चीन में लोग लगातार बर्ड फ्लू के शिकार हो रहे हैं. इंसानों में तेजी से बढ़ते बर्ड फ्लू के मामलों की वजह से हेल्थ एक्सपर्ट परेशान है. वैज्ञानिकों और हेल्थ एक्सपर्ट्स की माने तो बर्ड फ्लू के वैरिएंट्स लगातार तेजी से बदल रहे हैं, जिसकी वजह से इस बीमारी की चपेट में ज्यादा लोग आ रहे हैं. चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को बताया कि साल 2021 में 21 लोग बर्ड फ्लू के शिकार हुए. जबकि पिछले साल पांच ही केस सामने आए थे. (फोटोःगेटी)
चीन में इस साल H5N6 बर्ड फ्लू वैरिएंट से 21 लोग बीमार हुए. साल 2017 में फैले H7N9 बर्ड फ्लू से सैकड़ों लोग बीमार हुए थे. कई गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती थे. जबकि छह लोगों की मौत हो गई थी. रॉटरडैम स्थित इरेसमस यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में कंपेरेटिव पैथोलॉजी के प्रोफेसर थिस कुइकेन ने कहा कि इस साल चीन में इंसानों में बर्ड फ्लू के मामले चिंताजनक है. यह ऐसा वायरस है जिससे ज्यादा मौतें हो सकती हैं. (फोटोःगेटी)
WHO ने 4 अक्टूबर को कहा था कि चीन में इस साल बर्ड फ्लू से जितने भी लोग संक्रमित हुए है, उनमें से ज्यादातर पोल्ट्री फॉर्म में काम करने वाले लोग हैं. हालांकि अभी तक इंसानों से इंसानों में संक्रमण फैलने के कोई सबूत नहीं मिले हैं. तब से लेकर अब हुनान प्रांत में एक 60 वर्षीय महिला बर्ड फ्लू की वजह से अस्पताल में भर्ती हुई है. 13 अक्टूबर को उसे H5N6 वैरिएंट का संक्रमण पाया गया था. (फोटोः रॉयटर्स)
चीन में H5N6 वैरिएंट से लोग संक्रमित जरूर हुए हैं, लेकिन फरवरी 2020 के बाद से अभी तक इस वैरिएंट का कोई आउटब्रेक सामने नहीं आया है. चीन दुनिया का सबसे बड़ा पोल्ट्री और बत्तखों का उत्पादन करता है. इसलिए यहां पर बर्ड फ्लू वायरस के होने की संभावना भी ज्यादा रहती है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने जब इस बारे में चाइनीज सेंटर फॉर डिजीस कंट्रोल एंड प्रिवेंशन से बात करने की कोशिश की, तो वहां से कोई जवाब नहीं आया. (फोटोःगेटी)
पिछले महीने एक स्टडी प्रकाशित हुई थी, जिसमें कहा गया था कि लगातार हो रहे जेनेटिक बदलाव और भौगोलिक विभिन्नताओं की वजह से H5N6 वैरिएंट खतरनाक होता जा रहा है. इससे पोल्ट्री उद्योग और इंसानों के लिए गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है. एवियन इंफ्लूएंजा लगातार घरेूल और जंगली पक्षियों को संक्रमित करता आया है. लेकिन इंसानों में इसका मामला दुर्लभ ही देखने को मिलता है. (फोटोःगेटी)
Rise in human bird flu cases in China shows risk of fast-changing variants: experts https://t.co/fVgQvcF3rE pic.twitter.com/36W1TwYhIV
— Reuters World (@ReutersWorld) October 26, 2021
बर्ड फ्लू के वैरिएंट्स के साथ सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि ये बहुत तेजी से जेनेटिक बदलाव करता है. अगर यह बदलाव ज्यादा हुए यानी म्यूटेशन हुआ तो पोल्ट्री उद्योग और इंसानों के लिए खतरा बढ़ जाएगा. H5N6 वैरिएंट का सबसे ज्यादा संक्रमण दक्षिण-पश्चिम सिचुआन प्रांत में देखने को मिला है. इसके अलावा चॉन्गक्विंग, गुआंगशी, गुआंगडॉन्ग, अनहुई और हुनान प्रांतों में भी बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं. (फोटोःगेटी)
चीन में इस साल जो 21 लोग बर्ड फ्लू से बीमार हुए हैं, उनमें से 10 के अंदर ऐसा वैरिएंट मिला है, जो H5N8 से मिलता-जुलता है. इसी वैरिएंट ने पिछले साल यूरोप में कई पोल्ट्री फॉर्म्स को तबाह किया था. इसके अलावा चीन में कई जंगली पक्षियों को मारा था. इसका मतलब ये है कि चीन में इस समय H5N6 के कई वैरिएंट हो सकते हैं. जो कि चीन समेत पूरी दुनिया के लिए खतरनाक हो सकता है. (फोटोःगेटी)
थिस कुइकेन ने कहा कि H5N6 का नया वैरिएंट इंसानों के लिए खतरनाक है. क्योंकि यह तेजी से इंसानों को अपनी चपेट में ले रहा है. ऐसा भी हो सकता है कि चीन के पोल्ट्री फॉर्म्स में इसके और वैरिएंट्स भी हों, जिससे और लोग संक्रमित हो सकते हों लेकिन हमें फिलहाल इसके बारे में ज्यादा जानकारी न हो. सिंतबर में चीन के सीडीसी ने कहा था कि सिचुआन में चार लोगों को बर्ड फ्लू हुआ था, उन्होंने इस बीमारी से मरे पक्षियों को छुआ था. (फोटोः रॉयटर्स)
सिुचआन में ही एक अन्य व्यक्ति ने पोल्ट्री बाजार से बत्तख खरीदे थे, जिसके बाद उसे भी बर्ड फ्लू का संक्रमण हो गया था. फूड एंग एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन के इमरजेंसी सेंटर फॉर ट्रांसबाउंड्री एनिमल डिजीसेस में रीजनल लेबोरेटरी कॉर्डिनेटर फिलिप क्लेस ने कहा कि चीन में पोल्ट्री में एवियन इंफ्लूएंजा के खिलाफ वैक्सीनेशन किया जाता है. लेकिन पिछले साल से अब तक वायरस ने खुद को बदल लिया है, इसका मतलब फिर से बर्ड फ्लू फैल सकता है. (फोटोःगेटी)