scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

Elon Musk का ऐलान... SpaceX दो साल के अंदर मंगल पर 5 मानवरहित स्टारशिप भेजेगा

Elon Musk, SpaceX, Mars, Starship
  • 1/7

SpaceX के सीईओ एलन मस्क ने अपने X हैंडल पर कहा है कि दो साल के अंदर उनका स्टारशिप मंगल ग्रह पर पहली उड़ान भरेगा. यह फ्लाइट मानवरहित होगी. इसमें कोई यात्री नहीं जाएगा. इसके लिए सही लॉन्च विंडो की तलाश की जा रही है. ये तभी होगा जब पृथ्वी और मंगल ग्रह नजदीक आएंगे.

Elon Musk, SpaceX, Mars, Starship
  • 2/7

मस्क ने कहा कि मानवयुक्त मिशन तभी होगा, जब सभी मानवरहित उड़ान सफल होगा. दो साल में पांच उड़ानों का प्लान है. अगर सभी मानवरहित उड़ानें सफल होंगी तो पहली मानवयुक्त उड़ान चार साल में संभव है. अगर कोई चुनौती आई तो मंगल पर इंसानों की फ्लाइट को तत्काल दो साल के लिए टाल दिया जाएगा. 

Elon Musk, SpaceX, Mars, Starship
  • 3/7

स्टारशिप से मंगल मिशन करना आसान काम नहीं है. इसलिए जब तक सबकुछ सही नहीं होगा. हम इंसानों को मंगल पर नहीं भेजेंगे. इससे पहले मस्क ने कहा कि मंगल ग्रह पर पहली मानवरहित उड़ान पांच साल में होगी. इंसानों की उड़ान सात साल में होगी. लेकिन अब उन्होंने इसे कम कर दिया है. 

Advertisement
Elon Musk, SpaceX, Mars, Starship
  • 4/7

जून में उनके स्टारशिप ने हाइपरसोनिक रिटर्न लिया. हिंद महासागर में मोबाइल लैंडिंग पोर्ट पर लैंड किया. इस रॉकेट ने अपने चौथे प्रयास में धरती का एक चक्कर लगाया था. जिसके बाद यह वापस लौटा था. 

Elon Musk, SpaceX, Mars, Starship
  • 5/7

मस्क को अपने स्टारशिप रॉकेट पर काफी ऐतबार है. उन्हें लगता है कि वो इस रॉकेट से अपना वो सपना पूरा कर पाएंगे, जिससे एक नेक्स्ट-जेनरेशन यान से वो कई इंसानों और सामानों को दूसरे ग्रहों पर पहुंचा सके. वहां से उन्हें वापस ला सकें. शुरुआती टारगेट चंद्रमा और उसके बाद मंगल ग्रह है. 
 

Elon Musk, SpaceX, Mars, Starship
  • 6/7

NASA ने इस साल अपना अर्टेमिस-3 मिशन और चंद्रमा पर मानवयुक्त स्पेस्क्राफ्ट की लैंडिंग को आगे बढ़ाकर सितंबर 2026 कर दिया है. इसमें स्पेसएक्स का स्टारशिप यान ही इस्तेमाल किया जाएगा. पहले यह साल 2025 के अंत में होना था. 

Elon Musk, SpaceX, Mars, Starship
  • 7/7

जापानी खरबपति यूसाकु माएजावा ने जून में चंद्रमा के चारों तरफ चक्कर लगाने का अपना प्लान कैंसिल कर दिया. उन्होंने भी इस यात्रा के लिए स्पेसएक्स के स्टारशिप को चुना था. वजह बताई कि रॉकेट के डेवलपमेंट को लेकर बहुत देरी हो रही है. 
 

Advertisement
Advertisement