस्टेरिया पेड़ (Wisteria Tree) से मिली थी. जापान अपने खूबसूरत भौगोलिक जगहों और फूलों के लिए जाना जाता है. सबसे ज्यादा विस्टेरिया के फूल जापान में मिलते हैं. इन पर रोशनी पड़ते ही चमकने लगते हैं. आमतौर पर ये गुलाबी रंग के होते हैं. (फोटोः गेटी)

Avatar's Pandora Like Places on Earth
  • 6/9

यमन में मौजूद सोकोत्रा आइलैंड ने जेम्स कैमरॉन को पैंडोरा के कई पेड़ों को बनाने के लिए प्रेरित किया. इसलिए इस तरह के पेड़ आपको पैंडोरा पर देखने को बहुत मिलेंगे. सोकोत्रा द्वीप पर ऐसे कई दुर्लभ पौधों की प्रजातियां हैं. आमतौर पर इसे ड्रैगन ब्लड ट्री कहते हैं. (फोटोः गेटी)

Avatar's Pandora Like Places on Earth
  • 7/9

पैंडोरा के आसमान को बनाने के लिए जेम्स कैमरॉन ने धरती के ध्रुवों पर दिखने वाली नॉर्दन लाइट्स का सहारा लिया है. इसलिए पैंडोरा के आसमान में हमेशा खूबसूरत रंगीन रोशनी तैरती रहती है. आमतौर पर नॉर्दन लाइट्स कनाडा, अलास्का, फिनलैंड जैसे उत्तरी देशों में देखने को मिलते हैं. (फोटोः गेटी)

Avatar's Pandora Like Places on Earth
  • 8/9

न्यूजीलैंड में मौजूद वेटोमो रुआकुरी गुफा (Waitomo's Ruakuri Caves) में अगर आप जाते हैं, तो आपको दिखाई पड़ेंगे ढेरों रोशनी फेंकने वाली कीड़े. इनकी वजह से ये गुफा चमकती रहती है. इसी गुफा से प्रेरित होकर जेम्स कैमरॉन ने अपनी फिल्म के कई सीन में चमकते हुए पौधे, पेड़, कीड़े, तितलियां, मछलियां... यह तक कि नावी अवतार बना दिए. (फोटोः गेटी)

Avatar's Pandora Like Places on Earth
  • 9/9

पैंडोरा की नदियों, झरनों और गुफाओं के पानी में दिखने वाली चमक का इंस्पीरेशन जमाइका के ल्यूमिनस लगून (Luminous Lagoon) से मिला था. इन्हीं से प्रेरणा लेकर फिल्म में दिखाए गए नावी अवतारों को भी रात में चमकदार बनाया गया था. लगून में खासतौर से बायोल्यूमिनिसेंट छोटे जीव होते हैं, जो समुद्र की लहरों को चमकदार बनाते हैं. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Advertisement
Advertisement