एक महीने पहले अमेरिका से छोड़े गए स्पेसएक्स के रॉकेट का एक बड़ा हिस्सा धरती पर गिरा. लोगों ने आसमान में उल्कापिंड जैसा नजारा देखा. लेकिन इस बड़े हिस्से के मलबे सैकड़ों किलोमीटर तक फैले हुए मिले. एक सबसे बड़ा टुकड़ा मध्य वॉशिंगटन के खेत में गिरा. जिसे किसान ने देखा तो वह हैरान रह गया. उसने पहले स्थानीय पुलिस को सूचित किया. इसके बाद पुलिस ने स्पेसएक्स को बताया तब वहां से साइंटिस्ट जल्दी से खेत तक पहुंचे. (फोटोःग्रांट काउंटी शेरिफ ऑफिस/ट्विटर)
मध्य वॉशिंगटन के ग्रांट काउंटी में 2 अप्रैल को स्पेसएक्स (SpaceX) के फॉल्कन-9 (Falcon-9) रॉकेट का जो हिस्सा गिरा है, उसे कंपोजिट ओवररैप्ड प्रेशन वेसल (COPV) कहते हैं. यह फॉल्कन-9 रॉकेट के सेकेंड स्टेज का शुरुआती हिस्सा होता है. इस रॉकेट को 4 मार्च को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था. (फोटोः SpaceX)
ग्रांट काउंटी शेरिफ ऑफिस ने ट्विटर पर बताया कि हमनें पिछले हफ्ते एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी SpaceX के फॉल्कन रॉकेट के COPV को निजी संपत्ति से बरामद किया. हम उस किसान और उसकी संपत्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं देंगे, क्योंकि ये उसकी सुरक्षा का सवाल है. लेकिन रॉकेट का जो मलबा मिला था, उसे हमने स्पेसएक्स के वैज्ञानिकों को सौंप दिया है. (फोटोः एपी)
SpaceX recovered a Composite-Overwrapped Pressure Vessel from last week’s Falcon 9 re-entry. It was found on private property in southwest Grant County this week. Media and treasure hunters: we are not disclosing specifics. The property owner simply wants to be left alone. pic.twitter.com/dEIQAotItY
— Grant County Sheriff (@GrantCoSheriff) April 2, 2021
शेरिफ ऑफिस ने कहा कि ट्विटर पर कहा कि मीडियाकर्मी और खजाना खोजने वाले ध्यान दें. हम उस व्यक्ति का नाम नहीं बताएंगे जिसके खेत में रॉकेट का ये हिस्सा गिरा था. क्योंकि वह शख्स अभी भीड़ से दूर रहना चाहता है. खेत के आसपास लोग रहते हैं. काफी घर हैं. अगर इस मलबे की दिशा बदलती तो यह काफी नुकसान पहुंचा सकता था. (फोटोः एपी)
स्पेसएक्स ने बताया था कि स्टारलिंक 60 को सफलतापूर्वक स्थापित करने के बाद फॉल्कन-9 रॉकेट के दूसरे स्टेज ने सही से डीऑर्बिटिंग नहीं की थी. इसलिए वह कई दिनों तक अंतरिक्ष में तैरता रहा. धीरे-धीरे धरती की गुरुत्वाकर्षण शक्ति की तरफ आता रहा. सेकेंड स्टेज छोटा होता है. यह सै़टेलाइट बस और पहले हिस्से के बीच बूस्टर का काम करता है. (फोटोः SpaceX)
SpaceX had to make a special trip to a farmer’s house https://t.co/sHaZVFnkDy pic.twitter.com/b0HLhBkPDj
— BGR.com (@BGR) April 6, 2021
फॉल्कन-9 रॉकेट का पहला स्टेज लॉन्च के बाद अपने आप धरती पर वापस लैंड कर जाता है. इसके बाद स्पेसएक्स कंपनी इस हिस्से को सही और दुरुस्त करके अगले मिशन में करती है. वहीं, सेकेंड स्टेज का मामला अलग है. काम खत्म होने के बाद या तो उसे अंतरिक्ष में ही नष्ट कर दिया जाता है. या फिर वहीं धरती की कक्षा में तैरने के लिए छोड़ दिया जाता है. (फोटोः SpaceX)
आमतौर पर ये रॉकेट का सेकेंड हिस्सा इस तरह से भेजा जाता है कि ये कुछ दिन बाद सुरक्षित तरीके से प्रशांत महासागर में आकर गिर जाता है. लेकिन पिछली बार ऐसा नहीं हुआ. करीब 10 दिन पहले फॉल्कन-9 रॉकेट का सेकेंड स्टेज अमेरिका के आसमान में जलते हुए आता दिखाई दिया. उसे देख कर लोगों ने समझा कि ये उल्कापिंड है. या कोई टूटता हुआ तारा है. (फोटोः SpaceX)
Space debris streaming overhead? This is not a movie! This light show is suspected to be debris from a Falcon 9 rocket launched a few weeks ago.https://t.co/OqsECMBYFT
— ANUinSpace (@anuinspace) March 31, 2021
अर्श टेक्निका के मुताबिक इस सेकेंड स्टेज के मर्लिन इंजन में पर्याप्त ईंधन नहीं बचा था. इसलिए इसकी डीऑर्बिटिन नहीं कराई जा सकी. इसके बाद सेकेंड स्टेज पूरी तरह से अनियंत्रित हो गया. यह धरती की कक्षा में कई दिनों तक घूमने के बाद करीब 10 दिन पहले धरती के वायुमंडल में आया. उसके बाद इसका मलबा काफी बड़े इलाके में गिरा. (फोटोः SpaceX)
यह प्रशांत महासागर के उत्तर-पश्चिम में जलता हुआ धरती की तरफ आया. इसके आने की तस्वीरें और वीडियो वॉशिंगटन ही नहीं बल्कि कनाडा तक से बनाई गईं. लेकिन लोगों को लगा कि ये कोई उल्कापिंड है. हालांकि, यह स्पेसएक्स के फॉल्कन-9 रॉकेट का हिस्सा था. (फोटोः SpaceX)
The FAA is working with SpaceX to determine if light debris at a public viewing site in South Padre Island came from the Starship SN11 test rocket.
— Spaceflight Now (@SpaceflightNow) March 30, 2021
The site is about 5 miles away from the Starship facility in South Texas.
📷: Gene Blevins/LA Daily Newshttps://t.co/OZvjiECY27 pic.twitter.com/R1j7qpfrqN