scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

New York: कौन कहता है नर में ममता नहीं होती, Same-Sex पेंगविन्स ने अंडे को हैच किया

Same-sex penguins hatch first chick
  • 1/8

आमतौर पर अंडे सेने (Hatching of Eggs) का काम मादा का होता है. लेकिन न्यूयॉर्क के रोसमेंड गिफॉर्ड चिड़ियाघर (Rosamand Gifford Zoo) में एक ही सेक्स के पेंग्विन्स (Same Sex Penguins) ने अपने पहले अंडे को सेकर चूजे को बाहर निकाला है. अब वो इस चूजे का ख्याल उसके असली माता-पिता की तरह रख रहे हैं. जैसे उन्हें बच्चे का ख्याल रखना पहले से आता हो. (फोटोः रोसमंड गिफॉर्ड चिड़ियाघर)

Same-sex penguins hatch first chick
  • 2/8

एक ही सेक्स वाले पेंग्विन्स नर हैं. इन्हें हमबोल्ट पेंग्विन्स (Humboldt Penguins) बुलाया जाता है. वैज्ञानिक भाषा में इन्हें स्फेनिस्कस हमबोल्ट (Spheniscus humboldti) पुकारा जाता है. वैसे चिड़ियाघर में इन समलिंगी जोड़े का नाम एल्मर और लीमा है. इन लोगों को एक अंडा दिया गया था. क्योंकि उस अंडे को देने वाली पेंग्विन्स की आदत थी, कि अंडे निकलते ही वो उन्हें अनजाने में तोड़ देते थे. (फोटोः गेटी)

Same-sex penguins hatch first chick
  • 3/8

चिड़ियाघर के निदेशक टेड फॉक्स ने बयान देते हुए कहा कि इस नर जोड़े ने अंडे को सेया. उसमें से 1 जनवरी को चूजा निकला. अब ये समलिंगी पेंग्विन्स एक माता-पिता की तरह उस चूजे का ख्याल रख रहे हैं. जैसे उन्हें पहले से ही चूजों को पालने की आदत हो. ये नए चूजे को सर्दियों से बचाने के लिए उसके चारों तरफ लिपटे रहते हैं. खाना लाकर खिलाते हैं. चूजे का ध्यान रखने में एल्मर और लीमा किसी तरह की कसर नहीं छोड़ रहे हैं. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Same-sex penguins hatch first chick
  • 4/8

एल्मर और लीमा को अलग घोंसले में रखा गया है. यह काम पिछले ब्रीडिंग सीजन से किया गया. लेकिन उनके अंडे तो हुए नहीं, जाहिर से बात है नर अंडे कैसे पैदा करेगा. लेकिन उन्होंने अपने इलाके यानी घोंसले को अन्य पेंग्विन्स से सुरक्षित रखा. इसलिए चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने जब उनके घोंसले में पेंग्विन्स का नकली अंडा डाला, तो वो उसे सुरक्षित रखने के लिए सतर्क हो गए. वो उसका ख्याल रखने लगे. (फोटोः गेटी)

Same-sex penguins hatch first chick
  • 5/8

टेड फॉक्स ने बताया कि इसके बाद हमने डमी अंडे को बाहर निकाल दिया. उसकी जगह असली अंडे को रख दिया. जब भी अंडे को हैच करने का मामला आता, ये दोनों सतर्क हो जाते थे. किसी अन्य पेंग्विन्स को उसके पास भी नहीं आने देते थे. वो खुद अंडे को सेते थे. पहली बार किसी जीव को सौतेला होते हुए भी दूसरे के चूजे से इतना प्यार करते देखा है. वो अंडे की सुरक्षा में दिन-रात लगे रहते थे. (फोटोः गेटी)

Same-sex penguins hatch first chick
  • 6/8

रोसमंड गिफॉर्ड चिड़ियाघर में एक ही सेक्स के पेंग्विन्स द्वारा किया गया यह काम काबिल-ए-तारीफ है. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. न्यूयॉर्क सिटी के सेंट्रल पार्क जू और स्पेन के ओशिएनोग्राफिर वैलेंसिया एक्वेरियम में नर जोड़े और मादा जोड़ों ने अंडों को हैच किया है. चूजों को बाहर आने दिया है. उसके बाद उनका पूरा ध्यान रखा है. इसके अलावा नीदरलैंड्स स्थित डिरेनपार्क एमर्सफूर्ट जू में दो नर ब्लैक-फुटेड पेंग्विंस ने अपने पड़ोसी का अंडा चोरी करके उसे हैच किया था. क्योंकि वो पैरेंट्स बनन चाहते थे. (फोटोः गेटी)

Same-sex penguins hatch first chick
  • 7/8

आमतौर पर Same Sex Penguins जोड़े में होते हैं. नर और मादा पेंग्विन्स बच्चे को पालने से संबंधित सभी काम एक समान करते हैं. उसमें किसी तरह का भेदभाव नहीं होता. हालांकि इसे लेकर वैज्ञानिक अभी तक कोई वजह नहीं खोज पाए है. लेकिन पेंग्विन्स चाहे नर हो या मादा, दोनों ही अंडे को सेने से लेकर चूजों को अपने पैरों पर खड़ा होने तक ध्यान रखते हैं. (फोटोः गेटी)

Same-sex penguins hatch first chick
  • 8/8

टेड फॉक्स कहते हैं कि एक ही सेक्स के पेंग्विन चूजों को पालकर यह बताते हैं कि किसी बच्चे को पालने के लिए जरूरी नहीं कि नर या मादा का संतुलित मिश्रण हो. इसे सिर्फ नर या मादा जोड़े भी पाल सकते हैं. यह गैर-पारंपरिक जोड़े भी अपने बच्चों को संभालने में सक्षम हैं. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Advertisement