पिछले वीकेंड पर ग्रीस में पर्यटन के लिए प्रसिद्ध रोड्स आइलैंड की हालत खराब हो गई. तूफान बोरा (Storm Bora) ने कहर बरपा दिया. कई घर, सड़कें और ब्रिज टूट गए हैं. जिससे हालात खराब हो चुके हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
गलियों और घरों में कीचड़ घुस गया है. लोग सफाई में लगे हैं. तेज बारिश की वजह से फ्लैश फ्लड आया. फिर लंबे समय तक बाढ़ की हालत रही. इससे पूरे द्वीप की हालत बिगड़ गई. (फोटोः रॉयटर्स)
फलीराकी रिजॉर्ट के आसपास के लोग तो मुख्य द्वीप से कट गए हैं. क्योंकि उनकी मुख्य सड़क ही टूट गई है. ब्रिज टूट गया है. तटों के किनारे कई दुकानों और घरों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. (फोटोः रॉयटर्स)
सैरी गांव का ब्रिज भी टूट गया है. यहां के लोग भी मुख्य सड़क से कट गए हैं. 31 वर्षीय स्थानीय फ्लोरा द्रानपानोउ ने कहा कि ब्रिज दो हिस्से में बंट गया है. मुख्य सड़क तक जाने के लिए कोई और रास्ता ही नहीं है. (फोटोः रॉयटर्स)
एथेंस से 35 फायरफाइटर्स रोड्स आइलैंड पर भेजे गए हैं. इसके अलावा फायर ब्रिगेड की एरियल यूनिट भी तैनात की गई है. ग्रीस के पिरायस इलाके से भी 40 फाइटर फाइटर्स और 10 गाड़ियां मदद के लिए पहुंची हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
उत्तरी एजियन में मौजूद लिमनोस आइलैंड में एक 57 वर्षीय व्यक्ति उस समय लहरों की चपेट में आ गया, जब वह अपनी कार से निकलने का प्रयास कर रहा था. लेकिन तेज गति से सड़क पर आई समुद्री लहर ने उसे लील लिया. (फोटोः रॉयटर्स)
रोड्स और लिमनोस आइलैंड्स पर इमरजेंसी घोषित की गई है. भूमध्यसागर में स्थित यह देश पिछले कुछ समय से जंगली आग और बाढ़ से जूझ रहे हैं. ग्रीस इस समय जलवायु परिवर्तन का हॉटस्पॉट बना हुआ है. (फोटोः रॉयटर्स)
2023 में 20 हजार से ज्यादा टूरिस्ट और स्थानीय लगों को जंगल की आग की वजह से भागना पड़ा था. घर खाली करने पड़े थे. क्योंकि आग ने तटों तक सिर्फ धुआं ही धुआं कर रखा था. (फोटोः रॉयटर्स)
इस तूफान की वजह से ग्रीस में भी ट्रेन सर्विस बाधित की थी. देश के मध्य और उत्तरी इलाके में काफी बारिश हुई थी. जिससे हालात बिगड़े थे. (फोटोः रॉयटर्स)