स्पेन के वैलेंसिया शहर में चारों तरफ इमारतों, गलियों, सड़कों, मैदानों में हर जगह कीचड़ ही कीचड़ दिख रहा है. लैंडसैट-8 सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. इस बेमौसम बरसात की वजह से पूरा शहर परेशान हो गया. (फोटोः रॉयटर्स)
लगातार हुई मॉनसून जैसी बारिश की वजह से यहां पर फ्लैश फ्लड आया. जिससे बहुत ज्यादा कीचड़ पूरे शहर में भर गया. इस खतरनाक मौसम की वजह से स्पेन 214 लोगों की मौत हुई है. यह स्पेन की पिछले कई दशकों की सबसे खतरनाक बारिश थी. (फोटोः एएफपी)
29 और 30 अक्टूबर को स्पेन में भयानक बारिश हुई. पूरे देश के बड़े हिस्से में इतनी बारिश हुई कि कई जगहों पर फ्लैश फ्लड आया. सैकड़ों लोग मारे गए हैं. अभी खोजबीन हो रही है. और भी मौतों की आशंका है. (फोटोः एपी)
1967 के बाद स्पेन में इस तरह की बाढ़ आई है. स्पेन के मौसम विभाग के अनुसार वैलेंसिया में तो पूरे साल भर की बारिश आधे दिन में हो गई. Chiva नाम के इलाके में तो 8 घंटे के अंदर 20 इंच बारिश हुई. (फोटोः एपी)
ज्यादा बारिश की वजह से तूरिया नदी में बाढ़ आ गई. पानी खतरे के निशान से तेजी से ऊपर आया और वैलेंसिया शहर में घुस गया. शहर को पार करते हुए नदी का पानी और कीचड़ भूमध्यसागर में जाकर गिर गई. (फोटोः एपी)
वैलेंसिया में चारों तरफ भूरे रंग का पानी और कीचड़ जमा है. जिसकी सफाई के लिए 7500 सैनिकों को उतारा गया है. यह स्पेन के इतिहास का सबसे बड़ा पीसटाइम मिलिट्री ऑपरेशन है. (फोटोः एपी)
ये भयानक बारिश DANA की वजह से हुई है. जिसका स्पैनिश में पूरा नाम - Depresión Aislada en Niveles Altos है. साधारण भाषा में उच्च स्तर का डिप्रेशन समझिए. मौसम विभाग के अनुसार इसे कोल्ड ड्रॉप भी कहते हैं. (फोटोः एपी)
DANA यानी जब ऊपरी वायुमंडल में गर्म हवा रुकी हुई ठंडी हवा से टकराती है इसकी वजह से एक तेज ठंडक वाला माहौल बनता है. लंबे समय तक एक ही जगह पर ऐसी स्थिति बनने से तेज बारिश होती है. (फोटोः रॉयटर्स)
यूनिवर्सिटी ऑफ एलिकांटे में क्लाइमेटोलॉजी लेबोरेटरी के डायरेक्टर जॉर्ज ओल्सिना कहते हैं कि ये हवाएं हरिकेन की तरह तेज नहीं होती लेकिन तबाही उससे ज्यादा मचा सकती हैं. क्योंकि इसमें भयानक तीव्रता की बारिश होती है. (फोटोः रॉयटर्स)