मिलिए टाइटस (Titus) से. ये महानुभाव शक्ल-सूरत से किसी चीते (Cheetah) जैसे दिखते हैं. असल में हैं ये कुत्ते की एक बेहद दुर्लभ प्रजाति से है. सुरक्षा के लिए उपयोग की जाने वाली बेहद खतरनाक कुत्ते की प्रजाति पिटबुल (Pitbull). यह दुर्लभ सिर्फ अपनी त्वचा पर पड़े चकत्तों की वजह से हैं. (फोटोः डॉ. एल्जरनॉक/ट्विटर)
अगर कोई ध्यान से न देखे तो पहली बार में वो डरकर भाग जाएगा. उसे लगेगा कि उसने चीता को देख लिया है. यह पूरी धरती पर इकलौता ऐसा कुत्ता है जो इस तरह का है. इसके अलावा पूरे विश्व में ऐसा कोई कुत्ता नहीं है. इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. (फोटोः रसेल स्कॉट/ट्विटर)
इसे हाल ही में इसके मालिक स्वास्थ्य जांच-पड़ताल के लिए वेटरीनरी डॉक्टर के पास ले गए थे. वहां डॉक्टर एल्जरनॉक से उसकी तस्वीर निकाल ली और सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते यह फोटो वायरल हो गई. इस कुत्ते की फोटो देखने के बाद एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह कोई प्राकृतिक म्यूटेशन नहीं है. (फोटोः रसेल स्कॉट/ट्विटर)
— Amazing Physics (@amazing_physics) February 24, 2022
कुछ एक्सपर्ट्स ने कहा कि यह किसी तकनीक का असर है तो कुछ ने कहा कि किसी खास तरीके से चकत्ते शरीर पर बनाए गए हैं. इसे लेकर कई थ्योरी और कयास चल रहे हैं. क्योंकि इसके मालिक ने शुरुआत में सिर्फ एक ही फोटो सोशल मीडिया पर डाली थी.
कुछ लोगों का मानना है कि इसकी फोटो लेकर उसके ऊपर फोटोशॉप किया गया है. कुत्ते को स्याही से पेंट किया गया है. इसके बावजूद टाइटस के मालिक का दावा है कि उसके फर असली है. उसपर किसी तरह का प्रयोग या पेंट या फोटोशॉप नहीं किया गया है. वह 100 फीसदी असली है. इसके मालिक ने और फोटो शेयर करने से मना कर दिया क्योंकि उसका कहना है कि ये उसकी गर्लफ्रेंड का कुत्ता है. अगर उसकी गर्लफ्रेंड अनुमति देगी तो वह अधिक फोटो और डिटेल्स शेयर करेगा. (फोटोः गेटी)
आपको बता दें कि पिटबुल कुत्तों की पांच प्रजातियां दुनिया में मौजूद हैं. अमेरिकन पिटबुल टैरियर, अमेरिकन स्टैफोर्डशायर टेरियर, अमेरिकन बुलडॉग और स्टेफोर्डशायर बुल टैरियर. पिटबुल शब्द का पहला उपयोग साल 1927 में पहली बार किया गया था. अमेरिका के अलावा इनकी ब्रीड्स इंग्लैंड में भी देखने को मिलती हैं. (फोटोः गेटी)
Titus has the rarest markings for a pit. Very cool. #pitbull #dogsoftwitter #dogstyle #fff #dogsarelove #doglovers pic.twitter.com/QuKD0k55Qo
— Russell Scott⭐ (@FotosGab) February 29, 2020
19वीं सदी में इन कुत्तों का कई अन्य ब्रीड्स के कुत्तों के साथ क्रॉस भी कराया जा चुका है. ताकि डॉग फाइटिंग के लिए बेहतरीन कुत्ते मिल सके. इन्हें ओल्ड इंग्लिश बुलडॉग और ओल्ड इंग्लिश टेरियर के साथ क्रॉस कराया गया था. पहली बार ब्रिटेन से 1870 में बुलडॉग और पिटबुल को उत्तरी अमेरिका ले जाया गया था. मकसद था चूहे पकड़ना, खूनी खेलों में शामिल करना और कुत्तों की लड़ाई में शामिल कराना. (फोटोः गेटी)
पिटबुल (Pitbull) बेहद खतरनाक और ताकतवर कुत्ता होता है. अमेरिका में कुत्तों के काटने की घटनाओं में 67 फीसदी मामले इन्हीं के होते हैं. इनके जबड़े से शिकार छूट नहीं पाता. ये बेहत फुर्ती से हमला करते हैं. अपने मालिक के प्रति बेहद सजग रहते हैं. लेकिन इन्हें गुस्सा आ गया तो नियंत्रित करना मुश्किल होता है. इसलिए कई लोग इनके मुंह को बांध कर रखते हैं. (फोटोः गेटी)