scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

ऑस्ट्रेलिया में साइक्लोन अल्फ्रेड का खौफ, तबाही का अलर्ट जारी

cyclone Alfred, Australia
  • 1/7

ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में रविवार को एक उष्णकटिबंधीय चक्रवात अल्फ्रेड के कारण भारी बारिश हुई. तेज हवाएं चली. इससे बिजली कट गई और लगभग 3.16 लाख लोग प्रभावित हुए. गोल्ड कोस्ट शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ, जहां 1.12 लाख से अधिक लोग बिजली के है. (सभी फोटोः एपी)

cyclone Alfred, Australia
  • 2/7

शनिवार को क्वींसलैंड तट पर पहुंचे तूफान ने लाखों लोगों को इमरजेंसी तैयारी करने पर मजबूर किया. राजधानी ब्रिसबेन तो बच गई, लेकिन आसपास के इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाएं चली. 

cyclone Alfred, Australia
  • 3/7

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स में स्थिति गंभीर है क्योंकि अचानक बाढ़ और तेज हवाएं आ रही हैं. प्रधानमंत्री अल्बनीज ने कहा कि आने वाले दिनों में भारी बारिश, तेज हवाएं और तटीय इलाकों में बड़ी लहरें आने की उम्मीद है.

Advertisement
cyclone Alfred, Australia
  • 4/7

मौसम विभाग ने कहा कि रविवार को भारी बारिश हो रही थी जिससे ब्रिसबेन और आसपास के इलाकों में अचानक बाढ़ आ सकती है. ब्रिसबेन के साथ-साथ इप्सविच, सनशाइन कोस्ट और गिम्पी के क्वींसलैंड क्षेत्रीय केंद्रों पर भी असर पड़ सकता है. 

cyclone Alfred, Australia
  • 5/7

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विज्ञानी डीन नारामोर ने कहा कि यह अब एक कमजोर निम्न दबाव है जो दक्षिण-पूर्व क्वींसलैंड में आगे बढ़ रहा है. बहुत सारी बारिश आने वाली है.

cyclone Alfred, Australia
  • 6/7

ब्रिसबेन हवाई अड्डा रविवार को फिर से खुल गया, लेकिन मौसम की स्थिति के कारण उड़ानों के समय में बदलाव हो सकता है. क्वींसलैंड के मुख्यमंत्री डेविड क्रिसाफुली ने कहा कि लगभग 1,000 स्कूलों को बंद किया गया है. जहां सुरक्षित होगा, वहां स्कूल फिर से खुलेंगे. बिजली और परिवहन की समस्याएं भी हैं.

cyclone Alfred, Australia
  • 7/7

शनिवार को उत्तरी न्यू साउथ वेल्स में एक व्यक्ति बाढ़ के पानी में डूब गया. इस बीच, लिस्मोर शहर में मदद के लिए जा रहे दो सैन्य वाहन एक दुर्घटना में शामिल हुए, जिसमें कई अधिकारी घायल हो गए.

Advertisement
Advertisement