अगर आपको लगता है कि दुनिया में एनिमेटेड तस्वीरें पहली बार 19वीं सदी के अंत में आईं थीं, तो हम आपको बता दें कि जानवरों की एनिमेटेड तस्वीरें हजारों साल पहले ही पत्थरों पर उकेर दी गई थीं. एक नए शोध से पता चला है कि इन पत्थरों को आग के चारों तरफ रखा जाता था, ताकि वे आग की झिलमिलाती रौशनी में एनिमेटेड दिखें. (फोटो: PLOS ONE)
शोध से यह भी पता चलता है कि परिवार का आग के चारों ओर बैठना उस दौर में काफी प्रचलित रहा होगा, जैसा कि उकेरे गए चित्रों से पता चलता है. शोध से पता चलता है कि प्राचीन गुफाओं की दीवार पर पाई जाने वाली कुछ पेंटिंग और नक्काशियां, रौशनी और आग की छाया में चलती हुई या एनिमेटिड लगती हैं. (फोटो: PLOS ONE)
यह स्टडी PLOS ONE जर्नल में पब्लिश की गई है. इसके लेखक हैं लंदन की यॉर्क यूनिवर्सिटी के पुरातत्वविद् एंडी नीधम. उनका कहना है कि जब रौशनी पत्थर की सतह पर पड़ती है, तो अचानक सभी जानवर हिलने लगते हैं. वे झिलमिलाना शुरू कर देते हैं. शोध में बताया गया है कि दक्षिणी फ्रांस में एक प्रागैतिहासिक जगह पर, चूना पत्थर (लाइमस्टोन) की सपाट चट्टानों पर कुछ जानवरों के चित्र उकेरे गए और बाद में उनके आस-पास आग की रौशनी की गई. (फोटो: PLOS ONE)
शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में लिखा है कि उकेरे गए पत्थर और आग की रोशनी से चित्र जीवंत और गतिशील लगते हैं. इससे पता चलता है कि चलन में रहा होगा. नीधम और उनके सहयोगियों ने 50 लाइम स्टोन पट्टियों का अध्ययन करने के लिए, आधुनिक स्कैनिंग टेक्नोलॉजी और वर्चुअल रियलिटी का इस्तेमाल किया. इन पत्थरों की खुदाई 19वीं शताब्दी के मध्य में, दक्षिणी फ्रांस में मोंटैस्ट्रक रॉक शेल्टर (Montastruc Rock Shelter) में की गई थी. (फोटो: PLOS ONE)
इस समय ये ब्रिटिश संग्रहालय में रखे गए हैं. इन पट्टियों पर जंगली जानवरों की 77 नक्काशिंयां बनी हुई हैं. इन जानवरों में घोड़े, चामो, बारहसिंगा और बाइसन शामिल हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि इंसानों ने 12,000 से 16,000 साल पहले, लेट अपर पैलियोलिथिक काल ( Late Upper Paleolithic period) के मैग्डालेनियन युग के दौरान ये नक्काशी की थी.(फोटो: PLOS ONE)
नीधम को पता लगा कि कई पट्टिकाएं आग से खराब भी हो गई थीं. कुछ पर सफेद राख की परतें दिख रही थीं, बाकी गर्मी से झुलस गई थीं या टूट गई थीं. उन्होंने कहा कि ऐसा भी देखा गया है कि एक ही जानवर के ऊपर ही दूसरे जानवर के चित्र को उकेरा गया था. कभी-कभी जानवर के शरीर के अंगों को रीसाइकिल किया जाता था, जैसे कि एक पट्टी में एक घोड़े और एक बोविड (कुछ तरह का जंगली जानवर) दोनों को दिखाता है. (फोटो: PLOS ONE)
घोड़े का पेट और गर्दन बोविड की पीठ और गर्दन बना हुआ दिखता है, जबकि घोड़े का सिर, बोविड का कान बन जाता है. जानवरों को चित्रित करने में कलात्मक कौशल साफ तौर पर दिखाई देता है. यानी ये तस्वीरें अलग-अलग लोगों द्वारा बनाई हुई हैं, जिनमें कुछ बेहद खूबसूरत हैं. अध्ययन में कहा गया है तकि जानवरों को पत्थरों पर तराशने और फिर उन्हें एनिमेट करने के लिए आग के चारों ओर रखने की प्रथा, एक सामाजिक गतिविधि हो सकती है. (सांकेतिक फोटो: गेटी)
लंदन की डरहम यूनिवर्सिटी (Durham University) की एक पुरातत्वविद् और स्टडी की को-ऑथर इज़ी विशर ने भी माना है कि चट्टानों पर उकेरे गए और बाद में उन्हें गर्म होने के सबतों से पता चलता है कि इन चित्रों को बनाने का उद्देश्य उन्हें एनिमेटेड दिखना ही था. उन्होंने कहा कि एक जानवर के ऊपर दूसरे जानवर को दिखाना या ओवरले होना से साफ पता चलता है कि ऐसा केवल एनिमेशन इफैक्ट देने के लिए ही किया गया था.(सांकेतिक फोटो: गेटी)
Prehistoric rock carvings may have been the first cartoons in history, new study suggests https://t.co/mDhEZ9OhFD
— Live Science (@LiveScience) April 21, 2022