कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स के बाद अब एक और भारतवंशी बेटी अंतरिक्ष की सैर करने वाली है. इनका नाम है सिरिशा बांदला (Sirisha Bandla). सिरिशा रिचर्ड ब्रैन्सन (Richard Branson) की स्पेस कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक (Virgin Galactic) के अंतरिक्ष यान वर्जिन ऑर्बिट (Virgin Orbit) में बैठकर 11 जुलाई को अंतरिक्ष की सैर पर जाएंगी. (फोटोः वर्जिन गैलेक्टिक)
सिरिशा बांदला रिचर्ड ब्रैन्सन के पांच अंतरिक्षयात्रियों में से एक हैं. सिरिशा वर्जिन गैलेक्टिक कंपनी के गवर्नमेंट अफेयर्स एंड रिसर्च ऑपरेशंस की वाइस प्रेसीडेंट हैं. सिर्फ छह सालों में सिरिशा ने वर्जिन गैलेक्टिक में इतनी सीनियर पोस्ट हासिल की है. सिरिशा के अंतरिक्ष में जाने की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां देने वालों की भीड़ लग गई है. लोग इन्हें भारत, आंध्र प्रदेश, गुंटूर सभी जगहों से जोड़कर गर्व महसूस कर रहे हैं. (फोटोः वर्जिन गैलेक्टिक)
I really didn't need to tweet this since my friends flooded the feed yesterday with it❤️I was overwhelmed (in a good way!) by messages of love, unrecognizable capital text, and positivity yesterday. Slowly working my way through them...one platform at a time!
— Sirisha Bandla (@SirishaBandla) July 2, 2021
सिरिशा आंध्र प्रदेश के गुंटूर की रहने वाली हैं. सिरिशा ने पर्ड्यू यूनिवर्सिटी से एयरोनॉटिकल/एस्ट्रोनॉटिकल इंजीनियरिंग से ग्रैजुएट किया है. उसके बाद उन्होंने जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी से MBA की डिग्री ली है. सिरिशा फिलहाल वर्जिन ऑर्बिट के वॉशिंगटन ऑपरेशंस को भी संभाल रही हैं. (फोटोः वर्जिन गैलेक्टिक)
सिरिशा तेलुगू एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (TANA) से भी जुड़ी हुई है. यह उत्तरी अमेरिका का सबसे पुराना और बड़ा इंडो-अमेरिकन संगठन है. कुछ साल पहले ही TANA ने सिरिशा को यूथ स्टार अवॉर्ड ने नवाजा था. इसके अलावा सिरिशा अमेरिकन एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी एंड फ्यूटर स्पेस लीडर्स फाउंडेशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं. साथ ही वह पर्ड्यू यूनिवर्सिटी के यंग प्रोफेशनल एडवाइजरी काउंसिल की सदस्य हैं. (फोटोः सिरिशा बांदला/ट्विटर)
ASTRONAUT 004 SIRISHA BANDLA https://t.co/UezwNbTHXB
— Kellie Gerardi (@kelliegerardi) July 1, 2021
अपने अंतरिक्ष उड़ान के समय सिरिशा बांदला मेक्सिको से विंग्ड रॉकेट शिप की उड़ान का हिस्सा रहेंगी. इस समय वो ह्यूमन टेंडेड रिसर्च एक्सपीरिएंस की इंचार्ज भी रहेंगी. ताकि अंतरिक्ष यात्रा के दौरान एस्ट्रोनॉट्स पर होने वाले असर का अध्ययन कर सकें. सिरिशा टेक्सास के ह्यूस्टन में पली-बढ़ी हैं. इसलिए उन्होंने रॉकेट्स और स्पेसक्राफ्ट्स को आते-जाते नजदीक से देखा है. तभी से वो एस्ट्रोनॉट बनना चाहती थीं. लेकिन वो वायुसेना के जरिए पायलट नहीं बन सकती थीं. क्योंकि उनकी दृष्टि कमजोर थी. (फोटोःगेटी)
सिरिशा के रिश्तेदार रामाराव कन्नेगन्टी ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि मुझे बहुत खुशी है कि सिरिशा रिचर्ड ब्रैन्सन की कंपनी में टॉप लेवल पर है. वह उनके साथ अंतरिक्ष यात्रा पर जा रही है. हमें उसपर गर्व है. रिचर्ड ब्रैन्सन ने गुरुवार की शाम को यह जानकारी दी कि उनकी अगली उड़ान 11 जुलाई को होगी. (फोटोः वर्जिन गैलेक्टिक)
I am so incredibly honored to be a part of the amazing crew of #Unity22, and to be a part of a company whose mission is to make space available to all. https://t.co/sPrYy1styc
— Sirisha Bandla (@SirishaBandla) July 2, 2021
रिचर्ड ने कहा कि वर्जिन ऑर्बिट की उड़ान में कुल मिलाकर छह लोग होंगे. जिसमें वह खुद भी शामिल होंगे. हम किसी और को अंतरिक्ष पर ले जाने से पहले कंपनी के कर्मचारियों को ले जाना चाहते थे. इससे हमारे यान की यात्रा की जांच भी हो जाएगी. यह अंतरिक्ष में हमारी चौथी उड़ान होगी. र्जिन ऑर्बिट (Virgin Orbit) अंतरिक्षयान को एक कैरियर प्लेन कॉस्मिक गर्ल (Cosmic Girl) के नीचे लगाकर धरती से 35 हजार फीट की ऊंचाई पर ले जाया जाएगा.
इसके बाद वर्जिन ऑर्बिट (Virgin Orbit) प्लेन से अलग होकर अंतरिक्ष में पृथ्वी की कक्षा की यात्रा पर निकल जाएगा. आपको बता दें कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के साथ चांद और मंगल पर जाने के लिए तैयार अर्टेमिस प्रोग्राम में वर्जिन गैलेक्टिक कंपनी भी शामिल है. अरबपति रिचर्ड ब्रैसनन की कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक अंतरिक्ष यात्रा को आम लोगों के लिए सहज बनाना चाहती है. (फोटोः वर्जिन गैलेक्टिक)
Sirisha Bandla, Daughter of Murali Bandla is going to space on July 11th. She will be the first Telugu origin person in space, the second Indian born woman in space.#Sirisha is born in India (AP) We all are very proud of her and wishing her safe travels! 😍😍 @isro @NASA pic.twitter.com/2yobDSzqe0
— J@g€€R@ C@LL!ng🚩 (@jageeracalling) July 2, 2021