भूत शार्क (Ghost Shark) की नाक नुकीली होती है. इस शार्क को ब्लू रैटफिश (Blue Ratfish) कहा जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम हाइड्रोलैगस ट्रोली (Hydrolagus trolli) है. इसकी शक्ल की वजह से इसे भूत शार्क या घोस्ट शार्क भी कहा जाता है. इस मछली को आधिकारिक पहचान साल 2002 में मिली थी. नर घोस्ट शार्क के सिर पर सेक्स के लिए अंग होता है, जिसका उपयोग सिर्फ शारीरिक संबंध बनाने के लिए होता है. (फोटोः Brit Finucci/NIWA)
न्यूजीलैंड (New Zealand) के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर एंड एटमॉस्फियरिक रिसर्च (NIWA) को समुद्री शोधकर्ताओं ने इसे साउथ आइलैंड के पास इसे खोजा है. यह मछली देखने में पारदर्शी, जेल जैसी, दो बड़ी काली आंखों वाली होती है. सिर नुकीला होता है. जिसकी वजह से Alien जैसी दिखती है. दुनिया में भूत शार्क (Ghost Shark) की 50 प्रजातियां खोजी गई हैं. (फोटोः गेटी)
भूत शार्क (Ghost Shark) को चिमेरास (Chimaeras) कहते हैं. चिमेरास यानी शार्क और रेस (Rays) के बीच की प्रजाति होती है. या यूं कह लीजिए कि इन दोनों की रिश्तेदार प्रजाति. इसकी हड्डियां नहीं होती. इसके शरीर का आधार कार्टिलेज से बना होता है. यानी एक तरह की नरम हड्डियां. (फोटोः Brit Finucci/NIWA)
NIWA के ट्रॉलर से वैज्ञानिक समुद्र के अंदर सर्वे कर रहे थे. तभी उन्हें न्यूजीलैंड के साउथ आइलैंड के पास समुद्र के अंदर करीब 4000 फीट की गहराई में भूत शार्क (Ghost Shark) के नए बच्चे दिखाई दिए. वैज्ञानिक इन्हें देखकर हैरान रह गए. क्योंकि वो न्यूजीलैंड में आमतौर पर उपयोग में लाई जाने वाली समुद्री मछली होकी (Hoki) की आबादी और इकोसिस्टम की स्टडी कर रहे थे. (फोटोः Brit Finucci/NIWA)
NIWA के ट्रॉलर से वैज्ञानिक समुद्र के अंदर सर्वे कर रहे थे. तभी उन्हें न्यूजीलैंड के साउथ आइलैंड के पास समुद्र के अंदर करीब 4000 फीट की गहराई में भूत शार्क (Ghost Shark) के नए बच्चे दिखाई दिए. वैज्ञानिक इन्हें देखकर हैरान रह गए. क्योंकि वो न्यूजीलैंड में आमतौर पर उपयोग में लाई जाने वाली समुद्री मछली होकी (Hoki) की आबादी और इकोसिस्टम की स्टडी कर रहे थे. (फोटोः MELB Aquarium)
वैज्ञानिकों के मुताबिक, भूत शार्क (Ghost Shark) अपने अंडों को समुद्री की तलहटी पर विकसित होने के लिए रखती है. इनका भ्रूण पूरी तरह से अंडों और योक (Yolk) से भरा रहता है. इनका छोटा आकार, गहराई में रहने की वजह से इन्हें देखना बेहद मुश्किल होता है. अगर ये दिखते हैं तो दशकों में एक बार होने वाली घटना के बराबर होता है. (फोटोः गेटी)
Rare, alien-like baby 'ghost shark' discovered off New Zealand coast https://t.co/1UsnobFEZQ
— Live Science (@LiveScience) February 17, 2022
NIWA के वैज्ञानिकों ने एक बयान में कहा कि आप कह सकते हैं कि भूत शार्क (Ghost Shark) ने इस इलाके में ढेर सारे अंडे दिए हैं. आमतौर पर दुनिया भर में भूत शार्क (Ghost Shark) के जितने भी स्पेसिमेन रखे हैं, वो वयस्क मछली के हैं. बच्चे तो कभी देखे ही नहीं गए थे. पहली बार ऐसा हुआ है कि घोस्ट शार्क के बच्चे मिले हैं. (फोटोः गेटी)
अब वैज्ञानिकों का प्लान है कि वो इस शार्क मछली के बच्चे पर जेनेटिक स्टडी करेंगे. ताकि पता कर सके कि इनका योक, इनकी परवरिश, इनके विकसित होने का तरीका आदि पता किया जा सके. इसके बाद वैज्ञानिक इन मछलियों की आंतरिक संरचना को इसी प्रजाति की अन्य मछलियों से तुलना करेंगे, ताकि भूत शार्क (Ghost Shark) के बारे में सटीक जानकारियां मिल सकें. (फोटोः विकिपीडिया)
शार्क का नाम सुनते ही बेहद भयावह और शिकारी मछली की तस्वीर दिमाग में बनती है. बननी भी चाहिए...क्योंकि शार्क समुद्र की सबसे बड़ी शिकारियों में से एक है. लेकिन इसके अलावा दुनिया में शार्क की कई ऐसी प्रजातियां हैं, जिनके बारे में न तो आपने सुना होगा...न ही देखा होगा...क्योंकि ये बेहद विचित्र हैं. (फोटोः गेटी)
ये भी पढ़ेंः पॉकेट से लेकर घोस्ट तक, ये हैं दुनिया 20 विचित्र शार्क...देखिए तस्वीरें