इस जीव की खूबसूरती ही इसे गोताखोरों, वैज्ञानिकों के करीब लेकर जाती है. लोग इसे देखने के लिए सही समय और सही गहराई तक जाने का इंतजार करते हैं. इसकी चाल यानी पानी में गोताखोरी अगर देखेंगे तो यह आपको काफी लयबद्ध दिखाई देगी. इसलिए इसे स्पैनिश डांसर सी स्लग (Spanish Dancer Sea Slug) कहते हैं. वैज्ञानिक नाम तो बेहद कठिन है. बोलने में ही मुंह टेढ़ा हो जाता है. (फोटोः गेटी)
स्पैनिश डांसर सी स्लग (Spanish Dancer Sea Slug) का साइंटिफिक नाम है हेक्साब्रंचस सैंजिनियस (Hexabranchus sanguineus). यह ऐसा जीव है जिसका आकार अधिकतम 60 सेंटीमीटर तक बढ़ता है. सामान्य तौर पर 20 से 30 सेंटीमीटर होता है. लेकिन बाली (Bali) में सबसे बड़ा 90 सेंटीमीटर का स्पैनिश डांसर सी स्लग मिला था. (फोटोः गेटी)
स्पैनिश डांसर सी स्लग के शरीर का रंग ही मुख्य आकर्षण होता है. ये लाल, पीले, नारंगी रंग से भरा होता है. कई जगहों पर शरीर के हिस्से पारदर्शी होते हैं. जिनके चारों तरफ सफेद रंग की धारियां पाई जाती हैं. इसके अलावा पूरे शरीर पर लाल रंग के धब्बे होते हैं. ये बेहद नर्म होते हैं. शरीर चिपटा होता है. (फोटोः गेटी)
शरीर के निचले हिस्से में छह गिल्स होते हैं. जो तेजी से सिकुड़ते और फैलते हैं. इसके अलावा मुंह का हिस्सा आगे की तरफ होता है, जिसपर ओरल टेंटिकल्स बने होते हैं. ये महीन समुद्री जीवों को खाता है. आमतौर पर यह जीव बेहद शांत रहता है. अगर इसे छेड़ा जाए या खतरा महसूस हो तो यह बेहद तेजी से सिकुड़ते और फैलते हुए भाग जाता है. यहीं पर इसकी चाल देखते बनती है. (फोटोः गेटी)
This colorful sea slug is popularly known as the Spanish dancer 💃
— Animal Planet (@AnimalPlanet) October 15, 2021
That’s a lot easier to say than their scientific name, Hexabranchus sanguineus.
📹: @ kotravellers#VOTD #VideoOfTheDay pic.twitter.com/WNa9P82tjq
स्पैनिश डांसर सी स्लग (Spanish Dancer Sea Slug) उष्णकटिबंधीय और उप-उष्णकटिबंधीय पानी में पाया जाता है. यानी पूरी दुनिया में भूमध्य रेखा के पास मौजूद देशों के समुद्री इलाकों में. जैसे हिंद महासागर, अरब सागर, प्रशांत महासागर, अफ्रीका, लाल सागर, हवाई, दक्षिणी जापान और ऑस्ट्रेलिया तक. (फोटोः गेटी)
स्पैनिश डांसर सी स्लग (Spanish Dancer Sea Slug) आमतौर पर कोरल रीफ्स और समुद्र के अंदर पथरीले इलाकों में रहना पसंद करता है. जहां पर ढेर सारे स्पॉन्ज हों. यह समुद्र की सतह में 1 से 50 मीटर की गहराई में रहता है. ताकि इसे पर्याप्त मात्रा में खाना मिलता रहे. (फोटोः गेटी)