scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

Sudan में हुई हिंसा की अंतरिक्ष से दिखी तबाही, देखिए सैटेलाइट Photo

Satellite Images of Sudan Violence
  • 1/7

सूडान में मिलिट्री और अर्धसैनिक बलों के बीच ही जंग छिड़ी हुई है. दोनों एकदूसरे पर हमला कर रहे हैं. हाल ही में खार्तूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बमबारी की गई. जिसकी वजह से दर्जनों प्लेन नष्ट हो गए. ये नजारा अंतरिक्ष में घूम रही मैक्सार कंपनी के सैटेलाइट ने कैप्चर कर लिया. (सभी फोटोः एपी)

Satellite Images of Sudan Violence
  • 2/7

असल में यह लड़ाई पांच दिन पहले 15 अप्रैल को शुरू हुई थी. सूडानी सेना और पैरा-मिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के बीच वर्चस्व और ताकत की लड़ाई हो रही है. मैक्सार टेक्नोलॉजीस ने 17 और 18 अप्रैल को हुए हमले की तस्वीरें जारी की हैं. जिसमें खार्तूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मीरो एयरबेस का नजारा दिख रहा है. 

Satellite Images of Sudan Violence
  • 3/7

अंतरिक्ष से ली गईं इन तस्वीरों को सबसे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स ने पब्लिश किया. जिसमें देश के अलग-अलग लोकेशन को दिखाया गया है. इसमें लाल सागर के पास मौजूद पोर्ट सूडान है. दूसरी तरफ पश्चिमी इलाके का दारफुर रेगिस्तान भी है. 24 घंटे की सीजफायर का प्रयास किया गया था लेकिन यह संभव नहीं हुआ. 

Advertisement
Satellite Images of Sudan Violence
  • 4/7

दोनों ही देश की सत्ता पर कब्जा करना चाहते हैं. इस संघर्ष में अब तक 97 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है.  राजधानी खार्तूम और ओम्दुर्मान जैसे आसपास के शहरों में हवाई हमले और गोलीबारी तेज हो गई है. मिलिट्री हेडक्वार्टर के पास गोलीबारी की आवाज सुनाई दे रही है. लोग घरों में दुबके हुए हैं. 

Satellite Images of Sudan Violence
  • 5/7

ये संघर्ष सेना के कमांडर जनरल अब्देल-फतह बुरहान और पैरामिलिट्री फोर्स के प्रमुख जनरल मोहम्मद हमदान डगालो के बीच हो रहा है. जनरल बुरहान और जनरल डगालो, दोनों पहले साथ ही थे. मौजूदा संघर्ष की जड़ें अप्रैल 2019 से जुड़ी हैं. उस समय सूडान के तत्कालीन राष्ट्रपति उमर अल-बशीर के खिलाफ जनता ने विद्रोह कर दिया था. 

Satellite Images of Sudan Violence
  • 6/7

बाद में सेना और प्रदर्शनकारियों के बीच एक समझौता हुआ. समझौते के तहत एक सोवरेनिटी काउंसिल बनी और तय हुआ कि 2023 के आखिर तक चुनाव करवाए जाएंगे. उसी साल अबदल्ला हमडोक को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया. इससे भी बात नहीं बनी. अक्टूबर 2021 में सेना ने तख्तापलट कर दिया. जनरल बुरहान काउंसिल के अध्यक्ष तो जनरल डगालो उपाध्यक्ष बन गए.

Satellite Images of Sudan Violence
  • 7/7

दोनों के बीच सूडान में चुनाव कराने को लेकर एकराय नहीं बन सकी. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि सेना ने प्रस्ताव रखा था जिसके तहत आरएसएफ के 10 हजार जवानों को सेना में ही शामिल करने की बात थी. फिर सवाल उठा कि सेना में पैरामिलिट्री फोर्स को मिलाने के बाद जो नई फोर्स बनेगी, उसका प्रमुख कौन बनेगा. 

Advertisement
Advertisement