scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

वॉशिंगटन के पास दिखा Alien जैसा दुर्लभ ऑक्टोपस, वैज्ञानिक-गोताखोर परेशान

7 arm alien octopus
  • 1/8

वॉशिंगटन के पास गोताखोर एरिक आस्क्लिस्रुड समुद्र में गोता लगा रहे थे. तभी उन्हें बेहद विशालकाय और एलियन जैसा जीव दिखाई पड़ा. यह एक ऑक्टोपस है. जो आमतौर पर गहरे समंदर में रहता है लेकिन छिछले पानी में कम आता है. एरिक को लगता है कि इस पर कुकीकटर शार्क ने हमला किया था, क्योंकि यह जख्मी था. (फोटोः फेसबुक/एरिक आस्किलस्रुड)

7 arm alien octopus
  • 2/8

इस ऑक्टोपस की तस्वीर सैलिस सागर के टंग प्वाइंट पर गोता लगे रहे थे. ये बात है 8 सितंबर 2023 की. यह समुद्री इलाका कनाडाई सीमा के पास है. तभी एरिक को 10 फीट गहरे पानी में बड़ा सा ऑक्टोपस दिखाई दिया. एरिक ने बताया कि यह ऑक्टोपस बिना किसी हरकत के बिना अपनी सूंडों को हिलाए पानी में तैर रहा था. (फोटोः फेसबुक/एरिक आस्किलस्रुड)

7 arm alien octopus
  • 3/8

यह एक दुर्लभ नजारा था. पहले एरिक को लगा कि वो केल्प (समुद्री घास) की पत्तियां हैं. किसी अलग रंग की. लेकिन जब नजदीक से देखा तो हालत खराब हो गई. उन्हें कोई आइडिया नहीं था कि यह किस प्रजाति का ऑक्टोपस है. इसलिए उन्होंने इसकी तस्वीरें यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन के मरीन बायोलॉजिस्ट ग्रेगरी जेनसेन को भेजीं. (फोटोः पिक्साबे)

Advertisement
7 arm alien octopus
  • 4/8

ग्रेगरी ने तस्वीरें देखने के बाद बताया कि ये सात सूंडों वाला ऑक्टोपस (Haliphron atlancticus) है. इसे ब्लॉब ऑक्टोपस या सेप्टोपुसेस भी कहते हैं. यह धरती पर मौजूद सबसे बड़े ऑक्टोपस में से एक है. यह अधिकतम 11 फीट लंबा हो सकता है. नाम पर मत जाइए... असल में इसमें आठ सूंड ही होते हैं. लेकिन वह छिपा होता है. (फोटोः फेसबुक/एरिक आस्किलस्रुड)

7 arm alien octopus
  • 5/8

नर ऑक्टोपस अपना आठवां सूंड छिपा कर रखते हैं. यह मादा ऑक्टोपस के अंडों को फर्टिलाइज करने के काम आता है. यह इस ऑक्टोपस की दाहिनी आंख के पास एक खास तरह के पॉकेट में छिपा होता है. सात सूंडों वाले ऑक्टोपस आमतौर पर गहरे समुद्र में रहते हैं. इसलिए इन जीवों के बारे में जो भी जानकारी है, वो समुद्री सबमर्सिबल और रोबोटिक व्हीकल से मिली है. (फोटोः फेसबुक/एरिक आस्किलस्रुड)

7 arm alien octopus
  • 6/8

साल 2017 में एक रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल ने अद्भुत नजारा देखा था. एक सात सूंडों वाला ऑक्टोपस जेलीफिश के अंडे खा रहा था. ये ऑक्टोपस आमतौर पर धीमी गति से चलने वाली जेलीफिश, मछलियों और क्रस्टेशियंस को खाता है. अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि किस तरह के शिकारी जीव इस ऑक्टोपस पर हमला करते हैं. (फोटोः फेसबुक/एरिक आस्किलस्रुड)

7 arm alien octopus
  • 7/8

जिस ऑक्टोपस की फोटो एरिक ने ली है, उसके शरीर पर गोलाकार जख्म के निशान है. जिसे देखकर लगता है कि इस पर कुकीकटर शार्क ने हमला किया है. यह एक छोटो आकार की शार्क है, जो अपने विचित्र हमले के लिए जानी जाती है. यह जहां काटती है, वहां से गोलाकार आकृति में मांस निकाल लेती है. (फोटोः फेसबुक/एरिक आस्किलस्रुड)

7 arm alien octopus
  • 8/8

इसके बाद सैलिस सागर में ही 17 सितंबर को कैम पोलग्लेस ने विक्टोरिया के ओग्डेन प्वाइंट के पास सात सूंड वाले ऑक्टोपस की तस्वीरें ली थीं. यह टंग प्वाइंट से 37 किलोमीटर दूर था. अब समझ ये नहीं आ रहा है कि गहरे समुद्र में ऐसा क्या हो रहा है कि ये जीव अब ऊपर की तरफ आने लगे हैं. या आने को मजबूर हैं. (फोटोः पिक्साबे)

Advertisement
Advertisement