scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

SpaceX's Polaris Dawn: पहली बार अंतरिक्ष में चहलकदमी करेंगे निजी यात्री, जानिए क्या है ये मिशन?

Polaris Dawn Mission, SpaceX, Civilian Spacewalk
  • 1/7

SpaceX 28 अगस्त 2024 यानी आज अपने नए मिशन पोलैरिस डॉन (Polaris Dawn) की लॉन्चिंग करने वाला था. लेकिन मौसम खराब होने की वजह से इसे टाल दिया गया है. अब लॉन्चिंग 30 अगस्त 2024 को होगी. यह एक ऐतिहासिक मिशन  है. जब पहली बार निजी कंपनी से निजी यात्रा पर जाने वाले आम नागरिक अंतरिक्ष में चहलकदमी (Civilian Spacewalk) करेंगे. (सभी फोटोः रॉयटर्स/स्पेसएक्स)

Polaris Dawn Mission, SpaceX, Civilian Spacewalk
  • 2/7

पोलैरिस डॉन मिशन की लॉन्चिंग फ्लोरिडा स्थित नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से की जाएगी. पहले इसकी लॉन्चिंग 26 अगस्त को होनी थी. जो प्री-फ्लाइट चेकअप में कुछ गड़बड़ मिली तो इसे टाल कर 27 अगस्त किया गया. हीलियम लीक मिलने की वजह से लॉन्चिंग फिर टाली गई. 28 को प्लान बनाया गया. लेकिन मौसम ने मजा किरकिरा कर दिया. 

Polaris Dawn Mission, SpaceX, Civilian Spacewalk
  • 3/7

SpaceX ने अपने X हैंडल पर लिखा कि ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट फ्लोरिडा के आसपास समंदर में जहां गिरेगा, वहां मौसम ठीक नहीं है. इसलिए आज की लॉन्चिंग को टाल दिया गया है. 

Advertisement
Polaris Dawn Mission, SpaceX, Civilian Spacewalk
  • 4/7

अब फॉल्कन-9 रॉकेट से इसकी लॉन्चिंग अगली तारीख को की जाएगी. पोलैरिस डॉन मिशन में चार लोग अंतरिक्ष में स्पेसएक्स के ड्रैगन क्रू कैप्सूल (Dragon Crew Capsule) में अंतरिक्ष में जाएंगे. 

Polaris Dawn Mission, SpaceX, Civilian Spacewalk
  • 5/7

ये चारों यात्री हैं- कमांडर जारेड आइसैकमैन, पायलट स्कॉट 'किड' पोटीट, मिशन स्पेशलिस्ट साराह गिलिस औऱ अन्ना मेनन. आइसैकमैन आंत्रप्रन्योर रईस हैं. वो इस मिशन की फंडिंग भी कर रहे हैं.  पोटीट अमेरिकी वायुसेना के पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल हैं. गिलिस और मेनन दोनों ही स्पेसएक्स के इंजीनियर्स हैं. 

Polaris Dawn Mission, SpaceX, Civilian Spacewalk
  • 6/7

आइसैकमैन और गिलिस पहली बार निजी स्पेसवॉक करेंगे. यानी अंतरिक्ष में टहलेंगे. इस समय ड्रैगन कैप्सूल की ऊंचाई करीब 1400 किलोमीटर होगी. अपोलो काल के बाद अब तक का यह सबसे ऊंचा क्रू मिशन है. 

Polaris Dawn Mission, SpaceX, Civilian Spacewalk
  • 7/7

पोलैरिस डॉन में पोटीट, गिलिस और मेनन पहली बार अंतरिक्ष की यात्रा पर जाएंगे. आइसैकमैन साल 2021 के सितंबर में हुई इंस्पीरेशन 4 मिशन में अंतरिक्ष में गए थे. 

Advertisement
Advertisement