scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

China में लगातार 7 दिन से बारिश, 115 जगहों पर भूस्खलन, 1400 लोग बाढ़ में फंसे... हालत पस्त

China Flood Landslide
  • 1/9

दक्षिणी चीन में लगातार सात दिन से बारिश हो रही है. वजह है तूफान हैकुई. इस तूफान की वजह से कई इलाकों में 100 से ज्यादा जगहों पर भूस्खलन हुआ है. करीब एक दर्जन लोगों की मौत हो गई है. सात की तो पुष्टि चीन की सरकार ने की है. बाकी लापता बताए जा रहे हैं. (फोटोः AFP)

China Flood Landslide
  • 2/9

आठ दिन से तूफान हैकुई चीन के दक्षिणी इलाके में टिक गया है. अब इसे घटाकर ट्रॉपिकल स्टॉर्म की श्रेणी में ला दिया गया है. लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से दक्षिण-पश्चिम गुआंगशी की हालत खराब है. यूलिन शहर में 115 जगहों पर लैंडस्लाइड की वजह से सड़कें खराब हो गई हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

China Flood Landslide
  • 3/9

पेड़ उखड़ गए हैं. बाढ़ आई हुई है. सरकार और प्रशासन ने लोगों के लिए चेतावनी जारी की है. तट के किनारे मौजूद बीहाई शहर तो बुरी तरह से डूबा हुआ है. 1400 लोग बाढ़ में फंसे हुए थे. जिन्हें मुश्किल से निकाला गया. यूलिन शहर में 101 मिलिमीटर बारिश होने के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
China Flood Landslide
  • 4/9

1952 के बाद पहली बार यहां पर इतनी ज्यादा बारिश हुई है. पड़ोसी हॉन्गकॉन्ग में भी 140 साल बाद ऐसा तूफान आया था. वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी थी कि चीन में तेजी से जलवायु बदल रहा है. जिसकी वजह से अक्सर तूफान आ रहे हैं. कई इलाकों में 70 मिलिमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसी का नतीजा है कि गुआंगडांग भी डूबा हुआ है. (फोटोः रॉयटर्स)

China Flood Landslide
  • 5/9

चीन के दक्षिणी इलाके में इस समय चारों तरफ पानी ही पानी है. चीन में लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. स्कूल, दफ्तर, बाजार सब बंद हैं. सब-वे और सड़कें पानी में डूब गए हैं. हैकुई तूफान ने इस इलाके में लगातार बारिश की है. (फोटोः रॉयटर्स)

China Flood Landslide
  • 6/9

गुआंगडोंग प्रांत में सैकड़ों उड़ानें रद्द हो गई थीं. हालांकि अब तूफान चीन के सबसे रईस प्रांत गुआंगडोंग से आगे बढ़कर यह फुजियान प्रांत की ओर बढ़ गया है. इन दोनों राज्यों में इस तूफान की वजह से 5744 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया है. (फोटोः रॉयटर्स)

China Flood Landslide
  • 7/9

गुआंगडोंग की राजधानी गुआंगझोउ के बायून एयरपोर्ट पर 316 उड़ानें रद्द हुईं. 271 देरी से उड़ी. शेनझेन बाओन एयरपोर्ट से 176 उड़ानें रद्द हुई है. आधी से ज्यादा फ्लाइट देरी से उड़ीं. तेज बारिश की वजह से नदियां खतरनाक स्तर से ऊपर बह रही हैं. (फोटोः एपी)

China Flood Landslide
  • 8/9

तांग्सी प्रांत और कुछ गांवों में भयानक नुकसान हुआ है. 350 से ज्यादा बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को दूसरी जगह भेजा गया है. अब चीन के मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि तूफान फुजियान से पहले मध्य और पूर्वी गुआंगडोंग, जियांशी प्रांत के दक्षिणी इलाके, हुनान प्रांत के दक्षिणी इलाके और गुआंग्शी इलाके के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में तेज बारिश करेगा. इसका असर हैनान द्वीप पर भी पड़ सकता है. (फोटोः रॉयटर्स)

China Flood Landslide
  • 9/9

हफ्ते के अंत तक इस तूफान के कमजोर पड़ने की संभावना नहीं दिख रही है. प्रशासन ने गुइलिन, लाईबिन, गुईगांग और वुझोऊ शहरों में आपदा आने की चेतावनी जारी की है. क्योंकि ये शहर पहाड़ी इलाकों में बसे हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement
Advertisement