scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

पृथ्वी के लिए रविवार को खतरा... नजदीक से गुजरने वाला है बुर्ज खलीफा के आकार का एस्टेरॉयड

Asteroid Burj Khalifa
  • 1/7

अंतरिक्ष से धरती की तरफ एक खतरनाक एस्टेरॉयड आ रहा है. यह रविवार यानी 11 जून 2023 को किसी समय धरती के बगल से निकलने वाला है. खतरनाक इसलिए क्योंकि इसका आकार बुर्ज खलीफा जितना है. यानी दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के बराबर. (सभी फोटोः गेटी/पिक्साबे)

Asteroid Burj Khalifa
  • 2/7

यह एस्टेरॉयड पृथ्वी से करीब 31 लाख किलोमीटर दूर से निकलेगा. यह दूरी धरती और चंद्रमा के बीच मौजूद दूरी का आठ गुना है. लेकिन किसी भी वजह से अगर इसकी दिशा में बदलाव होता है. तो ये धरती को राख में बदल सकता है. इतना बड़ा एस्टेरॉयड धरती से टकराता है तो भयानक तबाही लेकर आता है. 

Asteroid Burj Khalifa
  • 3/7

इस एस्टेरॉयड का नाम है 1994XD. इसकी चौड़ाई 1200 से 2700 फीट है. दिक्कत ये नहीं कि ये अकेला एस्टेरॉयड है. बल्कि यह अपने चांद के साथ धरती के बगल से निकलने वाला है. जो कि बेहद खतरनाक स्थिति है. यानी इस एस्टेरॉयड के चारों तरफ इसका चक्कर लगाने वाला एक चांद भी है. 

Advertisement
Asteroid Burj Khalifa
  • 4/7

नासा का मानना है कि यह धरती से सुरक्षित दूरी से निकल रहा है. लेकिन इसे हम खतरनाक एस्टेरॉयड की श्रेणी में रखेंगे. क्योंकि इसका आकार और धरती से दूरी इसे घातक बनाती है. अंतरिक्ष से आने वाला कोई भी पत्थर जो 460 फीट से ज्यादा बड़ा है और वह धरती से 74.8 किलोमीटर की दूरी के अंदर है, वह खतरनाक माना जाता है.

Asteroid Burj Khalifa
  • 5/7

वैज्ञानिकों की गणना के मुताबिक अगले 1000 सालों तक किसी एस्टेरॉयड के टकराने की आशंका नहीं है. लेकिन कोई भी एस्टेरॉयड धरती के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. अगर उसकी दिशा और गति में थोड़ा भी बदलाव होता है तो. 

Asteroid Burj Khalifa
  • 6/7

पिछले साल नासा ने DART मिशन के जरिए दो एस्टेरॉयड के सिस्टम में से एक छोटे एस्टेरॉयड की सैटेलाइट से टक्कर की थी. इसके बाद एस्टेरॉयड की दिशा बदल गई थी. यह इसलिए किया गया था ताकि भविष्य में अगर कोई एस्टेरॉयड धरती की तरफ आए तो उसे रॉकेट मारकर ध्वस्त कर दिया जाए. या फिर अंतरिक्ष में उसकी दिशा बदल दी जाए. 

Asteroid Burj Khalifa
  • 7/7

सौर मंडल में घूमने वाले ज्यादातर एस्टेरॉयड्स मंगल और बृहस्पति ग्रह के बीच से आते हैं. अगर कोई एस्टेरॉयड धरती से 1.3 एस्ट्रोनॉमिकल यूनिट्स की दूरी तक आता है, तो उसे नीयर अर्थ ऑब्जेक्ट्स (NEO) कहते हैं. साल 2005 में नासा ने स्टडी करके बताया था कि ज्यादातर नीयर अर्थ ऑब्जेक्ट्स 460 फीट चौड़े हैं. 

Advertisement
Advertisement