पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो और तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें एक बर्फीली घाटी के बीच एक सोती हुई महिला जैसी आकृति दिखाई जा रही है. इस आकृति को 'द स्लीपिंग लेडी' कहा जा रहा है. यह भी दावा किया जा रहा है कि पहाड़ अलास्का के एंकरेज में है. आइए जानते हैं इस पहाड़ की सच्चाई? क्या सच में ऐसा कुछ है? या फिर ये किसी के खुराफाती दिमाग का नतीजा है. (फोटोःजीन माइकल बिहोरेल)
असल में द स्लीपिंग लेडी (The Sleeping Lady) पहाड़ है. ये अमेरिकी प्रांत अलास्का के एंकरेज में ही है. इसे वहां पर माउंट सुसिटना (Mout Susitna) कहते हैं. यह करीब 4390 फीट ऊंचा है. इसके पश्चिमी किनारे पर सुसिटना नदी है. इसे दूर से देखने पर ऐसा लगता है कि कोई महिला लेटी हुई है. यह उसकी आकृति की वजह से महसूस होता है. लेकिन जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वह असली पहाड़ नहीं है. (फोटोःगेटी)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही स्लीपिंग लेडी की तस्वीर जैसी आकृति पूरी धरती पर कहीं नहीं हैं. यह एक डिजिटल आर्ट है. जिसे जीन माइकल बिहोरेल (Jean Michel Bihorel) ने बनाया है. उनकी अपनी साइट भी है. जिस पर वो इस डिजिटल आर्ट को बेचने के लिए शोकेस भी कर रहे हैं. इसकी कीमत करीब 3000 यूरो यानी 2.65 लाख रुपये रखी गई है. इसी पेंटिंग को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अलग-अलग हैंडल से शेयर किया जा रहा है. (फोटोःजीन माइकल बिहोरेल)
आपको बता दें कि दुनिया में द स्लीपिंग लेडी या इससे मिलते-जुलते नामों के कुल 20 से ज्यादा पहाड़ हैं. जहां किसी खास एंगल से देखने पर ऐसा लगता है कि वहां कोई महिला या सुंदर सी युवती सो रही है. कहीं इसे स्लीपिंग ब्यूटी, कहीं स्लीपिंग क्वीन, स्लीपिंग वुमन आदि नामों से बुलाया जाता है. लेकिन एक भी जगह ऐसी नहीं है जो जीन माइकल बिहोरेल के डिजिटल आर्ट से मिलती हो. ये उनके दिमाग की कल्पना है. (फोटोःगेटी)
जीन ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह बात स्वीकार भी की है कि उन्होंने तो एक कलाकृति बनाई थी, जिसे इंटरनेट ने अलग ही सेंस में ले लिया है. अगर किसी को यह कलाकृति पसंद आएगी तो वो इसे खरीदने के लिए ऑर्डर करेगा. द स्लीपिंग लेडी या इससे मिलते-जुलते नामों वाले तीन पहाड़ अमेरिका में हैं. इसके अलावा अल्जीरिया, कंबोडिया, चिली, चीन में दो, ग्रीस, मार्टिनीक, मेक्सिको, नॉर्वे, पाकिस्तान, पेरू, फिलीपींस, ताइवान और थाईलैंड में दो. (फोटोःगेटी)
इसके अलावा दुनिया में ब्रेस्ट शेप्ड पहाड़ियां (Breast Shaped Hills), मृत महिला (Dead Woman) नाम से भी पहाड़ और पहाड़ियां हैं. लेकिन इन्हें लेकर इस तरह की कलाकृति नहीं बनाई गई है. अगर बनाई भी गई होगी तो उसे इंटरनेट पर इस तरह से प्रचार प्रसार नहीं मिला है. (फोटोःगेटी)
अलास्का का माउंट सुसिटना सालभर ग्लेशियर से भरा रहता है. गर्मियों में चोटियों से बर्फ पिघलती है लेकिन नीचे जमे ग्लेशियर खत्म नहीं होते. इस इलाके में 5 से 7 बड़े ग्लेशियर है, जिसके अध्ययन के लिए दुनियाभर से वैज्ञानिक अलास्का पहुंचते हैं. यहां मौजूद सबसे पुराने ग्लेशियर माउंट सुसिटना, करिबू हिल्स, एक्लूटना, निक और नेपटाउन में स्थित हैं. इन्हें प्लीस्टोसीन काल (Pleistocene Era) का ग्लेशियर माना जाता है. यानी ये 11 हजार साल से 20 लाख से पुराने हैं.(फोटोःगेटी)
हालांकि, माउंट सुसिटना का कुछ हिस्सा मीसोजोइक काल (Mesozoic Era) यानी ये 6.30 करोड़ साल से 23 करोड़ साल पुराना है. क्योंकि इसमें जुरासिक समय के क्वार्टज मोनोजोनाइट मिले हैं. इसका मतलब ये है कि पहले ये पहड़ा बना, उसके बाद इसपर बर्फ जमनी शुरु हुई, जिसकी वजह से आज यहां बड़े-बड़े ग्लेशियर है. (फोटोःगेटी)