चीन के बीजिंग में लगे वर्ल्ड रोबोट कॉन्फ्रेंस लोग एक्सरोबोट्स के ह्यूमेनॉयड रोबो का हाथ प्रदर्शित किया गया. ये हाथ कई तरह के काम करने के लिए शानदार हैं. (सभी फोटोः रॉयटर्स)
चीन के उसी कॉन्फ्रेंस में श्योमी कंपनी की ओर से विकसित रोबोट डॉग को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. इसका नाम साइबरडॉग है.
ये है स्विट्जरलैंड के जेनेवा में हुए गुड ग्लोबल समिट में दिखाई गई ह्यूमेनॉयड रोबोट नडीन. ये बातें करती हैं. एक्सप्रेशन दिखाती है.
जापान का जियाजी आर्म्ज रोबोटिक हाथ. इसे टोक्यो यूनिवर्सिटी ने विकसित किया है. इसे पहनकर आप एक बार में कई तरह के काम कर सकते हैं.
स्विट्जरलैंड के जेनेवा में गुड ग्लोबल समिट में AI से चलने वाला कुत्ते जैसा रोबोट. यह नमस्ते भी करता है.
ये है आरमेका ह्यूमेनॉडय रोबोट. आपसे बात कर सकता है. एक्सप्रेशन दिखा सकता है. हाथ मिला सकता है. साथ ही कुछ घरेलू कामों में हाथ बंटा सकता है.
ये है डेसमोना ह्यूमेनॉयड रोबोट. कई तरह की भाषा में बात कर सकती है. सबसे सुंदर ह्यूमेनॉयड रोबोट्स में शामिल है.
ये है यूनीट्री बी1 रोबोट. यह चार पैरों पर चलता है. इसे पेरिस की कंपनी वीवा टेक्नोलॉजी ने बनाया है. ये भारी सामान उठाकर चल सकता है.
ये है मैराथन ऑटोनॉमस रोबोटिक ट्रेनिंग सिस्टम. यहां पर सैनिक इसके ऊपर गोलियां चलाते हैं. यह अमेरिकी सेना के ग्लोबल फोर्स सिंपोसियम एंड एक्सपोजिशन से जुड़ा हुआ है.