scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

Earthquake Prediction: इस वैज्ञानिक ने तुर्की-सीरिया में की थी भूकंप की सटीक भविष्यवाणी, अब पाकिस्तान में डर का माहौल

Frank Hoogerbeets Earthquake
  • 1/9

नीदरलैंड्स के भूकंप विज्ञानी फ्रैंक हूगरबीट्स अपनी भविष्यवाणियों के लिए जाने जाते हैं. भूकंप का अंदाजा लगाने का तरीका भी एकदम अलग और नया. जब भी कहीं भूकंप आने वाला होता है, उसके पहले ही वो भविष्यवाणी कर देते हैं. तुर्की, सीरिया और अफगानिस्तान में आए भूकंप की भविष्यवाणी सटीक निकली थी. अब पाकिस्तान के लोग डरे हुए हैं. 

Frank Hoogerbeets Earthquake
  • 2/9

फ्रैंक सोलर सिस्टम जियोमेट्री सर्वे (SSGEOS) नाम की वैज्ञानिक संस्था में रिसर्चर हैं. 30 सितंबर को उन्होंने एक भविष्यवाणी की पाकिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में तगड़ा भूकंप आ सकता है. क्योंकि उन्हें पाकिस्तान के ऊपर वायुमंडल में बदलाव दिख रहा है. लेकिन कब आएगा ये बता पाना मुश्किल है. 

Frank Hoogerbeets Earthquake
  • 3/9

इससे पहले इस साल मार्च में अफगानिस्तान के जुर्म कस्बे से 40 किलोमीटर दूर 6.6 तीव्रता का भूकंप आया. केंद्र हिंदूकुश पहाड़ों के नीचे जमीन के अंदर 187.6 किलोमीटर की गहराई में था. इस भूकंप की वजह से कजाकिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, चीन, भारत, उजबेकिस्तान और किर्गिस्तान को हिला गया. (फोटोः एएफपी)

Advertisement
Frank Hoogerbeets Earthquake
  • 4/9

हैरानी की बात ये थी कि अफगानिस्तान में भूकंप आने वाला है, इसकी भविष्यवाणी 24 घंटे पहले फ्रैंक हूगरबीट्स ने कर दी थी. इससे पहले तुर्की भूकंप के बारे में बताया था. फ्रैंक भूकंपों की गणना चांद की बदलती स्थिति और अन्य ग्रहों के साथ होने वाले कंजक्शन के आधार पर करते हैं. (फोटोः गेटी)

Frank Hoogerbeets Earthquake
  • 5/9

फ्रैंक इन ग्रहों की स्थिति बदलने से पृथ्वी के वायुमंडल पर पड़ने वाले असर, चुबंकीय फील्ड पर होने वाले असर आदि की स्टडी करने के बाद भविष्यवाणी करते हैं. फ्रैंक कहते हैं कि उन्होंने यह गणना ग्रहों की जियोमेट्री और लूनर पीक्स के आधार पर SSGI ग्राफ बनाकर की है. 

Frank Hoogerbeets Earthquake
  • 6/9

मार्च में सूरज-बुध-बृहस्पति का कंजक्शन हो रहा था. 21 मार्च को चांद का आकार भी बदला था. फ्रैंक ने बताया था कि ऐसी स्थिति में दुनिया के अलग-अलग जगहों पर 6 से 6.9 के बीच का भूकंप आ सकता है. आशंका ज्यादा 22 मार्च को आने की है.  

Frank Hoogerbeets Earthquake
  • 7/9

SSGEOS नीदरलैंड्स में स्थित एक रिसर्च इंस्टीट्यूट है, जहां पर फ्रैंक काम करते हैं. उन्होंने भूकंपों की भविष्यवाणी करने में काफी ज्यादा रिसर्च किया है. कई तरह के सॉफ्टवेयर रिलीज किए हैं. जैसे- सोलपेज और एसएसजीआई. सोलपेज के काम करने का तरीका भी ग्रहों की स्थिति, कंजक्शन आदि को लेकर ही है. 

Frank Hoogerbeets Earthquake
  • 8/9

कुछ समय बाद सोलपेज के साथ SSGI एल्गोरिदम को जोड़ दिया जाएगा. ताकि ज्यादा सटीक भविष्यवाणी की जा सके. भूकंप की भविष्यवाणी करने का कोई साइंटिफिक तरीका नहीं है लेकिन हूगरबीट्स दावा करते हैं कि वो ग्रहों की स्थिति को देखकर यह बता सकते हैं कि पृथ्वी पर भूकंप कब आएगा.

Frank Hoogerbeets Earthquake
  • 9/9

फ्रैंक का सॉफ्टवेयर SSGI ग्रहों की पोजिशन का डेटा लेकर भूकंप के आने की भविष्यवाणी करता है. ग्राफ दिखाता है. इससे पता चलता है कि कहां कितना बड़ा और ताकतवर भूकंप आ सकता है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement