scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

पुर्तगाल में शुरु होने वाला है यूरोप का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पार्क

Europe's largest floating solar park
  • 1/8

पुर्तगाल (Portugal) में यूरोप (Europe) का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पार्क (Floating solar park) बनने जा रहा है. जुलाई में इसे शुरू किया जाना है, इसलिए तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. जैसा कि नाम से पता चलता है कि यह सोलर पार्क पानी पर तैरेगा, इसलिए इसे बनाने के लिए दो टगबोटों (Tugboats) के ज़रिए 12,000 सोलर पैनल लाए गए. इन्हें पुर्तगाल के अल्केवा रिज़रवॉयर (Alqueva reservoir) पर रखा गया है. यह सोलर पार्क फुटबॉल की चार पिचों के आकार जितना बड़ा होगा. (Photo: Reuters)

Europe's largest floating solar park
  • 2/8

इस फ्लोटिंग सोलर पार्क को EDP (EDP.LS) ने पश्चिमी यूरोप की सबसे बड़ी कृत्रिम झील (Artificial Lake) पर बनाया है. इसे बनाने का उद्देश्य बाहरी ईंधन पर अपनी निर्भरता कम करना है. क्योंकि ईंधन की कीमतें यूक्रेन और रूस के युद्ध (Russia-Ukraine war) के बाद से काफी बढ़ गई हैं. (Photo: Reuters)

Europe's largest floating solar park
  • 3/8

पुर्तगाल में धूप और अटलांटिक हवाओं की कभी कमी नहीं रही. ऊर्जा के लिए अब पुर्तगाल ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया है. भले ही पुर्तगाल रूसी हाइड्रोकार्बन का इस्तेमाल नहीं करता हो, फिर भी उसके गैस से चलने वाले पॉवर प्लांट्स पर ईंधन की बढ़ती कीमतों का असर पड़ रहा है. (Photo: Reuters)

Advertisement
Europe's largest floating solar park
  • 4/8

सोलर प्रोजेक्ट के प्रभारी और EDP निदेशक मिगुएल पाटेना (Miguel Patena) का कहना है कि इस फ्लोटिंग पार्क की क्षमता 5 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा और इसमें गैस से चलने वाले प्लांट की तुलना में सिर्फ एक तिहाई का खर्च आएगा. (Photo: Reuters)

Europe's largest floating solar park
  • 5/8

हाइड्रो पॉवर बनाने के लिए, अल्केवा रिज़रवॉयर पर ये पैनल एक साल में 7.5 गीगावाट/ घंटे बिजली का उत्पादन करेंगे. इन सोलर पैनलों से 1,500 घरों को बिजली मिलेगी. ये मौरा (Moura) और पोर्टेल (Portel) के आसपास के शहरों की बीजली की एक तिहाई जरूरतों को पूरा कर सकेंगे. (Photo: Reuters)

Europe's largest floating solar park
  • 6/8

CO2 उत्सर्जन कम करने की कोशिश में, कैलिफ़ोर्निया से लेकर चीन में प्रदूषित औद्योगिक तालाबों, झीलों और समुद्र में सौर पैनल लगाए गए हैं. फ़्लोटिंग पैनलों को लगाने के लिए बहुत ज्यादा इनवेस्टमेंट की ज़रूरत नहीं पड़ती. साथ ही, हाइड्रोपॉवर के लिए रिज़रवॉयर पर लगाए जाने वाले पैनलों पर भी कम लागत आती है. (Photo: Reuters)

Europe's largest floating solar park
  • 7/8

EDP एग्ज़िक्यूटिव बोर्ड की सदस्य एना पाउला मार्क्स (Ana Paula Marques) का कहना है कि रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से इस दिशा में काम करने की ज़रूरत महसूस हुई. उन्होंने कहा कि 2030 तक 100% ग्रीन होने के लिए अल्केवा प्रोजेक्ट EDP की रणनीति का हिस्सा था. (Photo: Reuters)

Europe's largest floating solar park
  • 8/8

2017 में, EDP ने ऑल्टो रबागाओ बांध (Alto Rabagao dam) पर 840 पैनलों वाला पायलट फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट बनाया था, जो यूरोप में पहला था. EDP ​​के पास पहले से ही Alqueva प्रोजेक्ट का विस्तार करने की योजना है. यह अप्रैल में 70 मेगावाट की क्षमता वाला दूसरा फ्लोटिंग फार्म भी बनाने जा रहा है. (Photo: Reuters)

Advertisement
Advertisement