scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

डोल न जाए सेक्सुअली एग्रेसिव डॉल्फिन का मन, तैराकों को समंदर में न जाने की वार्निंग!

Sexually Aggressive Dolphin
  • 1/9

इंग्लैंड के कॉर्नवेल के समुद्री तट पर अचानक एक दिन तैराकों के बीच एक डॉल्फिन निकलकर अलग-अलग तरह की हरकतें करने लगी. लोगों को लगा कि यह उसका दोस्ताना व्यवहार है. लेकिन जब यह वीडियो वायरल हुआ और समुद्री जीव विज्ञानियों ने देखा तो उन्होंने चेतावनी दी कि इस समय उस तट पर कोई न जाए क्योंकि यह डॉल्फिन यौन रूप से आक्रामक है. यानी सेक्सुअली एग्रेसिव (Sexually Aggressive). यौन रूप से आक्रामक डॉल्फिन किसी तैराक को नुकसान भी पहुंचा सकती है. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)

Sexually Aggressive Dolphin
  • 2/9

यह एक बॉटलनोस डॉल्फिन (Bottlenose Dolphin) है, जिसका नाम निक है. स्थानीय लोग और एक्सपर्ट चाहते हैं कि निक को सही जगह ले जाया जाए. वो जो चाहती है उसे करने के लिए सही स्थान का चयन किया जाए. क्योंकि ऐसे में वो तैराकों को नुकसान पहुंचा सकती है. ब्रिटिश डाइवर्स मरीन लाइफ रेस्क्यू के सदस्य डैन जारविस ने कहा कि डॉल्फिन को पास देखकर कोई भी खुश हो जाएगा. लेकिन निक एक जंगली जीव है, उसे उसका सम्मान मिलना चाहिए. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)

Sexually Aggressive Dolphin
  • 3/9

डैन ने कहा कि जरूरी नहीं है निक तनाव में हो. लेकिन जिस तरह से वह लोगों के समूह के साथ पेश आ रही थी, वो लोगों के लिए खुशी का मौका था, लेकिन वो एक खतरनाक संकेत भी है. वहां पर लोगों के घायल होने की आशंका थी. जबकि, कुछ समुद्री जीव विज्ञानी कह रहे हैं कि यह मुलाकात खतरनाक साबित हो सकती थी. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)

Advertisement
Sexually Aggressive Dolphin
  • 4/9

समुद्री जीव विज्ञानी क्रिस पैकहैम कहते हैं कि डॉल्फिन पानी के अंदर काफी हरकतें करती हैं, जो इंसानों के लिए मजेदार होती हैं. लेकिन डॉल्फिन जब यौन रूप से आक्रामक यानी सेक्सुअली एग्रेसिव होती हैं, तो वो कन्फ्यूज होकर इंसानों पर हमला कर सकती है. प्यार करने के लिए वो समझ नहीं पाती कि उसके सामने इंसान है या उसके जैसा जीव. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)

Sexually Aggressive Dolphin
  • 5/9

क्रिस ने कहा कि डॉल्फिन निक के चारों तरफ लोग जमा थे, लेकिन ऐसे सेक्सुअली आक्रामक डॉल्फिन पानी के अंदर बेहद ताकतवर और खतरनाक हो सकती हैं. हम जानते हैं कि डॉल्फिंस आमतौर पर सामाजिक जीव होते हैं. वो इंसानों और अन्य जानवरों के आसपास खेलना पसंद करती हैं. नावों के साथ रेस लगाती हैं. लेकिन ऐसी स्थिति में वो खतरनाक भी साबित हो सकती हैं. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)

Sexually Aggressive Dolphin
  • 6/9

कॉर्नवेल की स्थानीय मीडिया ने इससे पहले भी डॉल्फिंस की वजह से लोगों को घायल होने की रिपोर्ट छापी है. यौन रूप से आक्रामक निक डॉल्फिन को 12 महीने पहले आइले ऑफ सिली के पास देखा गया था, जो अब कॉर्नवेल के आसपास समुद्र में तैर रही है. वह हाल ही में कॉर्नवेल के तट के पास आई है. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)

Sexually Aggressive Dolphin
  • 7/9

निक हाल ही में कॉर्नवेल के न्यूयूवे, सेंट इविस, कार्बिस बे और हेले तटों के आसपास देखी गई है. समुद्री जीव विज्ञानियों का मानना है कि डॉल्फिंस के प्यार करने के तरीके में जबरदस्ती नहीं होती. वो केयर करते हैं. इनका दिमाग काफी तेज होता है. ये किसी अन्य जीव के साथ सेक्सुअल रिलेशन यानी यौन संबंध नहीं बना सकते. लेकिन उत्तेजना में चोट पहुंचा सकते हैं. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)

Sexually Aggressive Dolphin
  • 8/9

डॉल्फिंस जब यौन रूप से आक्रामक होती हैं, खास तौर से नर डॉल्फिंस तो ये मादाओं को अपनी ओर बुलाने के लिए भयानक स्तर की प्रतियोगिता करती हैं. बॉटलनोस डॉल्फिंस अकेले ये लड़ाई नहीं लड़ती वो गैंग बनाकर प्रतियोगिता में भाग लेती हैं. पहले सबसे ताकतवर नर डॉल्फिन के साथ मादा डॉल्फिन संबंध बनाती है. फिर विजेता टीम के अन्य सदस्यों के साथ. हालांकि, इस दौरान मादा भागने की कोशिश करती है, लेकिन पांच-छह नर डॉल्फिन का गैंग उसे छोड़ता नहीं है. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)

Sexually Aggressive Dolphin
  • 9/9

वैज्ञानिक इसे इंसानों की तरह रेप या गैंग रेप का नाम नहीं देते. क्योंकि इसमें नर डॉल्फिन मादा के साथ जबरदस्ती नहीं करता. गैंग उसे घेरता है. जिस नर को संबंध बनाना होता है वो उसे छूकर, शरीर रगड़ कर, नाक मारकर मनाने का प्रयास करता है. जब मादा मान जाती है, तब उसके साथ संबंध बनाता है. यही प्रक्रिया गैंग के सारे नर डॉल्फिन को करना होता है. क्योंकि ये उनके प्रजनन की एक रणनीति होती है. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)

Advertisement
Advertisement
Advertisement